हैदराबाद : कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार रॉकिंग स्टार यश की मच अवेटेड फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म पहले इस साल 16 जुलाई को रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस ने फिल्म की रिलीज पर पानी फेर दिया. अब फिल्म की नई रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया गया है. बता दें, रक्षाबंधन के खास मौके पर अब 'केजीएफ चैप्टर 2' की नई रिलीज डेट का खुलासा किया गया है, जिसे जानने के बाद फैंस का इंतजार और लंबा हो गया है.
बता दें, इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. ऐसे में रक्षाबंधन के मौके पर दिग्गज अभिनेता ने 'केजीएफ चैप्टर 2' की नई रिलीज डेट की घोषणा कर फैंस को खुश कर दिया है. संजय दत्त ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर केजीएफ चैप्टर 2 का पोस्टर भी साझा किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा, 'आज की अनिश्चितताएं केवल हमारे संकल्प में देरी करेंगीं, लेकिन जैसा वादा किया गया था, वैसा ही होगा, हम 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में आ रहे हैं.'
अब सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है. हिंदी और दक्षिण भाषा के फैंस को फिल्म का यह नया पोस्टर खूब भा रहा है.
बता दें, इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के पहले भाग में एक्टर यश की दमदार एक्टिंग और स्टाइल ने फिल्म जगत में उनके रुतबे को बढ़ा दिया है. इस फिल्म से कन्नड़ एक्टर यश रातोंरात वर्ल्डवाइड स्टार बन गए.
कहां खत्म हुआ था फिल्म का पहला भाग
'केजीएफ चैप्टर-1' दर्शकों को खूब भाई थी और फिल्म आखिर में एक सस्पेंस छोड़कर गई थी, जिसके बाद से फिल्म के दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.
फिल्म का पहला भाग फिल्म के मुख्य विलेन की गरूणा की खौफनाक मौत पर खत्म होता है, जिसके बाद अंतर्राष्टीय स्तर पर सभी डॉन गरुणा की मौत पर हैरान-परेशान हो जाते हैं.
वहीं, अंत में प्रधानमंत्री के किरदार में रवीना टंडन आर्मी को हमला करने का आदेश देती हैं. आर्मी को यह आदेश किसके खिलाफ दिया गया है, यह फिल्म से जुड़ा एक बड़ा क्लाइमैक्स है. इसके आगे की कहानी अब फिल्म के दूसरे भाग में दिखाई जाएगी.
ये भी पढ़ें : 'टाइगर 3' के सेट से सामने आया सलमान खान का फर्स्ट लुक, देखें तस्वीरें