ETV Bharat / sitara

Tweet Today: ऋषि कपूर ने लता जी के साथ शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, अजय ने मैदान का टीजर पोस्ट किया आउट - सेलेब्स टुडे टवीट

आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर हैंडल पर जहां अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म का टीजर पोस्टर साझा किया तो वहीं एक्टर ऋषि कपूर ने एक और थ्रोबैक फोटो शेयर की.

rishi kapoor shares a picture with lata ji
rishi kapoor shares a picture with lata ji
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 11:48 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:30 AM IST

मुंबई: रोजाना की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी फिल्मों और अपने व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी कई जानकारियां सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के जरिए अपने फैंस के साथ साझा कीं. चलिए नजर डालते हैं किस सितारे ने किया आज क्या टवीट...

एक्टर ऋषि कपूर ने सिंगल लता मंगेशकर जी के साथ एक पुरानी तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की. तस्वीर में ऋषि महज चार पांच महीन के नजर आ रहे हैं.

फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'नमस्ते लता जी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत बहुत धानियवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूँ ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के?ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए!'

  • नमस्ते लता जी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत बहुत धानियवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूँ ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के?ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए! pic.twitter.com/qbrCZYBBeR

    — Rishi Kapoor (@chintskap) January 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एक्टर अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म मैदान का टीजर पोस्टर फैंस के साथ साझा किया. उन्होंने टीजर पोस्टर टवीट करते हुए लिखा, ''मैदान टीजर, मैदान के लिए तैयार हो जाओ. 27 नवंबर 2020."फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन के तले बनी फिल्म भूत : द हॉन्टेड शिप' से जुड़ा एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'वेलकम टू डार्क साइड.'

एक्टर अक्षय कुमार ने धर्मा प्रोडक्शन की आगामी फिल्म 'भूत : द हॉन्टेड शिप' से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए करण जौहर और अपूर्व मेहता को शुभकामनाएं दीं.

मुंबई: रोजाना की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी फिल्मों और अपने व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी कई जानकारियां सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के जरिए अपने फैंस के साथ साझा कीं. चलिए नजर डालते हैं किस सितारे ने किया आज क्या टवीट...

एक्टर ऋषि कपूर ने सिंगल लता मंगेशकर जी के साथ एक पुरानी तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की. तस्वीर में ऋषि महज चार पांच महीन के नजर आ रहे हैं.

फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'नमस्ते लता जी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत बहुत धानियवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूँ ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के?ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए!'

  • नमस्ते लता जी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत बहुत धानियवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूँ ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के?ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए! pic.twitter.com/qbrCZYBBeR

    — Rishi Kapoor (@chintskap) January 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एक्टर अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म मैदान का टीजर पोस्टर फैंस के साथ साझा किया. उन्होंने टीजर पोस्टर टवीट करते हुए लिखा, ''मैदान टीजर, मैदान के लिए तैयार हो जाओ. 27 नवंबर 2020."फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन के तले बनी फिल्म भूत : द हॉन्टेड शिप' से जुड़ा एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'वेलकम टू डार्क साइड.'

एक्टर अक्षय कुमार ने धर्मा प्रोडक्शन की आगामी फिल्म 'भूत : द हॉन्टेड शिप' से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए करण जौहर और अपूर्व मेहता को शुभकामनाएं दीं.

Intro:Body:

मुंबई: रोजाना की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी फिल्मों और अपने व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी कई जानकारियां सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के जरिए अपने फैंस के साथ साझा कीं. चलिए नजर डालते हैं किस सितारे ने किया आज क्या टवीट...

एक्टर ऋषि कपूर ने सिंगल लता मंगेशकर जी के साथ एक पुरानी तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की. तस्वीर में ऋषि महज चार पांच महीन के नजर आ रहे हैं.

फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'नमस्ते लता जी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत बहुत धानियवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूँ ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के?ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए!'

एक्टर अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म मैदान का टीजर पोस्टर फैंस के साथ साझा किया. उन्होंने टीजर पोस्टर टवीट करते हुए लिखा, ''मैदान टीजर, मैदान के लिए तैयार हो जाओ. 27 नवंबर 2020."

एक्टर अक्षय कुमार ने धर्मा प्रोडक्शन से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए करण जौहर और अपूर्व मेहता को शुभकामनाएं दीं.


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.