ETV Bharat / sitara

टेनेट फिल्म शूटिंग के दौरान व्यक्ति ने की आत्महत्या की कोशिश - टेनेट

क्रिस्टोफर नोलन का क्रू मुंबई के गेटवे पर फिल्म 'टेनेट' की शूटिंग कर रहा था. इसी दौरान उन्होंने एक आदमी की जान बचाई.

tenet
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 4:45 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 2:04 AM IST

मुंबईः रॉबर्ट पैटिंसन स्टारर अपकमिंग फिल्म 'टेनेट' के कुछ सीन्स की शूटिंग मुंबई में चल रही है. क्रिस्टोफर नोलन के क्रू ने शूट के दौरान एक आदमी को बचाया जो ताज होटल के सामने समुद्र में कूद कर जान देने की कोशिश कर रहा था.


सोमवार को, क्रू ने टेनेट के कुछ शॉट्स कोलाबा कॉजवे मार्केट में शूट किए. मार्केट में शूट खत्म करने के बाद, क्रू रॉयल बॉम्बे याच क्लब गए. क्रू ने अपना शूट दोपहर तक खत्म किया जिसके बाद टीम शाम के शूट की तैयारी कर रही थी. तभी उन्होंने व्यक्ति को ताज होटल के सामने पानी में कूदते देखा.

लाइफगार्ड उसी समय व्यक्ति को बचाने पानी में कूदा, लेकिन व्यक्ति उसके हाथ नहीं आया. जिसके बाद क्रू ने रस्सी के सहारे व्यक्ति को बचाने में लाइफगार्ड की मदद की.

पढ़ें- क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म में नज़र आएंगी डिंपल कपाड़िया

घटना के समय मौजूद लोगों ने एक एंटरटनेमेंट वेबसाइट को बताया, 'लाइफगार्ड व्यक्ति पर काबू पाने में असमर्थ हो रहा था लेकिन फिल्म(टेनेट) के सेट डिजाइन का शुक्रिया कि उन्होंने रस्सी का इस्तेमाल करके आदमी को बचा लिया. पुलिस ने फटाफट उसे उठाया और ट्रक में रखा. क्रू के एक मेम्बर ने यह भी सुनिश्चित किया कि वह ठीक है.'

हॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक क्रिस्टोफर नोलन की अपकमिंग फिल्म टेनेट में बॉलीवुड वेटरन एक्टर डिंपल कपाड़िया भी काम कर रहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रू मुंबई में 10 दिनों के शूट पर हैं.

मुंबईः रॉबर्ट पैटिंसन स्टारर अपकमिंग फिल्म 'टेनेट' के कुछ सीन्स की शूटिंग मुंबई में चल रही है. क्रिस्टोफर नोलन के क्रू ने शूट के दौरान एक आदमी को बचाया जो ताज होटल के सामने समुद्र में कूद कर जान देने की कोशिश कर रहा था.


सोमवार को, क्रू ने टेनेट के कुछ शॉट्स कोलाबा कॉजवे मार्केट में शूट किए. मार्केट में शूट खत्म करने के बाद, क्रू रॉयल बॉम्बे याच क्लब गए. क्रू ने अपना शूट दोपहर तक खत्म किया जिसके बाद टीम शाम के शूट की तैयारी कर रही थी. तभी उन्होंने व्यक्ति को ताज होटल के सामने पानी में कूदते देखा.

लाइफगार्ड उसी समय व्यक्ति को बचाने पानी में कूदा, लेकिन व्यक्ति उसके हाथ नहीं आया. जिसके बाद क्रू ने रस्सी के सहारे व्यक्ति को बचाने में लाइफगार्ड की मदद की.

पढ़ें- क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म में नज़र आएंगी डिंपल कपाड़िया

घटना के समय मौजूद लोगों ने एक एंटरटनेमेंट वेबसाइट को बताया, 'लाइफगार्ड व्यक्ति पर काबू पाने में असमर्थ हो रहा था लेकिन फिल्म(टेनेट) के सेट डिजाइन का शुक्रिया कि उन्होंने रस्सी का इस्तेमाल करके आदमी को बचा लिया. पुलिस ने फटाफट उसे उठाया और ट्रक में रखा. क्रू के एक मेम्बर ने यह भी सुनिश्चित किया कि वह ठीक है.'

हॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक क्रिस्टोफर नोलन की अपकमिंग फिल्म टेनेट में बॉलीवुड वेटरन एक्टर डिंपल कपाड़िया भी काम कर रहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रू मुंबई में 10 दिनों के शूट पर हैं.

Intro:Body:

टेनेट फिल्म शूटिंग के दौरान व्यक्ति ने की आत्महत्या की कोशिश

मुंबईः रॉबर्ट पैटिंसन स्टारर अपकमिंग फिल्म 'टेनेट' के कुछ सीन्स की शूटिंग मुंबई में चल रही है. क्रिस्टोफर नोलन के क्रू ने शूट के दौरान एक आदमी को बचाया जो ताज होटल के सामने समुद्र में कूद कर जान देने की कोशिश कर रहा था.

सोमवार को, क्रू ने टेनेट के कुछ शॉट्स कोलाबा कॉजवे मार्केट में शूट किए. मार्केट में शूट खत्म करने के बाद, क्रू रॉयल बॉम्बे याच क्लब गए. क्रू ने अपना शूट दोपहर तक खत्म किया जिसके बाद टीम शाम के शूट की तैयारी कर रही थी. तभी उन्होंने व्यक्ति को ताज होटल के सामने पानी में कूदते देखा.

लाइफगार्ड उसी समय व्यक्ति को बचाने पानी में कूदा, लेकिन व्यक्ति उसके हाथ नहीं आया. जिसके बाद क्रू ने रस्सी के सहारे व्यक्ति को बचाने में लाइफगार्ड की मदद की.

घटना के समय मौजूद लोगों ने एक एंटरटनेमेंट वेबसाइट को बताया, 'लाइफगार्ड व्यक्ति पर काबू पाने में असमर्थ हो रहा था लेकिन फिल्म(टेनेट) के सेट डिजाइन का शुक्रिया कि उन्होंने रस्सी का इस्तेमाल करके आदमी को बचा लिया. पुलिस ने फटाफट उसे उठाया और ट्रक में रखा. क्रू के एक मेम्बर ने यह भी सुनिश्चित किया कि वह ठीक है.'

हॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक क्रिस्टोफर नोलन की अपकमिंग फिल्म टेनेट में बॉलीवुड वेटरन एक्टर डिंपल कपाड़िया भी काम कर रहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रू मुंबई में 10 दिनों के शूट पर हैं.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 2:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.