ETV Bharat / sitara

Tweet Today: सुशांत की फिल्म के नए गाने का एलान, बिग बी ने दिया पानी बचाने का संदेश - राजकुमार राव

अनुपम खेर का प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास के कॉन्‍सर्ट में एंजॉयमेंट तो राजकुमार राव के जन्मदिन पर इन सेलेब्स का बर्थडे विश.

tweet today celebrities tweets on 31 august
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 11:06 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 12:32 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

⦁ अनुपम खेर ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास के कॉन्‍सर्ट में नजर आ रहे हैं. अनुपम खेर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय प्रियंका, अपने पति निक जोनास और उनके भाईयों के कॉन्‍सर्ट में मुझे बुलाने के लिए शुक्रिया. मुझे बहुत मजा आया. जोनास ब्रदर्स जबरदस्‍त परफॉर्मर हैं. स्‍टेडियम में खचाखच भरी भीड़ उन्‍हें बहुत पसंद करती है. मुझे तुमपर गर्व है.'

⦁ बिग बी ने एक ट्वीट के जरिए पानी बचाने का संदेश दिया है. बिग बी ने ट्वीट में लिखा- 'पानी बचाओ अभियान! बड़े घरों और शहरों में रहने वाले, साधन वाले, ईश्वर की जिनपर कृपा बनी है, एक विचार । लघु शंका से जब आप मुक्त हो जाते हैं तो , अक्सर आप इतना पानी उपयोग में लाते हैं जितना की आप दीर्घ शंका में उपयोग करते हैं !!'

  • T 3274 - Save Water Campaign .. !
    बड़े घरों और शहरों में रहने वाले , साधन वाले , ईश्वर की जिनपर कृपा बनी है , एक विचार । लघु शंका से जब आप मुक्त हो जाते हैं तो , अक्सर आप इतना पानी उपयोग में लाते हैं जितना की आप दीर्घ शंका में उपयोग करते हैं !!

    😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

⦁ एक्टर राजकुमार राव के जन्मदिन के मौके पर बी-टाउन सेलेब्स ने उन्हें ट्वीट कर विश किया.

1- फिल्म बरेली की बर्फी को-स्टार आयुष्मान खुराना ने ट्विटर पर लिखा, 'जन्मदिन की बधाई राजकुमार राव! बहुत सारा प्यार और खुशियां।'

2- एकता कपूर ने भी ट्विटर कहा, 'हैप्पी बर्थडे राज... तुम मेरे लिए हमेशा से खास हो! तुम दुआओं में हो! तुम वो सब मिले, जो तुम चाहते हो! तुम मेहनती हो और बहुत हकदार भी!

⦁ सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी आगामी फिल्म 'छिछोरे' का तीसरा गाना 'खैरियत' को ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- "'खैरियत' आउट नाउ."

  • हंसल मेहता ने राजकुमार राव को जन्मदिन की बधाई देते हुए फिल्म 'तुर्रम खान' की रिलीज डेट घोषणा की. यह फिल्म 31 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

⦁ अनुपम खेर ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास के कॉन्‍सर्ट में नजर आ रहे हैं. अनुपम खेर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय प्रियंका, अपने पति निक जोनास और उनके भाईयों के कॉन्‍सर्ट में मुझे बुलाने के लिए शुक्रिया. मुझे बहुत मजा आया. जोनास ब्रदर्स जबरदस्‍त परफॉर्मर हैं. स्‍टेडियम में खचाखच भरी भीड़ उन्‍हें बहुत पसंद करती है. मुझे तुमपर गर्व है.'

⦁ बिग बी ने एक ट्वीट के जरिए पानी बचाने का संदेश दिया है. बिग बी ने ट्वीट में लिखा- 'पानी बचाओ अभियान! बड़े घरों और शहरों में रहने वाले, साधन वाले, ईश्वर की जिनपर कृपा बनी है, एक विचार । लघु शंका से जब आप मुक्त हो जाते हैं तो , अक्सर आप इतना पानी उपयोग में लाते हैं जितना की आप दीर्घ शंका में उपयोग करते हैं !!'

  • T 3274 - Save Water Campaign .. !
    बड़े घरों और शहरों में रहने वाले , साधन वाले , ईश्वर की जिनपर कृपा बनी है , एक विचार । लघु शंका से जब आप मुक्त हो जाते हैं तो , अक्सर आप इतना पानी उपयोग में लाते हैं जितना की आप दीर्घ शंका में उपयोग करते हैं !!

    😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

⦁ एक्टर राजकुमार राव के जन्मदिन के मौके पर बी-टाउन सेलेब्स ने उन्हें ट्वीट कर विश किया.

1- फिल्म बरेली की बर्फी को-स्टार आयुष्मान खुराना ने ट्विटर पर लिखा, 'जन्मदिन की बधाई राजकुमार राव! बहुत सारा प्यार और खुशियां।'

2- एकता कपूर ने भी ट्विटर कहा, 'हैप्पी बर्थडे राज... तुम मेरे लिए हमेशा से खास हो! तुम दुआओं में हो! तुम वो सब मिले, जो तुम चाहते हो! तुम मेहनती हो और बहुत हकदार भी!

⦁ सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी आगामी फिल्म 'छिछोरे' का तीसरा गाना 'खैरियत' को ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- "'खैरियत' आउट नाउ."

  • हंसल मेहता ने राजकुमार राव को जन्मदिन की बधाई देते हुए फिल्म 'तुर्रम खान' की रिलीज डेट घोषणा की. यह फिल्म 31 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.
Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

⦁    अनुपम खेर ने एक नया वीडियो शेयर किया है,  जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास के कॉन्‍सर्ट में नजर आ रहे हैं. अनुपम खेर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय प्रियंका, अपने पति निक जोनास और उनके भाईयों के कॉन्‍सर्ट में मुझे बुलाने के लिए शुक्रिया. मुझे बहुत मजा आया. जोनास ब्रदर्स जबरदस्‍त परफॉर्मर हैं. स्‍टेडियम में खचाखच भरी भीड़ उन्‍हें बहुत पसंद करती है. मुझे तुमपर गर्व है.' 

⦁    बिग बी ने एक ट्वीट के जरिए पानी बचाने का संदेश दिया है.  बिग बी ने ट्वीट में लिखा- 'पानी बचाओ अभियान! बड़े घरों और शहरों में रहने वाले, साधन वाले, ईश्वर की जिनपर कृपा बनी है, एक विचार । लघु शंका से जब आप मुक्त हो जाते हैं तो , अक्सर आप इतना पानी उपयोग में लाते हैं जितना की आप दीर्घ शंका में उपयोग करते हैं !!' 

⦁    एक्टर राजकुमार राव के जन्मदिन के मौके पर बी-टाउन सेलेब्स ने उन्हें ट्वीट कर विश किया. 

1- फिल्म बरेली की बर्फी को-स्टार आयुष्मान खुराना ने ट्विटर पर लिखा, 'जन्मदिन की बधाई राजकुमार राव! बहुत सारा प्यार और खुशियां।' 

2- एकता कपूर ने भी ट्विटर कहा, 'हैप्पी बर्थडे राज... तुम मेरे लिए हमेशा से खास हो! तुम दुआओं में हो! तुम वो सब मिले, जो तुम चाहते हो! तुम मेहनती हो और बहुत हकदार भी!

⦁    सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी आगामी फिल्म 'छिछोरे' का तीसरा गाना 'खैरियत' को ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- "'खैरियत' आउट नाउ." 


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 12:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.