ETV Bharat / sitara

डबिंग को लेकर अपनी जिम्मेदारी से कभी दूर नहीं भागते हैं शरद केलकर - शरद केलकर लेटेस्ट न्यूज

अभिनेता होने के साथ शरद केलकर एक शानदार डबिंग आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने 'गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी', 'कैप्टेन मार्वेल' और 'बाहुबली : द बिगनिंग' जैसी फिल्मों के लिए डबिंग की है. वह डबिंग को एक्टिंग का एक अभिन्न और अहम भाग मानते हैं.

Why Sharad Kelkar won't give up dubbing duties
डबिंग को लेकर अपनी जिम्मेदारी से कभी दूर नहीं भागते हैं शरद केलकर
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 4:56 PM IST

मुंबई : टेलीविजन और फिल्मों के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक शरद केलकर एक शानदार डबिंग आर्टिस्ट भी हैं. एक कलाकार के तौर पर व्यस्त दिनचर्या होने के बावजूद भी शरद का कहना है कि वह डबिंग को लेकर अपनी जिम्मेदारियों से कभी पीछे नहीं हटते हैं.

शरद ने बताया, 'मैं डबिंग को एक्टिंग का एक अभिन्न और अहम भाग मानता हूं. अभ्यास इंसान को निपुण बनाता है और इससे मेरे काम में भी सुधार आता है. डबिंग से मैं पैसे भी कमा लेता हूं, तो कुल मिलाकर इसके कई सारे फायदे हैं.'

पढ़ें : अभिनेता के रूप में दर्शकों के स्वीकार करने से बेहद खुश हूं : शरद केलकर

शरद कई हॉलीवुड और प्रांतीय फिल्मों की हिंदी में डबिंग कर चुके हैं, जिनमें 'डॉन ऑफ द प्लैनेट ऑफ एप्स', 'गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी', 'कैप्टेन मार्वेल' और 'बाहुबली : द बिगनिंग'. एक डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर शरद काफी सोच-समझकर किसी प्रोजेक्ट में शामिल होते हैं.

पढ़ें : बॉलीवुड में मेरी यात्रा अनुभवों और सीख से भरी हुई है : शरद केलकर

उन्होंने आगे कहा, 'मैं कई अलग-अलग मापदंडों के आधार पर प्रोजेक्ट का चयन करता हूं. मैं हर चीज की डबिंग नहीं करता हूं. हाल ही में मैंने 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' के लिए डबिंग की और यह ओटीटी पर एक उच्च दर्जे का शो रहा. मैं हमेशा अच्छी परियोजनाओं का चयन करता हूं.'

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : टेलीविजन और फिल्मों के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक शरद केलकर एक शानदार डबिंग आर्टिस्ट भी हैं. एक कलाकार के तौर पर व्यस्त दिनचर्या होने के बावजूद भी शरद का कहना है कि वह डबिंग को लेकर अपनी जिम्मेदारियों से कभी पीछे नहीं हटते हैं.

शरद ने बताया, 'मैं डबिंग को एक्टिंग का एक अभिन्न और अहम भाग मानता हूं. अभ्यास इंसान को निपुण बनाता है और इससे मेरे काम में भी सुधार आता है. डबिंग से मैं पैसे भी कमा लेता हूं, तो कुल मिलाकर इसके कई सारे फायदे हैं.'

पढ़ें : अभिनेता के रूप में दर्शकों के स्वीकार करने से बेहद खुश हूं : शरद केलकर

शरद कई हॉलीवुड और प्रांतीय फिल्मों की हिंदी में डबिंग कर चुके हैं, जिनमें 'डॉन ऑफ द प्लैनेट ऑफ एप्स', 'गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी', 'कैप्टेन मार्वेल' और 'बाहुबली : द बिगनिंग'. एक डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर शरद काफी सोच-समझकर किसी प्रोजेक्ट में शामिल होते हैं.

पढ़ें : बॉलीवुड में मेरी यात्रा अनुभवों और सीख से भरी हुई है : शरद केलकर

उन्होंने आगे कहा, 'मैं कई अलग-अलग मापदंडों के आधार पर प्रोजेक्ट का चयन करता हूं. मैं हर चीज की डबिंग नहीं करता हूं. हाल ही में मैंने 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' के लिए डबिंग की और यह ओटीटी पर एक उच्च दर्जे का शो रहा. मैं हमेशा अच्छी परियोजनाओं का चयन करता हूं.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.