ETV Bharat / sitara

'काली' में पुलिस अफसर का किरदार निभाकर खुश हैं विद्या मालवडे

विद्या मालवडे अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'काली' में एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगी. अभिनेत्री ने बताया कि इसके पहले ऐसा किरदार मैंने कभी नहीं निभाया. इसलिए मैं थोड़ा घबरा गई थी. लेकिन निमार्ताओं की मदद से सब कुछ अच्छे से हो गया.

Vidya malvade draws inspiration from kiran bedi for cop role
'काली' में पुलिस अफसर का किरदार निभाकर खुश हैं विद्या मालवडे
author img

By

Published : May 23, 2020, 2:55 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री विद्या मालवडे आगामी वेब सीरीज 'काली' में एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगी.

उनका कहना है कि इस तरह के शारीरिक व भावनात्मक रूप से सशक्त किरदार को निभाने का अनुभव काफी शानदार रहा. विद्या ने अपनी इस भूमिका के लिए भारत की पहली महिला आईपीएस अफसर किरण बेदी से प्रेरणा ली.

शो के बारे में बात करते हुए विद्या ने कहा, "मैं वास्तव में इस बात को लेकर बहुत परेशान थी कि निमार्ताओं ने मुझे इस किरदार के लिए कैसे चुना क्योंकि मैंने पहले कभी इस तरह के किसी किरदार को नहीं निभाया है और मेरी शारीरिक कद-काठी भी वैसी नहीं है, ऐसे में मुझे एक पुलिस अधिकारी के रूप में सोचने का पूरा श्रेय मैं (निर्देशक जोड़ी) रोहन (घोष) और अरित्रा (सेन) को देना चाहूंगी.

इन दोनों के दिमाग में मुझे लेकर एक कल्पना थी और इसे वास्तविकता का रूप मुझे देना था, तो तैयारी के तौर पर, मैंने निर्देशकों से इसके बारे में जाना और अपनी तरह से इसे पेश करने का सोचा. इसके साथ ही मैंने किरण बेदी व तमाम बड़े पैमाने के महिला पुलिस अधिकारियों के वीडियोज पर भी गौर फरमाना शुरू कर दिया."

'काली' एक द्विभाषी सीरीज है, जो रोहन घोष और अरित्रा सेन द्वारा निर्देशित है. इसमें राहुल बनर्जी, पाओली दाम, अभिषेक बनर्जी, चंदन रॉय सान्याल जैसे कई और बेहतरीन कलाकार हैं.

पढ़ें- अनन्या ने सुहाना के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लिखा- 'हैप्पी बर्थडे'

यह 29 मई को ओटीटी प्लेटाफॉर्म जी5 पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री विद्या मालवडे आगामी वेब सीरीज 'काली' में एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगी.

उनका कहना है कि इस तरह के शारीरिक व भावनात्मक रूप से सशक्त किरदार को निभाने का अनुभव काफी शानदार रहा. विद्या ने अपनी इस भूमिका के लिए भारत की पहली महिला आईपीएस अफसर किरण बेदी से प्रेरणा ली.

शो के बारे में बात करते हुए विद्या ने कहा, "मैं वास्तव में इस बात को लेकर बहुत परेशान थी कि निमार्ताओं ने मुझे इस किरदार के लिए कैसे चुना क्योंकि मैंने पहले कभी इस तरह के किसी किरदार को नहीं निभाया है और मेरी शारीरिक कद-काठी भी वैसी नहीं है, ऐसे में मुझे एक पुलिस अधिकारी के रूप में सोचने का पूरा श्रेय मैं (निर्देशक जोड़ी) रोहन (घोष) और अरित्रा (सेन) को देना चाहूंगी.

इन दोनों के दिमाग में मुझे लेकर एक कल्पना थी और इसे वास्तविकता का रूप मुझे देना था, तो तैयारी के तौर पर, मैंने निर्देशकों से इसके बारे में जाना और अपनी तरह से इसे पेश करने का सोचा. इसके साथ ही मैंने किरण बेदी व तमाम बड़े पैमाने के महिला पुलिस अधिकारियों के वीडियोज पर भी गौर फरमाना शुरू कर दिया."

'काली' एक द्विभाषी सीरीज है, जो रोहन घोष और अरित्रा सेन द्वारा निर्देशित है. इसमें राहुल बनर्जी, पाओली दाम, अभिषेक बनर्जी, चंदन रॉय सान्याल जैसे कई और बेहतरीन कलाकार हैं.

पढ़ें- अनन्या ने सुहाना के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लिखा- 'हैप्पी बर्थडे'

यह 29 मई को ओटीटी प्लेटाफॉर्म जी5 पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.