मुंबई: वरुण धवन ने मंगलवार को अपने आगामी फ्लिक 'कुली नंबर 1' की शूटिंग से एक झलक साझा की.
32 वर्षीय अभिनेता ने 'कुली नंबर 1' के लिए अपने गोवा शेड्यूल से इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया, जहां वह अपनी को-स्टार सारा अली खान के साथ नजर आ रहे हैं.
पढ़ें: बचके रहिए! 26 जून को आ रहे हैं 'बंटी और बबली', फिल्म का सीक्वल हो रहा है रिलीज
वीडियो में वरुण कहते हैं, 'हम वर्ल्ड के टॉप प्लेस पर शूटिंग कर रहे हैं. जिसमें सारा उनके बगल से आती हैं और हाय बोलती है.'
यह फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई 'कुली नंबर 1' का रीमेक है, जिसमें गोविंदा और करिश्मा लीड रोल में थे. इस फिल्म को वरुण के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था और रीमेक को भी वही निर्देशित कर रहे हैं.
हाल ही में 'कुली नंबर 1' के नए पोस्टर भी रिलीज हुए थे, जिसमें सारा और वरुण कूल अंदाज में नज़र आ रहे थे. यह जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर 1 मई 2020 को नज़र आएगी.
बात करें वरुण के वर्कफ्रंट की तो, हाल ही में अभिनेता की डांस ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की, फिल्म में श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा और नोरा फतेही भी अहम किरदारों में थे.
इसके अलावा वह इस साल 'मिस्टर लेले' में भी नजर आने वाले हैं.
सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, हाल ही में अभिनेत्री इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'लव आज कल 2' नजर आईं. जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म में उनके अपोजिट कार्तिक आर्यन थे.
सारा और कार्तिक की यह फिल्म दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की 'लव आजकल' का सीक्वल है.
'कुली नंबर 1' 1 मई 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.