हैदराबाद : विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित फिल्म का नाम और फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. बता दें कि फिल्म का नाम 'लाइगर' है. निर्माताओं ने फिल्म से विजय का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है.
देवरकोंडा ने तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म अर्जुन रेड्डी के बाद काफी लोकप्रियता हासिल की है. फिल्म का डायरेक्शन पुरी जगन्नाथ ने किया है. फिल्म को धर्मा प्रॉडक्शंस, पुरी जगन्नाथ, अपूर्व मेहता और ऐक्ट्रेस चार्मी कौर ने प्रड्यूस किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि लॉकडाउन से पहले फिल्म का नाम 'फाइटर' रखा गया था, जिसका नाम अब बदल कर 'लाइगर' रख दिया गया है. सूत्रों के अनुसार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत आने वाली फिल्म का नाम 'फाइटर' होने के कारण इस फिल्म का नाम बदला गया है.
पढ़ें : ऑनलाइन लीक और कोविड के बावजूद सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'मास्टर'
गौरतलब है कि 'लिगर' में विजय पहली बार एक आउट-एंड-एक्शन-पैक किरदार में नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने थाईलैंड में मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण भी लिया है.