ETV Bharat / sitara

जॉनी डेप ने उठाया लॉकडाउन का फायदा, 14 साल से अधूरी पेंटिंग को किया पूरा - Johnny depp completed painting after 14 years amid lockdown

अभिनेता जॉनी डेप ने लॉकडाउन के बीच अपनी एक अधूरी पेंटिंग को पूरा किया. जिसे बनाना उन्होंने 2006 में शुरू किया था. लेकिन समय की कमी के वजह से यह अधूरी पड़ी थी. आखिरकार 14 साल बाद यह पेंटिंग पूरी हुई.

Johnny depp completed painting after 14 years amid lockdown
लॉकडाउन में जॉनी डेप ने 14 साल बाद पूरी की यह पेंटिंग
author img

By

Published : May 26, 2020, 7:09 PM IST

लॉस एंजेलिस : अमेरिकी अभिनेता जॉनी डेप ने आखिरकार अपनी वाइन बोतल वाली पेंटिंग पूरी कर ली है, जिसे पेंट करना उन्होंने 14 साल पहले शुरू किया था.

डेप ने इंस्टाग्राम पर अपनी पेंटिंग की तस्वीर साझा की, जिसे बनाना उन्होंने 2006 में शुरू किया था.

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "यह अजीब है, जिस चीज के लिए हमने पूरी तरह से लगातार महीनों फोकस किया, फिर अचानक सबकुछ बदल जाता है और उस पर ध्यान हटाकर हम नई चीजों में लग जाते हैं और लंबे अरसे तक यह जुनून, दिलचस्पी दरकिनार हो जाती है."

अभिनेता ने बताया कि अचानक से लॉकडाउन के बीच उनकी नजर अधूरी पेंटिंग पर पड़ी और वह इसे पूरा करना चाहते थे.

उन्होंने कहा, "मुझे यह पेंटिंग मिली, जिसे मैंने 2006 में बनाना शुरू किया था और पिछले 14 सालों से मैंने इसे नहीं छुआ था, हालांकि इस अधूरी पेंटिंग का ख्याल हमेशा मेरे मन में आता रहता था."

इनपुट-आईएएनएस

लॉस एंजेलिस : अमेरिकी अभिनेता जॉनी डेप ने आखिरकार अपनी वाइन बोतल वाली पेंटिंग पूरी कर ली है, जिसे पेंट करना उन्होंने 14 साल पहले शुरू किया था.

डेप ने इंस्टाग्राम पर अपनी पेंटिंग की तस्वीर साझा की, जिसे बनाना उन्होंने 2006 में शुरू किया था.

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "यह अजीब है, जिस चीज के लिए हमने पूरी तरह से लगातार महीनों फोकस किया, फिर अचानक सबकुछ बदल जाता है और उस पर ध्यान हटाकर हम नई चीजों में लग जाते हैं और लंबे अरसे तक यह जुनून, दिलचस्पी दरकिनार हो जाती है."

अभिनेता ने बताया कि अचानक से लॉकडाउन के बीच उनकी नजर अधूरी पेंटिंग पर पड़ी और वह इसे पूरा करना चाहते थे.

उन्होंने कहा, "मुझे यह पेंटिंग मिली, जिसे मैंने 2006 में बनाना शुरू किया था और पिछले 14 सालों से मैंने इसे नहीं छुआ था, हालांकि इस अधूरी पेंटिंग का ख्याल हमेशा मेरे मन में आता रहता था."

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.