चेन्नई : दक्षिण भारतीय सुपरस्टार वेंकटेश ने अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म 'नारप्पा' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है, यह धनुष स्टारर तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'असुरन' की रीमेक है. इस फिल्म की शूटिंग अनंतपुर में बुधवार से शुरू हुई.
'नारप्पा' में वेंकटेश दो दशकों का किरदार निभाएंगे. जहां आज के समय वाले किरदार में वह वृद्ध नजर आएंगे, तो फ्लैशबैक में वह अपने किरदार के युवा रूप को निभाते दिखेंगे.
एक तरफ जहां वेंकटेश फिल्म में धनुष के किरदार को दोहराते नजर आएंगे, वहीं प्रियमणि 'असुरन' में मंजू वारियर की भूमिका को निभाती दिखेंगी. मणि शर्मा को फिल्म में संगीत देने का काम सौंपा गया है.
आखिरी बार 'वेंकी मामा' में नजर आने वाले वेंकटेश के लिए बताया जा रहा है कि उन्होंने फिल्म में अपने किरदार का युवा रूप को निभाने के लिए वजन घटाया है.
-
#Naarappa Shoot Begins Today! pic.twitter.com/SexcogRnaS
— Venkatesh Daggubati (@VenkyMama) January 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Naarappa Shoot Begins Today! pic.twitter.com/SexcogRnaS
— Venkatesh Daggubati (@VenkyMama) January 22, 2020#Naarappa Shoot Begins Today! pic.twitter.com/SexcogRnaS
— Venkatesh Daggubati (@VenkyMama) January 22, 2020
वेत्रीमारन के निर्देशन में बन रही 'असुरन' में एक पिता को अपने बेटे की निर्मम हत्या का बदला लेते हुए दिखाया गया है. फिल्म में धनुष दोहरी भूमिकाओं में नजर आए थे. उन्होंने अपने किरदार की दोनों पीढ़ियों की भूमिकाओं को निभाया था.
पढ़ें- शबाना आजमी की हालत स्थिर, गहन देखरेख में इलाज जारी
हाल ही में वेंकटेश की रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म वेंकी मामा को दर्शकों ने खूब सराहा और फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी अच्छा रहा है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)