ETV Bharat / sitara

'वन वर्ल्ड : टुगेदर एट होम' वर्चुअल कंसर्ट में स्टीवी वंडर ने बिल विदर्स को दी श्रद्धांजलि - स्टीवी वंडर श्रद्धांजलि बिल विदर्स

69 साल के वंडर ने विदर्स के दो प्रतिष्ठित गाने, 'लीन ऑन मी' और 'लव इन नीड ऑफ लव टुडे' गाए. रिपोर्ट के अनुसार 30 मार्च को 81 साल की उम्र में दिल की बीमारी से विदर्स की मौत हो गई.

Stevie Wonder pays tribute to Bill Withers
Stevie Wonder pays tribute to Bill Withers
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 9:00 PM IST

लॉस एंजेलिस: दिग्गज संगीतकार स्टीवी वंडर ने दिवंगत संगीत आइकन बिल विदर्स को 'वन वर्ल्ड : टुगेदर एट होम' वर्चुअल कंसर्ट में अपने प्रदर्शन के दौरान उनके गायन के लिए प्रस्तुतिकरण देकर श्रद्धांजलि दी.

69 साल के वंडर ने विदर्स के दो प्रतिष्ठित गाने, 'लीन ऑन मी' और 'लव इन नीड ऑफ लव टुडे' गाए. रिपोर्ट के अनुसार 30 मार्च को 81 साल की उम्र में दिल की बीमारी से विदर्स की मौत हो गई.

ये गाने प्रदर्शित करने से पहले वंडर ने कहा, "कठिनाइयों के दौरान, हमें मदद के लिए एक-दूसरे पर झुकना पड़ता है. मेरे दोस्त, दिवंगत बिल विथर्स, के पास इसके लिए एकदम सही गीत है, और मैं चाहता हूं कि हम उसे आज रात याद रखें."

'लीन ऑन मी' से शुरुआत कर वंडर ने 'लव इन नीड ऑफ लव टुडे' भी गाया.

वर्चुअल कॉन्सर्ट की मेजबानी टॉक शो के सितारों जिमी किमेल, जिमी फॉलन और स्टीफन कोलबर्ट के द्वारा की गई. सिंगर लेडी गागा ने विश्व स्वास्थ्य संगठन और दुनिया भर के नागरिकों के लिए धन जुटाने में मदद करने के लिए इस कार्यक्रम के आयोजन में मदद की.

इस कार्यक्रम में परफॉर्म करने वालों में और इसका हिस्सा बनने वालों में कई हाई-प्रोफाइल नाम शामिल थे. जिनमें रोलिंग स्टोन्स, शाहरुख खान, पॉल मेकार्टनी, टेलर स्विफ्ट, बिली इलिश, ओपरा विनफ्रे, जेनिफर लोपेज, एल्टन जॉन और एलिसिया कीज भी हैं.

इनपुट-आईएएनएस

लॉस एंजेलिस: दिग्गज संगीतकार स्टीवी वंडर ने दिवंगत संगीत आइकन बिल विदर्स को 'वन वर्ल्ड : टुगेदर एट होम' वर्चुअल कंसर्ट में अपने प्रदर्शन के दौरान उनके गायन के लिए प्रस्तुतिकरण देकर श्रद्धांजलि दी.

69 साल के वंडर ने विदर्स के दो प्रतिष्ठित गाने, 'लीन ऑन मी' और 'लव इन नीड ऑफ लव टुडे' गाए. रिपोर्ट के अनुसार 30 मार्च को 81 साल की उम्र में दिल की बीमारी से विदर्स की मौत हो गई.

ये गाने प्रदर्शित करने से पहले वंडर ने कहा, "कठिनाइयों के दौरान, हमें मदद के लिए एक-दूसरे पर झुकना पड़ता है. मेरे दोस्त, दिवंगत बिल विथर्स, के पास इसके लिए एकदम सही गीत है, और मैं चाहता हूं कि हम उसे आज रात याद रखें."

'लीन ऑन मी' से शुरुआत कर वंडर ने 'लव इन नीड ऑफ लव टुडे' भी गाया.

वर्चुअल कॉन्सर्ट की मेजबानी टॉक शो के सितारों जिमी किमेल, जिमी फॉलन और स्टीफन कोलबर्ट के द्वारा की गई. सिंगर लेडी गागा ने विश्व स्वास्थ्य संगठन और दुनिया भर के नागरिकों के लिए धन जुटाने में मदद करने के लिए इस कार्यक्रम के आयोजन में मदद की.

इस कार्यक्रम में परफॉर्म करने वालों में और इसका हिस्सा बनने वालों में कई हाई-प्रोफाइल नाम शामिल थे. जिनमें रोलिंग स्टोन्स, शाहरुख खान, पॉल मेकार्टनी, टेलर स्विफ्ट, बिली इलिश, ओपरा विनफ्रे, जेनिफर लोपेज, एल्टन जॉन और एलिसिया कीज भी हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.