मुंबई : विकास बहल, जिन पर #MeToo की लहर के दौरान पिछले साल एक महिला द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था, जिसके चलते फिल्म 'सुपर 30' में अपने निर्देशकीय क्रेडिट से उन्हें दूर होना पड़ा था. आपको बता दें कि हाल ही में उन्हें इंटरनल कंप्लेंट कमिटी द्वारा दी गई क्लीन-चिट के आरोपों से बरी कर दिया गया.
एक प्रमुख प्रकाशन के अनुसार, आईसीसी ने वास्तविक प्रक्रियाओं का पालन किए बिना बहल को मंजूरी दी. इसके अलावा, फिल्म निर्माता पर लगे आरोपों की जांच करने वाली समिति को भारतीय कानूनों के अनुसार दोषी की याचिका पर ऐसा नहीं करना चाहिए.
कथित तौर पर, आईसीसी ने बहल के निवेशकों को बचाने के दौरान उसके खिलाफ लगाए गए आरोपों से बरी करने के लिए जल्दबाजी की प्रक्रिया का पालन किया.
पढ़ें- #MeToo: विकास बहल को मिली क्लीन चिट, करेंगे सुपर 30 का डॉयरेक्शन
सूत्रों के मुताबिक विकास बहल को उचित जांच के बिना आरोपों से मुक्त कर दिया गया. आईसीसी ने महिला (पीड़ित) के पक्ष में गवाहों का साक्षात्कार भी नहीं लिया.
इसके अलावा, ICC चैताली परमार, मधु मंटेना और अनिरुद्ध नाग तक पहुंची, जो वर्षों से बहल के साथी रहे हैं.
पढ़ें- विकास बहल की वापसी पर तनुश्री ने ऋतिक से स्टैंड लेने का किया आग्रह
रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले, यह बताया गया था कि विकास को 'सुपर 30' के निर्देशक के रूप में श्रेय नहीं दिया जाएगा. हालांकि, फैंटम फिल्म्स में 50% हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस एंटरटेनमेंट ने एक आंतरिक जांच की, जिसमें फिल्म निर्माता को सभी आरोपों से क्लिन चिट दे दिया गया है.