ETV Bharat / sitara

Tweet Today: ऋषि कपूर का फैन को धन्यवाद, तापसी की आगामी फिल्म का एलान - तापसी पन्नू

⦁ ऋषि कपूर का फैन के लिए प्यार, केरी वॉशिंगटन ने शेयर किया अपना पर्सनल नंबर, तापसी की नई फिल्म का एलान, अमिताभ बच्चन का "वंदे मातरम" वहीं फैंस का बिग बी के साथ सेल्फी लेने का अंदाज.

tweet today celebrities tweets on 30 august
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 11:12 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:12 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.



नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...



⦁ ऋषि कपूर के फैन ने ट्विटर पर मेरा नाम जोकर और कपूर एंड संस से ऋषि कपूर के कैरेक्टर का कोलाज बनाकर शेयर किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''ऋषि कपूर संभवत: दुनिया में इकलौते एक्टर हैं जिन्होंने टीनएज कैरेक्टर से लेकर 90 साल के बूढ़े का रोल प्ले किया है. क्या किसी अन्य एक्टर ने ऐसा किया है?'' फैन के इस पोस्ट पर ऋषि कपूर ने रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा, ''धन्यवाद! इसका अहसास नहीं हुआ.''



⦁ हॉलीवुड स्टार केरी वॉशिंगटन ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने मोबाइल नंबर का खुलासा किया है. उन्होंने एक वीडियो में कहा, "दोस्तों आपको पता है कि मैं कितनी प्राइवेट हूं, लेकिन मैं कुछ क्रेजी करने जा रही हूं. मैं आपको अपना फोन नंबर देने जा रही हूं, जो सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन आप जानते हैं कि मैंने इस बारे में पिछले हफ्ते पोस्ट किया था, मैं उस टीजीआईटी (थैंक गॉड इट्स थर्सडे) लव को मिस कर रही थी."



⦁ तापसी ने अपनी आगामी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें अभिनेत्री के हाथों और गले में गोदना बना हुआ है और वह गुजरात के गांव की लड़की के लुक में नजर आ रही है.



⦁ अमिताभ बच्चन ने हर बार की तरह सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लद्दाख की एक बच्ची बड़े ही शानदार तरीके से राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' गाती नजर आ रही है. इसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "वंदे मातरम."



⦁ अमिताभ बच्चन ने कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें वह चारों तरफ से फैंस से घिरे नजर आ रहे थे. फोटो में फैंस बिग बी के साथ सेल्फी ले रहे थे. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "काम से निकले , जनता बोली selfie दे दो selfie। खड़े रहे , बस एक जगह और , अपनी pic भी ले ली। समझ न आवे , हमको भैया क्यूँ ये craze चला है। उनकी हो गयी चाँदी, हम रह गए अपनी बला से।"

  • T 3272 - Nothing moves in this world without a selfie !!🙏🙏
    काम से निकले , जनता बोली selfie दे दो selfie
    खड़े रहे , बस एक जगह और , अपनी pic भी ले ली
    समझ न आवे , हमको भैया क्यूँ ये craze चला है
    उनकी हो गयी चाँदी, हम रह गए अपनी बला से pic.twitter.com/5lRm01zC96

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

⦁ धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर बेटे सनी देओल की एक फोटो शेयर की है, धर्मेंद्र ने तस्वीर के साथ लिखा- ''दोस्तों, मेरे प्यारे बेटे सनी को देखिए। एक साल की उम्र।''

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.



नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...



⦁ ऋषि कपूर के फैन ने ट्विटर पर मेरा नाम जोकर और कपूर एंड संस से ऋषि कपूर के कैरेक्टर का कोलाज बनाकर शेयर किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''ऋषि कपूर संभवत: दुनिया में इकलौते एक्टर हैं जिन्होंने टीनएज कैरेक्टर से लेकर 90 साल के बूढ़े का रोल प्ले किया है. क्या किसी अन्य एक्टर ने ऐसा किया है?'' फैन के इस पोस्ट पर ऋषि कपूर ने रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा, ''धन्यवाद! इसका अहसास नहीं हुआ.''



