ETV Bharat / sitara

Tweet Today: तापसी ने शेयर किया 'सांड की आंख' का पोस्टर, भूमि ने फिल्म 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे' के लिए जताई खुशी - kajol

अक्षय और तापसी ने अपनी आगामी फिल्मों की चर्चा की और अमिताभ बच्चन ने मिशन पानी का प्रचार किया. तो वहीं भूमि ने अपनी फिल्म 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे' को लेकर खुशी जताई.

Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 11:24 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 11:57 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट..

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' का एक क्लिप साझा किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अब रॉय को कैसे याद दिलाउं की वो असल में भंगड़ु महाराज है? देखिए इस कनफ्यूजन का द इन्ड 25 अक्टूबर को, थियेटर्स में...'

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'पानी के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है. आइए पानी बचाने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करें और मिशन पानी मुहिम से जुड़ें. यह मुहिम साफ पानी के स्रोतों को बचाने का एक संकल्प है. यहां शपथ लें.'

  • T 3307 - पानी के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है. आइए पानी बचाने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करें और @HarpicIndia @CNNnews18 की #MissionPaani मुहिम से जुड़ें. यह मुहिम साफ पानी के स्रोतों को बचाने का एक संकल्प है. यहां शपथ लें : https://t.co/31whcFIXAA pic.twitter.com/mIq1AWdlk5

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म 'सांड की आंख' का एक पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, '#वुमनिया #सांड की आंख...'

अभिनेत्री काजोल ने जी टीवी का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एम के इस गेम में कौन होगा पास और कौन होगा फेल! वॉच 'मूवी मस्ती विथ मनीष पॉल' 5 अक्टूबर से शुरू हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे...केवल जी टीवी पर...'

भूमि पेडनेकर ने 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे' का एक छोटा वीडियो क्लिप शेयर किया है. साथ ही इस बात की जानकारी दी कि इस फिल्म बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भव्य प्रीमियर होगा.

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट..

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' का एक क्लिप साझा किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अब रॉय को कैसे याद दिलाउं की वो असल में भंगड़ु महाराज है? देखिए इस कनफ्यूजन का द इन्ड 25 अक्टूबर को, थियेटर्स में...'

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'पानी के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है. आइए पानी बचाने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करें और मिशन पानी मुहिम से जुड़ें. यह मुहिम साफ पानी के स्रोतों को बचाने का एक संकल्प है. यहां शपथ लें.'

  • T 3307 - पानी के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है. आइए पानी बचाने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करें और @HarpicIndia @CNNnews18 की #MissionPaani मुहिम से जुड़ें. यह मुहिम साफ पानी के स्रोतों को बचाने का एक संकल्प है. यहां शपथ लें : https://t.co/31whcFIXAA pic.twitter.com/mIq1AWdlk5

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म 'सांड की आंख' का एक पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, '#वुमनिया #सांड की आंख...'

अभिनेत्री काजोल ने जी टीवी का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एम के इस गेम में कौन होगा पास और कौन होगा फेल! वॉच 'मूवी मस्ती विथ मनीष पॉल' 5 अक्टूबर से शुरू हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे...केवल जी टीवी पर...'

भूमि पेडनेकर ने 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे' का एक छोटा वीडियो क्लिप शेयर किया है. साथ ही इस बात की जानकारी दी कि इस फिल्म बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भव्य प्रीमियर होगा.

Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट..

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' का एक क्लिप साझा किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अब रॉय को कैसे याद दिलाउं की वो असल में भंगड़ु महाराज है? देखिए इस कनफ्यूजन का द इन्ड 25 अक्टूबर को, थियेटर्स में...'

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'पानी के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है. आइए पानी बचाने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करें और मिशन पानी मुहिम से जुड़ें. यह मुहिम साफ पानी के स्रोतों को बचाने का एक संकल्प है. यहां शपथ लें.'  

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म 'सांड की आंख' का एक पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, '#वुमनिया #सांड की आंख...'

अभिनेत्री काजोल ने जी टीवी का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एम के इस गेम में कौन होगा पास और कौन होगा फेल! वॉच 'मूवी मस्ती विथ मनीष पॉल' 5 अक्टूबर से शुरू हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे...केवल जी टीवी पर...'

भूमि पेडनेकर ने 'डॉली किटी और वो चमके सितारे' का एक छोटा वीडियो क्लिप शेयर किया है. साथ ही इस बात की जानकारी दी कि इस फिल्म बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भव्य प्रीमियर होगा.

 




Conclusion:
Last Updated : Oct 4, 2019, 11:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.