ETV Bharat / sitara

इरफान ने मेरे मुश्किल समय में मुझे सही दिशा दिखाया था : टिस्का चोपड़ा

दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. इरफान को याद करते हुए अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने बताया कि मैं इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थी. लेकिन इरफान सर ने मुझे ऐसा करने से रोका.

Tisca chopra says irrfan stopped me from quitting
इरफान ने मुझे सही दिशा दिखाया था : टिस्का चोपड़ा
author img

By

Published : May 6, 2020, 12:42 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने टीवी सीरियल्स के अलावा समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'किस्सा' में स्वर्गीय इरफान खान के साथ काम किया था.

वह कहती हैं कि संघर्ष के शुरूआती दिनों में इरफान ने उन्हें सही दिशा में भेजा था.

इरफान से हुई बातचीत को याद करते हुए टिस्का ने आईएएनएस को बताया, "जैसा कि मैं नब्बे के दशक में संघर्ष कर रही थी और निराशा महसूस कर रहाथी. बल्कि मैं कहूंगी कि मैं अभिनय छोड़नी चाहती थी क्योंकि यहां ऐसा कुछभी नहीं था जो मुझे यहां से मिल सकता था.

खासकर के जैसा काम जो मैं करना चाहती थी. मुझे याद है टीशू (तिग्मांशु तुलिया) और इरफान वहां थे और इरफानने तुरंत कहा, "देख लो, कैसे हार मान रही है, अभिनय छोड़ना है? ठीक है, छोड़ दे, लेकिन याद रख, अपने तरीके से आगे बढ़ने के लिए हिम्मत चाहिए होती है."

अभिनेत्री के अनुसार, इरफान ने उन्हें 'बुलेट्स ओवरब्रॉडवे' और 'वंस अपॉन ए टाइम इन अमेरिका' जैसी फिल्मों की डीवीडी दी और यह एक तरह का टास्क था उन फिल्मों को देखना और समझने का.

पढ़ें- परिणीति जाएंगी वर्चुअल कॉफी डेट पर, 4000 परिवारों का भरेगा पेट

इसके बाद, इरफान ने टीवी शो 'स्टार बेस्टसेलर' के एक खंड का निर्माण किया, जिसका शीर्षक था 'हम साथ साथ हैं क्या?'! यह उनकी पत्नी सुतापा सिकदर द्वारा लिखित और धूलिया द्वारा निर्देशित था. उन्होंने इस सेगमेंट में टिस्का को उतारा था.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने टीवी सीरियल्स के अलावा समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'किस्सा' में स्वर्गीय इरफान खान के साथ काम किया था.

वह कहती हैं कि संघर्ष के शुरूआती दिनों में इरफान ने उन्हें सही दिशा में भेजा था.

इरफान से हुई बातचीत को याद करते हुए टिस्का ने आईएएनएस को बताया, "जैसा कि मैं नब्बे के दशक में संघर्ष कर रही थी और निराशा महसूस कर रहाथी. बल्कि मैं कहूंगी कि मैं अभिनय छोड़नी चाहती थी क्योंकि यहां ऐसा कुछभी नहीं था जो मुझे यहां से मिल सकता था.

खासकर के जैसा काम जो मैं करना चाहती थी. मुझे याद है टीशू (तिग्मांशु तुलिया) और इरफान वहां थे और इरफानने तुरंत कहा, "देख लो, कैसे हार मान रही है, अभिनय छोड़ना है? ठीक है, छोड़ दे, लेकिन याद रख, अपने तरीके से आगे बढ़ने के लिए हिम्मत चाहिए होती है."

अभिनेत्री के अनुसार, इरफान ने उन्हें 'बुलेट्स ओवरब्रॉडवे' और 'वंस अपॉन ए टाइम इन अमेरिका' जैसी फिल्मों की डीवीडी दी और यह एक तरह का टास्क था उन फिल्मों को देखना और समझने का.

पढ़ें- परिणीति जाएंगी वर्चुअल कॉफी डेट पर, 4000 परिवारों का भरेगा पेट

इसके बाद, इरफान ने टीवी शो 'स्टार बेस्टसेलर' के एक खंड का निर्माण किया, जिसका शीर्षक था 'हम साथ साथ हैं क्या?'! यह उनकी पत्नी सुतापा सिकदर द्वारा लिखित और धूलिया द्वारा निर्देशित था. उन्होंने इस सेगमेंट में टिस्का को उतारा था.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.