नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को नारायणा पहुंचे और मर्डर पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दुख साझा किया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भयावह जंगलराज चल रहा है. नारायणा में कुछ महीने पहले ही अपराधियों ने छोटे भाई की हत्या की थी. जिसके बाद परिवार ने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया और अब उन्हीं अपराधियों ने बड़े भाई की भी हत्या कर दी. आज पूरी दिल्ली में दहशत का माहौल है, लेकिन अमित शाह और उनकी दिल्ली पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रहे. भाजपा की वजह से दिल्ली में जंगलराज है और गुंडे व अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने हाथ जोड़कर गृहमंत्री अमित शाह से विनती की कि दिल्ली का बहुत बुरा हाल हो गया है. लोग बहुत असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, इनके लिए कुछ कीजिए.
केजरीवाल ने कहा कि यहां पर शनिवार शाम को एक युवा की हत्या कर दी गई. दुख की बात यह है कि उसी युवा के छोटे भाई का छह महीने पहले मर्डर हुआ था. 22 मई को उनके छोटे भाई का मर्डर किया गया था. जब छोटे भाई का मर्डर किया गया तो इनके परिवार ने पुलिस को लिखकर दिया था कि इन लोगों से पूरे परिवार को खतरा है, हमें सुरक्षा दी जाए और हमें इन लोगों से बचाया जाए. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और शनिवार को बड़े भाई का भी मर्डर हो गया. उन्होंने बताया कि पूरा नारायणा एरिया जानता है कि ये 5-7 लड़के हैं, जिन्होंने पूरे इलाके में गदर मचा रखा है. सभी को परेशान करते हैं लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है.
#WATCH दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, " यहां परसों शाम में एक युवा का मर्डर कर दिया गया। दुख की बात ये है कि उसी युवा के छोटे भाई का 6 महीने पहले मर्डर हुआ था। जब छोटे भाई का मर्डर हुआ तब इनके परिवार ने लिख कर दिया था कि इन लोगों से हमारे परिवार को खतरा है… pic.twitter.com/tzsoaohc6x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2024
दिल्ली में रविवार को तीन मर्डर: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर रविवार को अलग-अलग तीन मर्डर हुए हैं और एक अटेम्प्ट टू मर्डर हुआ है. दिल्ली के लोग पूरी तरह से असुरक्षित हो गए हैं. दिल्ली वालों ने इस तरह का माहौल कभी नहीं देखा था. जब चारों तरफ अफरा-तफरी मची हुई है, जंगल राज है. कोई किसी का भी मर्डर कर सकता है. जब पता था कि जिन लोगों ने छोटे भाई मर्डर किया है, वो उनके परिवार के और लोगों का भी मर्डर कर सकते हैं, तो उनके ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? छह महीने बाद दूसरे भाई का उसी परिवार के अंदर मर्डर हो जाता है, यह सुनकर भी बहुत दुख होता है.
गैंगस्टर्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं: उन्होंने रविवार को तिलक नगर में व्यापारियों से मुलाकात का ज़िक्र करते हुए कहा कि कहीं कोई एक्शन नहीं हो रहा है. गैंगस्टर्स के केस में भी, जब वे बिजनेसमैन से मिलने गए तो उन लोगों ने बताया कि दो-तीन लड़के बाइक पर आते हैं और दुकान पर गोली चलाते हैं, उन्हें तो अरेस्ट कर लेते हैं. लेकिन उनको जिन्होंने भेजा, जो फिरौती की मांग कर रहे हैं, जो असली गैंगस्टर्स हैं, वो अरेस्ट नहीं हो रहे हैं. गैंगस्टर्स के नाम सबको पता हैं कि कौन गैंगस्टर्स हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें: