मुंबई : अभिनेत्री विद्या मालवडे आगामी वेब सीरीज 'काली' में एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगी.
उनका कहना है कि इस तरह के शारीरिक व भावनात्मक रूप से सशक्त किरदार को निभाने का अनुभव काफी शानदार रहा. विद्या ने अपनी इस भूमिका के लिए भारत की पहली महिला आईपीएस अफसर किरण बेदी से प्रेरणा ली.
शो के बारे में बात करते हुए विद्या ने कहा, "मैं वास्तव में इस बात को लेकर बहुत परेशान थी कि निमार्ताओं ने मुझे इस किरदार के लिए कैसे चुना क्योंकि मैंने पहले कभी इस तरह के किसी किरदार को नहीं निभाया है और मेरी शारीरिक कद-काठी भी वैसी नहीं है, ऐसे में मुझे एक पुलिस अधिकारी के रूप में सोचने का पूरा श्रेय मैं (निर्देशक जोड़ी) रोहन (घोष) और अरित्रा (सेन) को देना चाहूंगी.
इन दोनों के दिमाग में मुझे लेकर एक कल्पना थी और इसे वास्तविकता का रूप मुझे देना था, तो तैयारी के तौर पर, मैंने निर्देशकों से इसके बारे में जाना और अपनी तरह से इसे पेश करने का सोचा. इसके साथ ही मैंने किरण बेदी व तमाम बड़े पैमाने के महिला पुलिस अधिकारियों के वीडियोज पर भी गौर फरमाना शुरू कर दिया."
'काली' एक द्विभाषी सीरीज है, जो रोहन घोष और अरित्रा सेन द्वारा निर्देशित है. इसमें राहुल बनर्जी, पाओली दाम, अभिषेक बनर्जी, चंदन रॉय सान्याल जैसे कई और बेहतरीन कलाकार हैं.
पढ़ें- अनन्या ने सुहाना के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लिखा- 'हैप्पी बर्थडे'
यह 29 मई को ओटीटी प्लेटाफॉर्म जी5 पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
(इनपुट-आईएएनएस)