ETV Bharat / sitara

जान्हवी कपूर ने मैगज़ीन शूट के दौरान की रोड ट्रिप, साझा किया मजेदार किस्सा - undefined

जान्हवी कपूर हाल ही में एक मैगजीन के शूट के लिए लोनावाला गईं थीं. जान्हवी ने वहां से जुड़ा एक मजेदार किस्सा हम सभी से साझा किया. अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने इस ट्रिप के दौरान अपने एक पुराने दोस्त के साथ मिलकर इसे रोड ट्रिप में बदल दिया था.

When Janhvi Kapoor made a road trip out of magazine shoot
जान्हवी कपूर ने मैगज़ीन शूट के दौरान की रोड ट्रिप, साझा किया मजेदार किस्सा
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:19 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने बताया कि कैसे उन्होंने मैगजीन की शूटिंग के लिए लोनावाला ट्रिप को एक रोड ट्रिप में बदल दिया.

दादाक स्टार ने मार्च के अंक के लिए महिलाओं की फैशन और सेलिब्रिटी गॉसिप पत्रिका के लिए कवर गर्ल का चयन किया. कवर शूट के लिए, जान्हवी को लोनावाला की ट्रिप करनी थी और जान्हवी ने अपने एक स्कूल फ्रेंड को वहां आने के लिए कहा.

अभिनेत्री ने 28 फरवरी को मुंबई में मैगजीन कवर का अनावरण किया. इस कार्यक्रम में, जान्हवी से पूछा गया कि क्या वह कवर की शूटिंग के दौरान का कोई मजेदार अनुभव साझा करना चाहेंगी और उनके पास वास्तव में साझा करने के लिए एक मजेदार स्टोरी थी.

जान्हवी ने कहा, 'जब मैं इस मैगजीन की शूटिंग कर रही थी तो मेरा हाई स्कूल का एक सबसे अच्छा दोस्त, जिससे मैं बहुत लंबे समय तक नहीं मिली थी. मैंने उसे वहां आने के लिए कहा और वह सहमत हो गया.'

जान्हवी कपूर ने मैगज़ीन शूट के दौरान की रोड ट्रिप, साझा किया मजेदार किस्सा

पढ़ें : बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : दर्शकों पर चला तापसी के 'थप्पड़' का जादू, कमाए इतने करोड़

'धड़क' अभिनेत्री ने आगे बताया कि उन्होंने अपने स्कूल फ्रेंड के साथ खूब सारी मस्ती की. अपने इस ट्रिप को रोड ट्रिप में बदल दिया था.

जान्हवी ने कहा, 'हम वहां सनी दा ढाबा में रुके और लजीज बटर चिकन और नान खाया और भी बहुत सी टेस्टी चीजें हमने खाई. इस यात्रा को हमनें मजेदार बना दिया.

बात करें वर्कफ्रंट की तो जान्हवी को तीन फिल्मों की रिलीज का इंतजार है, जिनकी शूटिंग वह पहले ही कर चुकी हैं. अभिनेत्री की अगली फिल्म आने वाली है 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल'. वहीं दूसरी कार्तिक आर्यन और राजकुमार राव के साथ 'रूही अफजा' है. साथ ही वह करण जौहर की मैग्नम ओपस 'तख्त' में भी दिखाई देंगी.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने बताया कि कैसे उन्होंने मैगजीन की शूटिंग के लिए लोनावाला ट्रिप को एक रोड ट्रिप में बदल दिया.

दादाक स्टार ने मार्च के अंक के लिए महिलाओं की फैशन और सेलिब्रिटी गॉसिप पत्रिका के लिए कवर गर्ल का चयन किया. कवर शूट के लिए, जान्हवी को लोनावाला की ट्रिप करनी थी और जान्हवी ने अपने एक स्कूल फ्रेंड को वहां आने के लिए कहा.

अभिनेत्री ने 28 फरवरी को मुंबई में मैगजीन कवर का अनावरण किया. इस कार्यक्रम में, जान्हवी से पूछा गया कि क्या वह कवर की शूटिंग के दौरान का कोई मजेदार अनुभव साझा करना चाहेंगी और उनके पास वास्तव में साझा करने के लिए एक मजेदार स्टोरी थी.

जान्हवी ने कहा, 'जब मैं इस मैगजीन की शूटिंग कर रही थी तो मेरा हाई स्कूल का एक सबसे अच्छा दोस्त, जिससे मैं बहुत लंबे समय तक नहीं मिली थी. मैंने उसे वहां आने के लिए कहा और वह सहमत हो गया.'

जान्हवी कपूर ने मैगज़ीन शूट के दौरान की रोड ट्रिप, साझा किया मजेदार किस्सा

पढ़ें : बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : दर्शकों पर चला तापसी के 'थप्पड़' का जादू, कमाए इतने करोड़

'धड़क' अभिनेत्री ने आगे बताया कि उन्होंने अपने स्कूल फ्रेंड के साथ खूब सारी मस्ती की. अपने इस ट्रिप को रोड ट्रिप में बदल दिया था.

जान्हवी ने कहा, 'हम वहां सनी दा ढाबा में रुके और लजीज बटर चिकन और नान खाया और भी बहुत सी टेस्टी चीजें हमने खाई. इस यात्रा को हमनें मजेदार बना दिया.

बात करें वर्कफ्रंट की तो जान्हवी को तीन फिल्मों की रिलीज का इंतजार है, जिनकी शूटिंग वह पहले ही कर चुकी हैं. अभिनेत्री की अगली फिल्म आने वाली है 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल'. वहीं दूसरी कार्तिक आर्यन और राजकुमार राव के साथ 'रूही अफजा' है. साथ ही वह करण जौहर की मैग्नम ओपस 'तख्त' में भी दिखाई देंगी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 11:19 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.