⦁ हॉलीवुड स्टार केरी वॉशिंगटन ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने मोबाइल नंबर का खुलासा किया है. उन्होंने एक वीडियो में कहा, "दोस्तों आपको पता है कि मैं कितनी प्राइवेट हूं, लेकिन मैं कुछ क्रेजी करने जा रही हूं. मैं आपको अपना फोन नंबर देने जा रही हूं, जो सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन आप जानते हैं कि मैंने इस बारे में पिछले हफ्ते पोस्ट किया था, मैं उस टीजीआईटी (थैंक गॉड इट्स थर्सडे) लव को मिस कर रही थी."



⦁ तापसी ने अपनी आगामी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें अभिनेत्री के हाथों और गले में गोदना बना हुआ है और वह गुजरात के गांव की लड़की के लुक में नजर आ रही है.



⦁ अमिताभ बच्चन ने हर बार की तरह सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लद्दाख की एक बच्ची बड़े ही शानदार तरीके से राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' गाती नजर आ रही है. इसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "वंदे मातरम."



⦁ अमिताभ बच्चन ने कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें वह चारों तरफ से फैंस से घिरे नजर आ रहे थे. फोटो में फैंस बिग बी के साथ सेल्फी ले रहे थे. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "काम से निकले , जनता बोली selfie दे दो selfie। खड़े रहे , बस एक जगह और , अपनी pic भी ले ली। समझ न आवे , हमको भैया क्यूँ ये craze चला है। उनकी हो गयी चाँदी, हम रह गए अपनी बला से।"

  • T 3272 - Nothing moves in this world without a selfie !!🙏🙏
    काम से निकले , जनता बोली selfie दे दो selfie
    खड़े रहे , बस एक जगह और , अपनी pic भी ले ली
    समझ न आवे , हमको भैया क्यूँ ये craze चला है
    उनकी हो गयी चाँदी, हम रह गए अपनी बला से pic.twitter.com/5lRm01zC96

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

⦁ धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर बेटे सनी देओल की एक फोटो शेयर की है, धर्मेंद्र ने तस्वीर के साथ लिखा- ''दोस्तों, मेरे प्यारे बेटे सनी को देखिए। एक साल की उम्र।''

Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.





नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...





⦁    ऋषि कपूर के फैन ने ट्विटर पर मेरा नाम जोकर और कपूर एंड संस से ऋषि कपूर के कैरेक्टर का कोलाज बनाकर शेयर किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''ऋषि कपूर संभवत: दुनिया में इकलौते एक्टर हैं जिन्होंने टीनएज कैरेक्टर से लेकर 90 साल के बूढ़े का रोल प्ले किया है. क्या किसी अन्य एक्टर ने ऐसा किया है?'' फैन के इस पोस्ट पर ऋषि कपूर ने रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा, ''धन्यवाद! इसका अहसास नहीं हुआ.'' 





⦁    हॉलीवुड स्टार केरी वॉशिंगटन ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने मोबाइल नंबर का खुलासा किया है. उन्होंने एक वीडियो में कहा, "दोस्तों आपको पता है कि मैं कितनी प्राइवेट हूं, लेकिन मैं कुछ क्रेजी करने जा रही हूं. मैं आपको अपना फोन नंबर देने जा रही हूं, जो सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन आप जानते हैं कि मैंने इस बारे में पिछले हफ्ते पोस्ट किया था, मैं उस टीजीआईटी (थैंक गॉड इट्स थर्सडे) लव को मिस कर रही थी."





⦁    तापसी ने अपनी आगामी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें अभिनेत्री के हाथों और गले में गोदना बना हुआ है और वह गुजरात के गांव की लड़की के लुक में नजर आ रही है.





⦁    अमिताभ बच्चन ने हर बार की तरह सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लद्दाख की एक बच्ची बड़े ही शानदार तरीके से राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' गाती नजर आ रही है. इसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "वंदे मातरम."





⦁    अमिताभ बच्चन ने कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें वह चारों तरफ से फैंस से घिरे नजर आ रहे थे. फोटो में फैंस बिग बी के साथ सेल्फी ले रहे थे. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "काम से निकले , जनता बोली selfie  दे दो selfie। खड़े रहे , बस एक जगह और , अपनी pic भी ले ली। समझ न आवे , हमको भैया क्यूँ ये craze चला है।  उनकी हो गयी चाँदी, हम रह गए अपनी बला से।"

 


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.