ETV Bharat / sitara

हार्वे वेंस्टीन पर 4 अन्य महिलाओं ने लगाए रेप के आरोप

रेप और यौन उत्पीड़न के मामले में पहले ही 23 साल की सजा काट रहे हॉलीवुड निर्माता हार्वे वेंस्टीन पर चार अन्य महिलाओं ने रेप के इल्जाम लगाए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से एक महिला घटना के वक्त सिर्फ 17 साल की थीं.

harvey weinstein, ETVbharat
हार्वे वेंस्टीन पर 4 अन्य महिलाओं ने लगाए रेप के आरोप
author img

By

Published : May 29, 2020, 6:20 PM IST

वॉशिंगटनः हॉलीवुड के मशहूर निर्माता हार्वे वेंस्टीन जो पहले ही रेप और सेक्स क्राइम के मामलों में 23 साल की सजा काट रहे हैं, उन पर गुरूवार को 4 अन्य रेप के चार्जेस लगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिन चार महिलाओं द्वारा रेप के इल्जाम लगाए हैं, उनमें से एक उस घटना के समय महज 17 साल की थीं.

आरोपों के अनुसार, ये सेक्सुअल हैरेसमेंट 1984 से 2013 के बीच हुए हैं. मीडिया में पेश किए गए केस के मुताबिक, महिला जो 1994 में अनुमानित 17 साल की थीं, उन्होंने फिल्म निर्माता पर खुद को 'झूठी कैद में रखने, खुद का यौन उत्पीड़न, यौन भंग और रेप करने का इल्जाम' लगाया.

इन चारों घटनाओं में से सबसे हालिया 2013 में हुई है. इल्जाम के मुताबिक, हंगरी की एक महिला ने कहा कि वह वेंस्टीन से वेनिस फिल्म फेस्टिवल में मिली थी.

महिला ने आरोप लगाया कि जब वह निर्माता से एक ऑडिशन के लिए उनसे ऑफिस में मुलाकात के बाद होटल में मिली तो वेंस्टीन ने उनसे सेक्सुअल एक्ट में शामिल होने के लिए जबरदस्ती की.

पढ़ें- हार्वे वेंस्टीन पर लगा यौन उत्पीड़न का नया इल्जाम

पहले ही करीब 100 महिलाओं ने वेंस्टीन पर रेप और सेक्सुअल असाल्ट के इल्जाम लगाए हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

वॉशिंगटनः हॉलीवुड के मशहूर निर्माता हार्वे वेंस्टीन जो पहले ही रेप और सेक्स क्राइम के मामलों में 23 साल की सजा काट रहे हैं, उन पर गुरूवार को 4 अन्य रेप के चार्जेस लगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिन चार महिलाओं द्वारा रेप के इल्जाम लगाए हैं, उनमें से एक उस घटना के समय महज 17 साल की थीं.

आरोपों के अनुसार, ये सेक्सुअल हैरेसमेंट 1984 से 2013 के बीच हुए हैं. मीडिया में पेश किए गए केस के मुताबिक, महिला जो 1994 में अनुमानित 17 साल की थीं, उन्होंने फिल्म निर्माता पर खुद को 'झूठी कैद में रखने, खुद का यौन उत्पीड़न, यौन भंग और रेप करने का इल्जाम' लगाया.

इन चारों घटनाओं में से सबसे हालिया 2013 में हुई है. इल्जाम के मुताबिक, हंगरी की एक महिला ने कहा कि वह वेंस्टीन से वेनिस फिल्म फेस्टिवल में मिली थी.

महिला ने आरोप लगाया कि जब वह निर्माता से एक ऑडिशन के लिए उनसे ऑफिस में मुलाकात के बाद होटल में मिली तो वेंस्टीन ने उनसे सेक्सुअल एक्ट में शामिल होने के लिए जबरदस्ती की.

पढ़ें- हार्वे वेंस्टीन पर लगा यौन उत्पीड़न का नया इल्जाम

पहले ही करीब 100 महिलाओं ने वेंस्टीन पर रेप और सेक्सुअल असाल्ट के इल्जाम लगाए हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.