ETV Bharat / sitara

कोरोना का असर : ऑस्कर के बाद बाफ्टा हुआ स्थगित, दो महीने लेट होगी सेरेमनी - बाफ्टा अवॉर्ड्स 2021

कोरोना वायरस महामारी का असर अगले साल होने वाले इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड्स पर अभी से पड़ने लगा है. पहले ऑस्कर और अब बाफ्टा के आयोजन की तारीख 2 महीने आगे बढ़ा दी गई है. अगले साल 14 फरवरी को आयोजित होने वाला बाफ्टा 2021 अब 11 अप्रैल को आयोजित होगा.

bafta 2021 postpone, ETVbharat
ऑस्कर के बाद बाफ्टा हुआ स्थगित
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 8:00 PM IST

वॉशिंगटनः हाल ही में अकेडमी अवॉर्ड्स ने अगले साल होने वाले ऑस्कर को 2 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है अब उसके बाद एक और इंटरनेशनल सम्मानित अवॉर्ड बाफ्टा (ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स) ने भी अनाउंस किया है कि अगले साल का समारोह स्थगित किया जा रहा है.

हालिया जानकारी के मुताबिक, 14 फरवरी, 2021 में होने वाला बाफ्टा अवॉर्ड अब 11 अप्रैल को आयोजित होगा.

इनके अलावा कुछ खास इंटरनेशनल अवॉर्ड्स जैसे कि टोनी अवॉर्ड्स जो 7 जून को होना था, वह अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं 72वां एमी अवॉर्ड अभी भी 20 सितंबर को होना है.

जबकि 78वें गोल्डन ग्लोब्स को अब तक तारीख नहीं मिली है.

पढ़ें- कोरोना का कहर : 93 वर्षों में पहली बार स्थगित हुई ऑस्कर सेरेमनी

बाफ्टा के लिए पहले ही नॉमिनेशन्स अनाउंस हो चुके हैं, जिसमें 'सेक्स एजुकेशन', 'पीकी ब्लाइंडर्स', 'चेर्नोबिल', 'वेन दे सी अस', 'फ्लीबैग', आदि सीरीज को जगह दी गई है.

(इनपुट्स- एपीटीएन)

वॉशिंगटनः हाल ही में अकेडमी अवॉर्ड्स ने अगले साल होने वाले ऑस्कर को 2 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है अब उसके बाद एक और इंटरनेशनल सम्मानित अवॉर्ड बाफ्टा (ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स) ने भी अनाउंस किया है कि अगले साल का समारोह स्थगित किया जा रहा है.

हालिया जानकारी के मुताबिक, 14 फरवरी, 2021 में होने वाला बाफ्टा अवॉर्ड अब 11 अप्रैल को आयोजित होगा.

इनके अलावा कुछ खास इंटरनेशनल अवॉर्ड्स जैसे कि टोनी अवॉर्ड्स जो 7 जून को होना था, वह अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं 72वां एमी अवॉर्ड अभी भी 20 सितंबर को होना है.

जबकि 78वें गोल्डन ग्लोब्स को अब तक तारीख नहीं मिली है.

पढ़ें- कोरोना का कहर : 93 वर्षों में पहली बार स्थगित हुई ऑस्कर सेरेमनी

बाफ्टा के लिए पहले ही नॉमिनेशन्स अनाउंस हो चुके हैं, जिसमें 'सेक्स एजुकेशन', 'पीकी ब्लाइंडर्स', 'चेर्नोबिल', 'वेन दे सी अस', 'फ्लीबैग', आदि सीरीज को जगह दी गई है.

(इनपुट्स- एपीटीएन)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.