ETV Bharat / sitara

Tweet Today: अक्षय ने विजयादशमी की दी शुभकामनाएं, तापसी-भूमि ने पीएम मोदी के मन की बात को किया शेयर - kajol

विजयादशमी की धूम पूरी देश में मची है. इसी अपने ट्वीटर हैंडल पर अक्षय कुमार ने अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं. वहीं तापसी और भूमि ने पीएम मोदी के मन की बात को किया शेयर और कही यह बात.

Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 11:45 PM IST

मुंबई: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर हैंडल सभी की जिदंगी का अहम हिस्सा बनता जा रहा है. खासकर बी-टाउन सेलेब्स तो अपनी हर बात को फैंस तक पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. चाहे फिल्म रिलीज डेट हो या किसा नई फिल्म की अनाउंसमेंट. बस एक टवीट और फैंस को हो जाती है खबर.

चलिए नजर डालते है सेलेब्स के आज के टवीट्स पर...

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने आज विजयादशमी के मौके पर अपने सभी फैंस को शुभकामनाएं दीं. अक्षय ने एक फोटो शेयर करके लिखा, 'हैप्पी दशहरा...आशा करता हूं कि यह त्योहारी सीजन आप सभी के लिए ढेर सारी समृद्धि और आनंद लेकर आए.'

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक ट्वीट को शेयर करके के लिखा, 'उम्मीद है आप की मन की बात सब देशवासियों तक पहुँचे. इस दिवाली हमारी एक छोटी सी कोशिश है दो ऐसी ही लक्ष्मियों को सम्मानित करने की हमारी पिक्चर के द्वारा और उम्मीद है हमारे देशवासी इस कोशिश में हमारा साथ देंगे. जय हिंद और दशहरा की शुभकामनाएँ.'

  • उम्मीद है आप की मन की बात सब देशवासियों तक पहुँचे । इस दिवाली हमारी एक छोटी सी कोशिश है दो ऐसी ही लक्ष्मियों को सम्मानित करने की हमारी पिक्चर के द्वारा और उम्मीद है हमारे देशवासी इस कोशिश में हमारा साथ देंगे।
    जय हिंद और दशहरा की शुभकामनाएँ🙏🏼 @bhumipednekar #SaandKiAankh https://t.co/lUmmPUUN5F

    — taapsee pannu (@taapsee) October 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भूमि पेडनेकर ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्वीट को शेयर करके के लिखा, 'हमारी भी मन की यही बात है आदरणीय प्रधान मंत्री जी...उम्मीद है आपकी ये बात हमारे देशवासियों तक पहुँचे और वो हमारी इस कोशिश को कामयाबी तक पहुचाएं. इस दिवाली हमारे देश की इन दो नारियों की कहानी सुनने आएं.'

  • हमारी भी मन की यही बात है आदरणीय प्रधान मंत्री जी...
    उम्मीद है आपकी ये बात हमारे देशवासियों तक पहुँचे और वो हमारी इस कोशिश को कामयाबी तक पोहोचएँ ।

    इस दिवाली हमारे देश की इन दो नारियों की कहानी सुनने आएँ। #SaandKiAankh https://t.co/RxJGD1BSIX

    — bhumi pednekar (@bhumipednekar) October 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री काजोल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'शुरुआत में सभी क्लीन और ब्राइट...उसके बाद पागलपन शुरु.'

अनुपम खेर ने आउट लुक इंडिया डॉट कॉम का एक पोस्टर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अनुपम खेर न्यूयॉर्क में लाफ्टर क्लास को कन्डक्ट करेंगे.'

मुंबई: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर हैंडल सभी की जिदंगी का अहम हिस्सा बनता जा रहा है. खासकर बी-टाउन सेलेब्स तो अपनी हर बात को फैंस तक पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. चाहे फिल्म रिलीज डेट हो या किसा नई फिल्म की अनाउंसमेंट. बस एक टवीट और फैंस को हो जाती है खबर.

चलिए नजर डालते है सेलेब्स के आज के टवीट्स पर...

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने आज विजयादशमी के मौके पर अपने सभी फैंस को शुभकामनाएं दीं. अक्षय ने एक फोटो शेयर करके लिखा, 'हैप्पी दशहरा...आशा करता हूं कि यह त्योहारी सीजन आप सभी के लिए ढेर सारी समृद्धि और आनंद लेकर आए.'

