मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता किरण कुमार कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था.
अब अभिनेता की कोरोना वायरस टेस्ट की तीसरी रिपोर्ट आ गई है, जो कि नेगेटिव पाई गई.
इस बारे में 74 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि कोरोना वायरस से जुड़े तीसरे टेस्ट में उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई है.
हालांकि, उनका परिवार अभी भी सेल्फ-आइसोलेशन में है.
किरण ने अपने स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए कहा, "मेरा परिवार अब भी घर पर अलग रहने का सख्ती से पालन कर रहा है. मुझमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे और अलग रहने के कारण हुई बोरियत के अलावा मुझे और कोई परेशानी नहीं हुई. मजबूरी के कारण आइसोलेट रहने को मैं एक अवसर मानकर जीवन की छोटी-छोटी खुशियों पर ध्यान दे रहा हूं और आत्मावलोकन कर रहा हूं."
किरण को उस वक्त कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला था, जब दो हफ्ते पहले वह रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे. इसी दौरान अस्पताल प्रबंधन ने सावधानी बरतते हुए अन्य टेस्ट्स के साथ उनका कोरोना टेस्ट भी कर लिया था.
किरण ने कहा, "हिंदुजा खार और लीलावती के बेहतरीन चिकित्सकों ने हमें पर्याप्त जानकारी दी ताकि खौफ पैदा न हो. हमने अपनी कोविड-19 संबंधी स्थिति के बारे में बीएमसी को अवगत करवा दिया और सभी ने अपनी विटामिन की खुराक बढ़ा दी है."
पढ़ें- कोरोना की चपेट में आए एक्टर किरण कुमार, खुद को किया होम क्वारंटाइन
बता दें कि किरण कुमार से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री जोया मोरानी और सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं. हालांकि, दोनों ही अब बिल्कुल स्वस्थ हैं.