ETV Bharat / sitara

Tweet Today: आयुष्मान ने शेयर किया नया गाना, अमिताभ ने पूछा ये सवाल - सेलेब्स टवीट टुडे

आयुष्मान खुराना ने अपनी आगामी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' से नया गाना रिलीज होने की जानकारी दी. अमिताभ ने फैंस के लिए कई टवीट कर एक सवाल भी पूछा.

celebs today tweet
celebs today tweet
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 11:55 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:26 PM IST

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी बॉलीवुड सितारों ने अपने फैंस से कई बातें साझा कीं. कुछ पर्सनल लाइफ से जुड़ी थीं तो कुछ उनकी फिल्मों से जुड़ी जानकारियां रहीं. चलिए नजर डालते हैं आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म से कई गाने रिलीज होने के बाद एक और नया गाना 'अरे प्यार कर ले' रिलीज किया गया है. जिसकी जानकारी एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी.

अक्षय कुमार ने आयुष्मान के गाने को शेयर करते हुए टवीट किया, 'शहर के नए कपल को आयुष्मान भवा. आखिरकार प्यार तो प्यार है.'
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ऑस्कर 2020 में साउथ कोरियन ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'पैरासाइट' के जीतने पर फिल्म की टीम को बधाई दी.
अदाकारा परिणीति चोपड़ा ने अपने फैंस को कोरोना वायरस से बचने की गुजारिश की. उन्होंने मास्क लगाए हुए अपनी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, दुख की बात है, लेकिन मुझे लगता है कि अब यही स्थिति है. सब सुरक्षित रहें. 🤍 # कोरोनावायरस #StaySafe
सलमान खान ने पेप्सी का सिंगल एंथम स्वैग से सोलो का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हर रोज ट्विटर पर कई टवीट कर फैंस से जुड़े रहने की कोशिश करते हैं. आज भी एक्टर ने कई टवीट किए.उन्होंने एक टवीट कर लिखा, "आजकल जरुरी नहीं कि किसी की इज्जत पांव छूने से ही की जाए ...उन्हें देखकर अपना मोबाइल एक तरफ रख देना भी बहुत बड़ी इज्जत है.."
  • T 3437 -
    "आजकल जरुरी नहीं कि किसी की इज्जत पांव छूने से ही की जाए ...
    उन्हें देखकर अपना मोबाइल एक तरफ रख देना भी बहुत बड़ी इज्जत है.." ~ Ef vB ..
    today it is not essential to touch a persons feet to give respect ; putting your mobile away on seeing them is great respect also

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इसी के साथ अभिनेता ने बेहद गंभीर सवाल भी फैंस से पूछा. जो आप इस टवीट में देख सकते हैं.
  • T 3437 -
    पहले हमारी सोच , हमारी होती थी - व्यक्तिगत । उसे हम बाहर व्यक्त नहीं कर पाते थे , या करना नहीं चाहते थे ।
    अब ऐसे साधन आ गए हैं जीवन में , की हम अपनी सोच व्यक्त करके उसे सार्वजनिक भी कर सकते हैं ।
    पहले बेहतर था या अब ?
    उत्तर चाहें तो व्यक्तिगत रखें, या सार्वजनिक 😀 pic.twitter.com/6J805yW2KT

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अभिनेता ने मराठी फिल्म से जुड़ी जानकारी भी फैंस के साथ साझा की.
इसके अलावा महानायक ने फैंस के साथ एक शायरी भी साझा की जो आज के सोशल मीडिया वाले जमाने पर सटीक बैठती है.

एक्टर राणा दग्गुबाती ने अपनी आगामी फिल्म हाथी मेरे साथी की रिलीज डेट फैंस के साथ साझा की.

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी बॉलीवुड सितारों ने अपने फैंस से कई बातें साझा कीं. कुछ पर्सनल लाइफ से जुड़ी थीं तो कुछ उनकी फिल्मों से जुड़ी जानकारियां रहीं. चलिए नजर डालते हैं आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म से कई गाने रिलीज होने के बाद एक और नया गाना 'अरे प्यार कर ले' रिलीज किया गया है. जिसकी जानकारी एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी.

