वॉशिंगटनः सिंगर टेलर स्विफ्ट कोरोना वायरस महामारी के बीच फैंस की मदद करने में जुटी हुई हैं.
एक मैग्जीन के मुताबिक, बुधवार को, 30 वर्षीय अभिनेत्री उन फैंस की मदद की जिन्होंने सार्वजनिक रुप से वैश्विक संकट की वजह आर्थिक परेशानियों के बारे में बताया है.
टेलर को ये फैंस ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मिले और गायिका ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया. हजारों डॉलर्स के दान के साथ टेलर ने उत्साह बढ़े शब्द भी कहे और लोगों को अच्छी सेहत की दुआएं दी.
समन्था जेकबसन (Samantha Jackobson) उन्हीं फैंस में से एक है, जिन्हें सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी साझा करने के बाद 3000 डॉलर का दान मिला है. उन्होंने लिखा था, 'नौकरी नहीं, कमाई नहीं, अपने बिल्स अदा करने का कोई रास्ता नहीं.' कोरोना वायरस की वजह से इनका काम बंद हो गया था.
इन्होंने पॉपस्टार से मिले 3000 डॉलर का भी ज्रिक किया, 'मैं हैरान थी, मुझसे कुछ बोला नहीं जा रहा था. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि जिनसे मैं प्रेरणा लेती हूं, जिनके लिए इतना प्यार और सम्मान है उन्होंने इतनी दरियादिली से मेरी सहायता की.'
-
SHE CALLED ME BUDDY THE FIRST TIME WE MET TOO I AM HAVING AN ABSOLUTE BREAK DOWN pic.twitter.com/pyVKWHruEk
— samantha (@manthapaige13) March 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">SHE CALLED ME BUDDY THE FIRST TIME WE MET TOO I AM HAVING AN ABSOLUTE BREAK DOWN pic.twitter.com/pyVKWHruEk
— samantha (@manthapaige13) March 25, 2020SHE CALLED ME BUDDY THE FIRST TIME WE MET TOO I AM HAVING AN ABSOLUTE BREAK DOWN pic.twitter.com/pyVKWHruEk
— samantha (@manthapaige13) March 25, 2020
पढ़ें- कोविड-19 से बचाव : एंजेलिना जोली और काइली जेनर ने दिया 1 मिलियन डॉलर का दान
समन्था ही सिर्फ इकलौती फैन नहीं थीं इनके अलावा इंडिया नाम की ट्विटर यूजर ने जिन्होंने बताया था, 'नई नौकरी वायरस की वजह से करीब पिछले 6 महीनों से बंद है.' उन्होंने ने भी पॉपस्टार से 3000 डॉलर मिलने के बारे में बताया.
टेलर से पहले शॉन मेंडेस, काइली जेनर, एंजेलिना जोली, रिहाना, अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर, रयान रेनॉल्ड्स और ब्लैक लिवली ने भी कोविड-19 से लड़ने के लिए अहम आर्थिक योगदान दिए हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)