मुंबई : प्रख्यात मराठी, हिंदी फिल्मों और रंगमंच की कलाकार आशालता वाबगांवकर का सतारा के एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस से निधन हो गया है.
बीते दिनों वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं थीं. जिसके बाद उन्हें सतारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
परिवार के अनुसार वह मराठी सीरियल 'आई कलुबाई' की शूटिंग से पहले सतारा अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराने के लिए पहुंची थीं. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
आशालता वाबगांवकर का अंतिम संस्कार सतारा में ही किया जाएगा.
बता दें, आशालता वाबगांवकर मराठी और हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थीं. उन्होंने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से सबका दिल जीता है.
आशालता वाबगांवकर ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. अभिनय के साथ ही उन्होंने मराठी फिल्मों के लिए गाने भी गाए थे.
उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'जंजीर' थी, जिसमें आशालता ने अमिताभ बच्चन की सौतेली मां का किरदार निभाया था.
पढ़ें : सुशांत मामला : एनसीबी ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा को किया तलब
लेकिन उनको बॉलीवुड में असली पहचान बासु चटर्जी की फिल्म 'अपने पराए' से मिली थी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का सह कलाकार पुरस्कार भी मिला था.