ETV Bharat / sitara

Year Ender 2021: इंटरनेट पर 5G स्पीड से भी तेज दौड़ीं ये तस्वीरें, देखें Selfie of The Year - वायरल तस्वीरें

बॉलीवुड में इस जानलेवा वातावरण में हर दिन खलबली मची रही. इस साल कभी किसी की एकाएक शादी की खबर, तो कभी किसी के समय से पहले मां बनने की खबर ने लोगों को चौंकाया. ऐसे में इस मौके पर देखेंगे साल की उन सबसे ज्यादा वायरल हुईं तस्वीरों को, जिन्होंने सुर्खियों में टॉप पर जगह बनाई.

Year Ender 2021
वायरल तस्वीरें
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 12:51 PM IST

हैदराबाद : Year Ender 2021 : साल 2021 में जहां कोरोना वायरस की वजह से दुनिया एक बार फिर थमी, वहीं बॉलीवुड में इस जानलेवा वातावरण में हर दिन खलबली मची रही. इस साल कभी किसी की एकाएक शादी की खबर, तो कभी किसी के समय से पहले मां बनने की खबर ने लोगों को चौंकाया. इतना ही नहीं इस साल लोगों ने सुपरस्टार के बेटे के जेल जाने का नजारा भी देखा, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. साल खत्म होने में हफ्ताभर भी नहीं बचा है. ऐसे में इस मौके पर देखेंगे साल की उन सबसे ज्यादा वायरल हुईं तस्वीरों को, जिन्होंने सुर्खियों में टॉप पर जगह बनाई.

'इंप्रोपर' प्रेग्नेंसी

Dia Mirza
दीया मिर्जा

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपनी दूसरी शादी वैभव रेखी से की और मालदीव में हनीमून से एक्ट्रेस ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की खबर दे, फैंस को सकते में डाल दिया. एक्ट्रेस ने हनीमून से प्रेग्नेंसी की एक तस्वीर भी शेयर की थी, जो रातों-रात इंटरनेट पर तहलका मचाने में कामयाब रही. इस तस्वीर में दीया का बेबी बंप झलक रहा था.

अनसीन बेबी गर्ल ?

Virat-Anushka-Vamika
विराट-अनुष्का-वामिका

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट इस साल जनवरी में माता-पिता बने थे. अनुष्का-विराट ने जैसी ही बेबी गर्ल संग अपनी पहली तस्वीर शेयर की, लाइक की झड़ी लग गई और रातों-रात यह तस्वीर सोशल मीडिया पर इधर से उधर रफ्तार पकड़ती रही. बता दें, कपल ने अभी तक अपनी बेटी वामिका का चेहरा नहीं दिखाया है और फैंस को शायद नये साल या वामिका के पहले जन्मदिन पर उनका चेहरा देखने को मिल जाए.

सेल्फी ऑफ द ईयर

आर्यन खान
आर्यन खान

बॉलीवुड में साल 2021 की सबसे बड़ी और सनसनीखेज खबर आर्यन खान की गिरफ्तारी रही. आर्यन खान की गिरफ्तारी के साथ यह तस्वीर देश और दुनिया में आग से भी तेज फैली. ऐसे में इस तस्वीर को 'सेल्फी ऑफ द ईयर' कहा जा सकता है. इस तस्वीर में एक शख्स एनसीबी के ऑफिस में आर्यन खान संग सेल्फी लेता नजर आ रहा है, शायद ही कोई बचा हो जिसने इस सेल्फी को ना देखा हो.

तेरी-मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई

Ranbir kapoor and Alia bhatt
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

इस साल रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के फैंस को भी बड़ा तोहफा मिला. यह पहली बार था, जब रणबीर और आलिया पब्लिकली एक साथ इतने खुलकर सामने आए थे. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग करते-करते दोस्त बने आलिया-रणबीर की दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला. रणबीर- आलिया ने दिवाली पर बाहों में बाहें डाल इस तस्वीर को शेयर कर फैंस को दिखा दिया कि वह अब अकेले नहीं हैं. खबर है कि कपल जल्द ही सात फेरे ले लेगा.

वेडिंग कपल ऑफ द ईयर

Vicky Katrina
विक्की-कैटरीना की शादी
Vicky Katrina
विक्की-कैटरीना की शादी
Vicky Katrina
विक्की-कैटरीना की शादी
Vicky Katrina
विक्की-कैटरीना की शादी

हालांकि तीन साल से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के अफेयर को लेकर हवा-हवाई बातें हो रही थीं. कपल ने भी अपनी रिलेशनशिप पर शादी से पहले मुहर नहीं लगाई थी. दिसंबर में कपल की शादी की चर्चा जोरों पर हुई तो फैंस के होश उड़ गए. इतना ही नहीं कैटरीना-विक्की की शादी पर 'झट मंगनी और पट ब्याह' की कहावत पूरी तरह से फिट बैठती है. कपल के कई फैंस को तो यकीन ही नहीं हुआ कि विक्की कैटरीना ने शादी भी कर ली. इसलिए कैटरीना-विक्की को 'वेडिंग कपल ऑफ द ईयर' कहना गलत नहीं होगा.

