ETV Bharat / sitara

एड शीरन ले रहे हैं म्यूजिक से एक और ब्रेक - एड शीरन अनाउंस ब्रेक

'शेप ऑफ यू' सिंगर एड शीरन लेने जा रहे हैं म्यूजिक से एक और ब्रेक. सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर सेकेंड ब्रेक की अनाउंसमेंट की है.

Ed Sheeran to take another break from music
Ed Sheeran to take another break from music
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 10:38 AM IST

Updated : Dec 25, 2019, 1:23 PM IST

लंडनः ग्रैमी-विनिंग सिंगर एड शीरन ने हाल ही में अनाउंस किया है कि वह म्यूजिक से एक बार फिर ब्रेक लेने जा रहे हैं क्योंकि वह 2017 से लगातार काम कर रहे थे.

28 वर्षीय पॉपुलर सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए जानकारी शेयर की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह उनका दूसरा ब्रेक है, इससे पहले उन्होंने 2016 में करीब-करीब साल भर न तो कहीं परफॉर्म किया और अपने सोशल मीडिया पर भी खामोश रहे.

सिंगर ने लिखा, 'सबको हैलो. एक और ब्रेक लेने जा रहा हूं. 'द डिवाइड एरा एंड टूर' ने मेरी जिंदगी को कई तरीकों से बदल दिया है, लेकिन अब सब खत्म और वक्त है बाहर निकलने का और थोड़ी और दुनिया देखने का.'

Ed Sheeran to take another break from music
Ed Sheeran to take another break from music

शीरन ने कहा कि वह ट्रेवल करना चाहते हैं ताकि वह अपने लिरिक्स में लिखने के लिए कुछ और चीजें ढूंढ सकें.

पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर बताया, 'मैं ठीक हो रहा हूं'

सिंगर ने आगे बताया, 'मैं 2017 से एक पल के लिए भी नहीं रूका हूं तो अब मैं ट्रेवल, लिखने और पढ़ने के लिए एक ब्रेक लेने जा रहा हूं. जब तक वापसी का समय नहीं होगा मैं सभी सोशल मीडिया से दूर रहूंगा. मेरे परिवार और दोस्तों के लिए, जब मैं आपसे मिलता हूं तो बहुत खुशी होती है- और मेरे फैंस, हमेशा ही सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया.'

सिंगर ने आगे लिखा, 'मैं वादा करता हूं कि जब सही समय होगा मैं नए म्यूजिक के साथ वापस आऊंगा और दरअसल, मुझे लिखने के लिए थोड़ा और जीने की जरूरत है.'

अपने मैसेज को खत्म करते हुए शीरन ने लिखा, 'बहुत सारा प्यार एक्स.'

सिंगर ने अपना 'डिवाइड टूर' मार्च 2017 में शुरू किया और उनकी आखिरी परफॉरमेंस इस साल अगस्त में थी.

इनपुट्स- आईएएनएस

लंडनः ग्रैमी-विनिंग सिंगर एड शीरन ने हाल ही में अनाउंस किया है कि वह म्यूजिक से एक बार फिर ब्रेक लेने जा रहे हैं क्योंकि वह 2017 से लगातार काम कर रहे थे.

28 वर्षीय पॉपुलर सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए जानकारी शेयर की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह उनका दूसरा ब्रेक है, इससे पहले उन्होंने 2016 में करीब-करीब साल भर न तो कहीं परफॉर्म किया और अपने सोशल मीडिया पर भी खामोश रहे.

सिंगर ने लिखा, 'सबको हैलो. एक और ब्रेक लेने जा रहा हूं. 'द डिवाइड एरा एंड टूर' ने मेरी जिंदगी को कई तरीकों से बदल दिया है, लेकिन अब सब खत्म और वक्त है बाहर निकलने का और थोड़ी और दुनिया देखने का.'

Ed Sheeran to take another break from music
Ed Sheeran to take another break from music

शीरन ने कहा कि वह ट्रेवल करना चाहते हैं ताकि वह अपने लिरिक्स में लिखने के लिए कुछ और चीजें ढूंढ सकें.

पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर बताया, 'मैं ठीक हो रहा हूं'

सिंगर ने आगे बताया, 'मैं 2017 से एक पल के लिए भी नहीं रूका हूं तो अब मैं ट्रेवल, लिखने और पढ़ने के लिए एक ब्रेक लेने जा रहा हूं. जब तक वापसी का समय नहीं होगा मैं सभी सोशल मीडिया से दूर रहूंगा. मेरे परिवार और दोस्तों के लिए, जब मैं आपसे मिलता हूं तो बहुत खुशी होती है- और मेरे फैंस, हमेशा ही सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया.'

सिंगर ने आगे लिखा, 'मैं वादा करता हूं कि जब सही समय होगा मैं नए म्यूजिक के साथ वापस आऊंगा और दरअसल, मुझे लिखने के लिए थोड़ा और जीने की जरूरत है.'

अपने मैसेज को खत्म करते हुए शीरन ने लिखा, 'बहुत सारा प्यार एक्स.'

सिंगर ने अपना 'डिवाइड टूर' मार्च 2017 में शुरू किया और उनकी आखिरी परफॉरमेंस इस साल अगस्त में थी.

इनपुट्स- आईएएनएस

Intro:Body:

एड शीरन ले रहे हैं म्यूजिक से एक और ब्रेक

लंडनः ग्रैमी-विनिंग सिंगर एड शीरन ने हाल ही में अनाउंस किया है कि वह म्यूजिक से एक बार फिर ब्रेक लेने जा रहे हैं क्योंकि वह 2017 से लगातार काम कर रहे थे.

28 वर्षीय पॉपुलर सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए जानकारी शेयर की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह उनका दूसरा ब्रेक है, इससे पहले उन्होंने 2016 में करीब-करीब साल भर न तो कहीं परफॉर्म किया और अपने सोशल मीडिया पर भी खामोश रहे.

सिंगर ने लिखा, 'सबको हैलो. एक और ब्रेक लेने जा रहा हूं. 'द डिवाइड एरा एंड टूर' ने मेरी जिंदगी को कई तरीकों से बदल दिया है, लेकिन अब सब खत्म और वक्त है बाहर निकलने का और थोड़ी और दुनिया देखने का.'

शीरन ने कहा कि वह ट्रेवल करना चाहते हैं ताकि वह अपने लिरिक्स में लिखने के लिए कुछ और चीजें ढूंढ सकें.

सिंगर ने आगे बताया, 'मैं 2017 से एक पल के लिए भी नहीं रूका हूं तो अब मैं ट्रेवल, लिखने और पढ़ने के लिए एक ब्रेक लेने जा रहा हूं. जब तक वापसी का समय नहीं होगा मैं सभी सोशल मीडिया से दूर रहूंगा. मेरे परिवार और दोस्तों के लिए, जब मैं आपसे मिलता हूं तो बहुत खुशी होती है- और मेरे फैंस, हमेशा ही सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया.'

सिंगर ने आगे लिखा, 'मैं वादा करता हूं कि जब सही समय होगा मैं नए म्यूजिक के साथ वापस आऊंगा और दरअसल, मुझे लिखने के लिए थोड़ा और जीने की जरूरत है.'

अपने मैसेज को खत्म करते हुए शीरन ने लिखा, 'बहुत सारा प्यार एक्स.'

सिंगर ने अपना 'डिवाइड टूर' मार्च 2017 में शुरू किया और उनकी आखिरी परफॉरमेंस इस साल अगस्त में थी.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Dec 25, 2019, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.