वॉशिंगटनः हॉलीवुड के मशहूर निर्माता हार्वे वेंस्टीन जो पहले ही रेप और सेक्स क्राइम के मामलों में 23 साल की सजा काट रहे हैं, उन पर गुरूवार को 4 अन्य रेप के चार्जेस लगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिन चार महिलाओं द्वारा रेप के इल्जाम लगाए हैं, उनमें से एक उस घटना के समय महज 17 साल की थीं.
आरोपों के अनुसार, ये सेक्सुअल हैरेसमेंट 1984 से 2013 के बीच हुए हैं. मीडिया में पेश किए गए केस के मुताबिक, महिला जो 1994 में अनुमानित 17 साल की थीं, उन्होंने फिल्म निर्माता पर खुद को 'झूठी कैद में रखने, खुद का यौन उत्पीड़न, यौन भंग और रेप करने का इल्जाम' लगाया.
इन चारों घटनाओं में से सबसे हालिया 2013 में हुई है. इल्जाम के मुताबिक, हंगरी की एक महिला ने कहा कि वह वेंस्टीन से वेनिस फिल्म फेस्टिवल में मिली थी.
महिला ने आरोप लगाया कि जब वह निर्माता से एक ऑडिशन के लिए उनसे ऑफिस में मुलाकात के बाद होटल में मिली तो वेंस्टीन ने उनसे सेक्सुअल एक्ट में शामिल होने के लिए जबरदस्ती की.
पढ़ें- हार्वे वेंस्टीन पर लगा यौन उत्पीड़न का नया इल्जाम
पहले ही करीब 100 महिलाओं ने वेंस्टीन पर रेप और सेक्सुअल असाल्ट के इल्जाम लगाए हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)