ये भी पढे़ं : Year Ender 2021 : इस साल इन कलाकारों ने तोड़ा दम, एक की मौत पर फैंस कर रहे थे खुदकुशी

हैदराबाद : Year Ender 2021 : साल 2021 में जहां कोरोना वायरस की वजह से दुनिया एक बार फिर थमी, वहीं बॉलीवुड में इस जानलेवा वातावरण में हर दिन खलबली मची रही. इस साल कभी किसी की एकाएक शादी की खबर, तो कभी किसी के समय से पहले मां बनने की खबर ने लोगों को चौंकाया. इतना ही नहीं इस साल लोगों ने सुपरस्टार के बेटे के जेल जाने का नजारा भी देखा, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. साल खत्म होने में हफ्ताभर भी नहीं बचा है. ऐसे में इस मौके पर देखेंगे साल की उन सबसे ज्यादा वायरल हुईं तस्वीरों को, जिन्होंने सुर्खियों में टॉप पर जगह बनाई.

'इंप्रोपर' प्रेग्नेंसी

Dia Mirza
दीया मिर्जा

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपनी दूसरी शादी वैभव रेखी से की और मालदीव में हनीमून से एक्ट्रेस ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की खबर दे, फैंस को सकते में डाल दिया. एक्ट्रेस ने हनीमून से प्रेग्नेंसी की एक तस्वीर भी शेयर की थी, जो रातों-रात इंटरनेट पर तहलका मचाने में कामयाब रही. इस तस्वीर में दीया का बेबी बंप झलक रहा था.

अनसीन बेबी गर्ल ?

Virat-Anushka-Vamika
विराट-अनुष्का-वामिका

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट इस साल जनवरी में माता-पिता बने थे. अनुष्का-विराट ने जैसी ही बेबी गर्ल संग अपनी पहली तस्वीर शेयर की, लाइक की झड़ी लग गई और रातों-रात यह तस्वीर सोशल मीडिया पर इधर से उधर रफ्तार पकड़ती रही. बता दें, कपल ने अभी तक अपनी बेटी वामिका का चेहरा नहीं दिखाया है और फैंस को शायद नये साल या वामिका के पहले जन्मदिन पर उनका चेहरा देखने को मिल जाए.

सेल्फी ऑफ द ईयर

आर्यन खान
आर्यन खान

बॉलीवुड में साल 2021 की सबसे बड़ी और सनसनीखेज खबर आर्यन खान की गिरफ्तारी रही. आर्यन खान की गिरफ्तारी के साथ यह तस्वीर देश और दुनिया में आग से भी तेज फैली. ऐसे में इस तस्वीर को 'सेल्फी ऑफ द ईयर' कहा जा सकता है. इस तस्वीर में एक शख्स एनसीबी के ऑफिस में आर्यन खान संग सेल्फी लेता नजर आ रहा है, शायद ही कोई बचा हो जिसने इस सेल्फी को ना देखा हो.

तेरी-मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई

Ranbir kapoor and Alia bhatt
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

इस साल रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के फैंस को भी बड़ा तोहफा मिला. यह पहली बार था, जब रणबीर और आलिया पब्लिकली एक साथ इतने खुलकर सामने आए थे. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग करते-करते दोस्त बने आलिया-रणबीर की दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला. रणबीर- आलिया ने दिवाली पर बाहों में बाहें डाल इस तस्वीर को शेयर कर फैंस को दिखा दिया कि वह अब अकेले नहीं हैं. खबर है कि कपल जल्द ही सात फेरे ले लेगा.

वेडिंग कपल ऑफ द ईयर

Vicky Katrina
विक्की-कैटरीना की शादी
Vicky Katrina
विक्की-कैटरीना की शादी
Vicky Katrina
विक्की-कैटरीना की शादी
Vicky Katrina
विक्की-कैटरीना की शादी

हालांकि तीन साल से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के अफेयर को लेकर हवा-हवाई बातें हो रही थीं. कपल ने भी अपनी रिलेशनशिप पर शादी से पहले मुहर नहीं लगाई थी. दिसंबर में कपल की शादी की चर्चा जोरों पर हुई तो फैंस के होश उड़ गए. इतना ही नहीं कैटरीना-विक्की की शादी पर 'झट मंगनी और पट ब्याह' की कहावत पूरी तरह से फिट बैठती है. कपल के कई फैंस को तो यकीन ही नहीं हुआ कि विक्की कैटरीना ने शादी भी कर ली. इसलिए कैटरीना-विक्की को 'वेडिंग कपल ऑफ द ईयर' कहना गलत नहीं होगा.

ये भी पढे़ं : Year Ender 2021 : इस साल इन कलाकारों ने तोड़ा दम, एक की मौत पर फैंस कर रहे थे खुदकुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.