अक्षय कुमार ने आयुष्मान के गाने को शेयर करते हुए टवीट किया, 'शहर के नए कपल को आयुष्मान भवा. आखिरकार प्यार तो प्यार है.'
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ऑस्कर 2020 में साउथ कोरियन ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'पैरासाइट' के जीतने पर फिल्म की टीम को बधाई दी.
अदाकारा परिणीति चोपड़ा ने अपने फैंस को कोरोना वायरस से बचने की गुजारिश की. उन्होंने मास्क लगाए हुए अपनी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, दुख की बात है, लेकिन मुझे लगता है कि अब यही स्थिति है. सब सुरक्षित रहें. 🤍 # कोरोनावायरस #StaySafe
सलमान खान ने पेप्सी का सिंगल एंथम स्वैग से सोलो का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हर रोज ट्विटर पर कई टवीट कर फैंस से जुड़े रहने की कोशिश करते हैं. आज भी एक्टर ने कई टवीट किए.उन्होंने एक टवीट कर लिखा, "आजकल जरुरी नहीं कि किसी की इज्जत पांव छूने से ही की जाए ...उन्हें देखकर अपना मोबाइल एक तरफ रख देना भी बहुत बड़ी इज्जत है.."
  • T 3437 -
    "आजकल जरुरी नहीं कि किसी की इज्जत पांव छूने से ही की जाए ...
    उन्हें देखकर अपना मोबाइल एक तरफ रख देना भी बहुत बड़ी इज्जत है.." ~ Ef vB ..
    today it is not essential to touch a persons feet to give respect ; putting your mobile away on seeing them is great respect also

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इसी के साथ अभिनेता ने बेहद गंभीर सवाल भी फैंस से पूछा. जो आप इस टवीट में देख सकते हैं.
  • T 3437 -
    पहले हमारी सोच , हमारी होती थी - व्यक्तिगत । उसे हम बाहर व्यक्त नहीं कर पाते थे , या करना नहीं चाहते थे ।
    अब ऐसे साधन आ गए हैं जीवन में , की हम अपनी सोच व्यक्त करके उसे सार्वजनिक भी कर सकते हैं ।
    पहले बेहतर था या अब ?
    उत्तर चाहें तो व्यक्तिगत रखें, या सार्वजनिक 😀 pic.twitter.com/6J805yW2KT

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अभिनेता ने मराठी फिल्म से जुड़ी जानकारी भी फैंस के साथ साझा की.
इसके अलावा महानायक ने फैंस के साथ एक शायरी भी साझा की जो आज के सोशल मीडिया वाले जमाने पर सटीक बैठती है.

एक्टर राणा दग्गुबाती ने अपनी आगामी फिल्म हाथी मेरे साथी की रिलीज डेट फैंस के साथ साझा की.

Intro:Body:

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी बॉलीवुड सितारों ने अपने फैंस से कई बातें साझा कीं. कुछ पर्सनल लाइफ से जुड़ी थीं तो कुछ उनकी फिल्मों से जुड़ी जानकारियां रहीं. चलिए नजर डालते हैं आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म से कई गाने रिलीज होने के बाद एक और नया गाना 'अरे प्यार कर ले' रिलीज किया गया है. जिसकी जानकारी एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी.

अक्षय कुमार ने आयुष्मान के गाने को शेयर करते हुए टवीट किया, 'शहर के नए कपल को आयुष्मान भवा. आखिरकार प्यार तो प्यार है.'

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ऑस्कर 2020 में साउथ कोरियन ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'पैरासाइट' के जीतने पर फिल्म की टीम को बधाई दी.  

अदाकारा परिणीति चोपड़ा ने अपने फैंस को कोरोना वायरस से बचने की गुजारिश की. उन्होंने मास्क लगाए हुए अपनी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, दुख की बात है, लेकिन मुझे लगता है कि अब यही स्थिति है. सब सुरक्षित रहें. 🤍 # कोरोनावायरस #StaySafe

सलमान खान ने पेप्सी का सिंगल एंथम स्वैग से सोलो का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हर रोज ट्विटर पर कई टवीट कर फैंस से जुड़े रहने की कोशिश करते हैं. आज भी एक्टर ने कई टवीट किए.

उन्होंने एक टवीट कर लिखा, "आजकल जरुरी नहीं कि किसी की इज्जत पांव छूने से ही की जाए ...उन्हें देखकर अपना मोबाइल एक तरफ रख देना भी बहुत बड़ी इज्जत है.."

इसी के साथ अभिनेता ने बेहद गंभीर सवाल भी फैंस से पूछा. जो आप इस टवीट में देख सकते हैं.

अभिनेता ने मराठी फिल्म से जुड़ी जानकारी भी फैंस के साथ साझा की.

इसके अलावा महानायक ने फैंस के साथ एक शायरी भी साझा की जो आज के सोशल मीडिया वाले जमाने पर सटीक बैठती है.




Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.