ETV Bharat / sitara

अस्सी के दशक के दौर ने मुझे प्रभावित किया : पेड्रो पास्कल - वंडर वुमन 1984

हॉलीवुड अभिनेता प्रेडो पास्कल जल्द ही फिल्म 'वंडर वुमन 1984' में दिखाई देंगे जिसमें गैल गैडोट भी हैं. उनका कहना है कि उनके 1980 के दशक ने खूब प्रभावित किया है.

Pedro Pascal says era of the eighties has influenced him
अस्सी के दशक के दौर ने मुझे प्रभावित किया : पेड्रो पास्कल
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 2:26 PM IST

लॉस एंजेलिस : अभिनेता पेड्रो पास्कल का कहना है कि वह 1980 के दशक के समय से खासे प्रभावित हैं और यह कुछ ऐसा है जो उनके साथ बना हुआ है.

अभिनेता ने कहा कि इस दौर ने उनकी आगामी फिल्म 'वंडर वुमन 1984' की दुनिया में एक अलग तरह का आकर्षण जोड़ दिया है. पास्कल ने कहा, "वह युग जिसने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, वह अस्सी का दशक है. चाहे वह अच्छा हो या बुरा."

उन्होंने कहा, "एक शानदार फिल्म निर्माता के साथ उस समय में जाना, जिसे वह समझता है, बहुत ही रोमांचक रहा. ऐसे में कौन होगा जो वंडर वुमन जैसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहेगा. वह एक ऐसा किरदार जिसकी जरूरत के बारे में हमने सोचा भी नहीं था. उसे डायरेक्टर पैटी जेनकिंस और (अभिनेत्री) गैल गैडोट उसे सबसे मनोरंजक तरीके से बताने के लिए सामने आए."

'वंडर वुमन 1984' में पास्कल, मैक्सवेल लॉर्ड के किरदार में हैं, जो 1980 के दशक में बनाई गई मूल कॉमिक बुक में हैं.

गैडोट ने डायना प्रिंस की भूमिका और उनके सुपरहीरो को 2017 की डीसी कॉमिक हिट के सीक्वल वंडर वुमन में दोहराया है. बहुप्रतीक्षित 'वंडर वुमन 1984' सीरीज एक नई लड़ाई, नए कवच, खलनायक का एक नया सेट, नए तरीके का एक्शन लेकर आएगी.

पढ़ें : रोजाना पांच मील पैदल चलते हैं साइमन कोवेल

फिल्म में क्रिस पाइन, क्रिस्टन वाइग, रॉबिन राइट और कोनी नीलसन भी हैं. वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की यह फिल्म भारत में 24 दिसंबर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस : अभिनेता पेड्रो पास्कल का कहना है कि वह 1980 के दशक के समय से खासे प्रभावित हैं और यह कुछ ऐसा है जो उनके साथ बना हुआ है.

अभिनेता ने कहा कि इस दौर ने उनकी आगामी फिल्म 'वंडर वुमन 1984' की दुनिया में एक अलग तरह का आकर्षण जोड़ दिया है. पास्कल ने कहा, "वह युग जिसने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, वह अस्सी का दशक है. चाहे वह अच्छा हो या बुरा."

उन्होंने कहा, "एक शानदार फिल्म निर्माता के साथ उस समय में जाना, जिसे वह समझता है, बहुत ही रोमांचक रहा. ऐसे में कौन होगा जो वंडर वुमन जैसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहेगा. वह एक ऐसा किरदार जिसकी जरूरत के बारे में हमने सोचा भी नहीं था. उसे डायरेक्टर पैटी जेनकिंस और (अभिनेत्री) गैल गैडोट उसे सबसे मनोरंजक तरीके से बताने के लिए सामने आए."

'वंडर वुमन 1984' में पास्कल, मैक्सवेल लॉर्ड के किरदार में हैं, जो 1980 के दशक में बनाई गई मूल कॉमिक बुक में हैं.

गैडोट ने डायना प्रिंस की भूमिका और उनके सुपरहीरो को 2017 की डीसी कॉमिक हिट के सीक्वल वंडर वुमन में दोहराया है. बहुप्रतीक्षित 'वंडर वुमन 1984' सीरीज एक नई लड़ाई, नए कवच, खलनायक का एक नया सेट, नए तरीके का एक्शन लेकर आएगी.

पढ़ें : रोजाना पांच मील पैदल चलते हैं साइमन कोवेल

फिल्म में क्रिस पाइन, क्रिस्टन वाइग, रॉबिन राइट और कोनी नीलसन भी हैं. वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की यह फिल्म भारत में 24 दिसंबर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.