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक ट्वीट को शेयर करके के लिखा, 'उम्मीद है आप की मन की बात सब देशवासियों तक पहुँचे. इस दिवाली हमारी एक छोटी सी कोशिश है दो ऐसी ही लक्ष्मियों को सम्मानित करने की हमारी पिक्चर के द्वारा और उम्मीद है हमारे देशवासी इस कोशिश में हमारा साथ देंगे. जय हिंद और दशहरा की शुभकामनाएँ.'

  • उम्मीद है आप की मन की बात सब देशवासियों तक पहुँचे । इस दिवाली हमारी एक छोटी सी कोशिश है दो ऐसी ही लक्ष्मियों को सम्मानित करने की हमारी पिक्चर के द्वारा और उम्मीद है हमारे देशवासी इस कोशिश में हमारा साथ देंगे।
    जय हिंद और दशहरा की शुभकामनाएँ🙏🏼 @bhumipednekar #SaandKiAankh https://t.co/lUmmPUUN5F

    — taapsee pannu (@taapsee) October 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भूमि पेडनेकर ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्वीट को शेयर करके के लिखा, 'हमारी भी मन की यही बात है आदरणीय प्रधान मंत्री जी...उम्मीद है आपकी ये बात हमारे देशवासियों तक पहुँचे और वो हमारी इस कोशिश को कामयाबी तक पहुचाएं. इस दिवाली हमारे देश की इन दो नारियों की कहानी सुनने आएं.'

  • हमारी भी मन की यही बात है आदरणीय प्रधान मंत्री जी...
    उम्मीद है आपकी ये बात हमारे देशवासियों तक पहुँचे और वो हमारी इस कोशिश को कामयाबी तक पोहोचएँ ।

    इस दिवाली हमारे देश की इन दो नारियों की कहानी सुनने आएँ। #SaandKiAankh https://t.co/RxJGD1BSIX

    — bhumi pednekar (@bhumipednekar) October 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री काजोल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'शुरुआत में सभी क्लीन और ब्राइट...उसके बाद पागलपन शुरु.'

अनुपम खेर ने आउट लुक इंडिया डॉट कॉम का एक पोस्टर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अनुपम खेर न्यूयॉर्क में लाफ्टर क्लास को कन्डक्ट करेंगे.'

Intro:Body:

मुंबई: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर हैंडल सभी की जिदंगी का अहम हिस्सा बनता जा रहा है. खासकर बी-टाउन सेलेब्स तो अपनी हर बात को फैंस तक पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. चाहे फिल्म रिलीज डेट हो या किसा नई फिल्म की अनाउंसमेंट. बस एक टवीट और फैंस को हो जाती है खबर.

चलिए नजर डालते है सेलेब्स के आज के टवीट्स पर...

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने आज विजयादशमी के मौके पर अपने सभी फैंस को शुभकामनाएं दीं. अक्षय ने एक फोटो शेयर करके लिखा, 'हैप्पी दशहरा...आशा करता हूं कि यह त्योहारी सीजन आप सभी के लिए ढेर सारी समृद्धि और आनंद लेकर आए.'

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक ट्वीट को शेयर करके के लिखा, 'उम्मीद है आप की मन की बात सब देशवासियों तक पहुँचे. इस दिवाली हमारी एक छोटी सी कोशिश है दो ऐसी ही लक्ष्मियों को सम्मानित करने की हमारी पिक्चर के द्वारा और उम्मीद है हमारे देशवासी इस कोशिश में हमारा साथ देंगे. जय हिंद और दशहरा की शुभकामनाएँ.'

भूमि पेडनेकर ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्वीट को शेयर करके के लिखा, 'हमारी भी मन की यही बात है आदरणीय प्रधान मंत्री जी...उम्मीद है आपकी ये बात हमारे देशवासियों तक पहुँचे और वो हमारी इस कोशिश को कामयाबी तक पहुचाएं. इस दिवाली हमारे देश की इन दो नारियों की कहानी सुनने आएं.'

अभिनेत्री काजोल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'शुरुआत में सभी क्लीन और ब्राइट...उसके बाद पागलपन शुरु.'

अनुपम खेर ने आउट लुक इंडिया डॉट कॉम का एक पोस्टर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अनुपम खेर न्यूयॉर्क में लाफ्टर क्लास को कन्डक्ट करेंगे.'  

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.