मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने कोरोना पर जमकर झल्लाहट निकाली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार क्लिप शेयर किया है जिसमें वह कोरोना को खूब कोस रहे हैं और इसे बीच में बार-बार आती बीप की आवाज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना की ऐसी-तैसी करने में वरुण ने कोई कसर नहीं छोड़ी.
वीडियो की शुरुआत वरुण के 'कोरोना की' कहने के साथ शुरू होती है. बाकी सारे संवाद म्यूट हैं, जिससे मालूम पड़ता है कि वरुण कोरोना को जमकर गालियां दे रहे हैं.
वीडियो का समापन वरुण के चहरे पर मुस्कुराहट के साथ होता है.
वरुण ने कैप्शन में लिखा, 'बुरे शब्द अच्छी वाइब्स. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. कोरोना के खिलाफ लड़ता भारत.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- रश्मि देसाई के अकाउंट से अरहान ने निकाले थे 15 लाख, ट्विटर फैंस ने किया दावा
कमेंट सेक्शन में टाइगर श्रॉफ, रकुल प्रीत और हुमा कुरैशी ने लाफिंग इमोजी पोस्ट किए.
(इनपुट्स- आईएएनएस)