ETV Bharat / sitara

टाइगर ने सिंगल शॉट में पूरा किया सबसे लंबा एक्शन कॉम्बैट सीन! - tiger shroff

सुपर एक्शन हीरो टाइगर और ऋतिक रोशन के फेस ऑफ के बाद टाइगर ने सिंगल शॉट में फिल्म का सबसे लंबा हैंड-टू-हैंड एक्शन सीक्वेंस फिल्माया है, जो अपने आप में ही बड़ी बात है...

tiger
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 3:40 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:19 PM IST

मुंबईः वॉर के डायरेक्टर सिद्दार्थ आनंद ने कहा कि एक्टर टाइगर श्रॉफ ने 'वॉर' में सबसे लंबा सिंगल शॉट एक्शन सीक्वेंस फिल्माया है.


आनंद ने कहा, "यह 2.30 मिनट लंबा दिल दहला देने वाला, इंटेंस हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट सीक्वेंस है जिसे टाइगर ने सिर्फ एक शॉट में पूरा किया है. पूरा एक्शन सीक्वेंस एक शॉट में बिना किसी कट के साथ शूट किया गया."

इस स्पेशल एक्शन सीन के लिए बेस्ट हैंड-टू-हैंड एक्शन कोरिओग्राफर सी यंग ओह जो 'एज ऑफ अल्ट्रोन' और 'स्नोपर्सीयर' में अपने काम के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने टाइगर के लिए पूरा सीक्वंस फ्लो में डिजाइन किया था.

आगे जोड़ते हुए डायरेक्टर ने बोला, "अगर टाइगर अपने हाथों से लोगों की पूरी आर्मी को ढेर कर दें तो टाइगर सुपर एक्शन पर्फोर्मर बन जाएंगे. फिल्म में टाइगर की एक्शन से भरपूर कमाल एंट्री होने वाली है और उम्मीद है कि दर्शकों को वह पसंद आएगी."

पढ़ें- दिशा-टाइगर के रिश्ते को लेकर एक्टर की बहन ने कह दी ये बात

आनंद ने यह भी कहा कि अगर हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट की बात करें तो टाइगर देश के सबसे बड़े एक्शन स्टार हैं.

आनंद ने टाइगर की सराहना करते हुए कहा, "टाइगर ने अपनी स्किल्स से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है और हम ऑडियंस को ऐसा कुछ दिखाना चाहते हैं जो उनको हिला कर रख दे."

डायरेक्टर ने आगे जोड़ा, "इस तरह का इंटेंस कॉम्बैट सीन आसान नहीं होता और टाइगर ने इसके लिए खुद को पूरा झोंक दिया है. उन्होंने ने इसकी बार-बार प्रैक्टिस की, बार-बार लगातार, ताकि यह शॉट एक बार में फिल्माया जा सके. और शूट के दिन बिना किसी खामी के उन्होंने एक शॉट टेक दिया."

डायरेक्ट ने यह भी बताया कि सिर्फ टाइगर ही इस इंटेंस एक्शन सीक्वेंस को करने में सक्षम हैं.

वॉर को 7 अलग-अलग देशों के 15 शहरों में फिल्माया गया है.

एक्शन लवर्स के लिए फिल्म बस उनका सपना पूरा होने जैसा होगा. यश राज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस्ड सुपर एक्शन फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.

मुंबईः वॉर के डायरेक्टर सिद्दार्थ आनंद ने कहा कि एक्टर टाइगर श्रॉफ ने 'वॉर' में सबसे लंबा सिंगल शॉट एक्शन सीक्वेंस फिल्माया है.


आनंद ने कहा, "यह 2.30 मिनट लंबा दिल दहला देने वाला, इंटेंस हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट सीक्वेंस है जिसे टाइगर ने सिर्फ एक शॉट में पूरा किया है. पूरा एक्शन सीक्वेंस एक शॉट में बिना किसी कट के साथ शूट किया गया."

इस स्पेशल एक्शन सीन के लिए बेस्ट हैंड-टू-हैंड एक्शन कोरिओग्राफर सी यंग ओह जो 'एज ऑफ अल्ट्रोन' और 'स्नोपर्सीयर' में अपने काम के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने टाइगर के लिए पूरा सीक्वंस फ्लो में डिजाइन किया था.

आगे जोड़ते हुए डायरेक्टर ने बोला, "अगर टाइगर अपने हाथों से लोगों की पूरी आर्मी को ढेर कर दें तो टाइगर सुपर एक्शन पर्फोर्मर बन जाएंगे. फिल्म में टाइगर की एक्शन से भरपूर कमाल एंट्री होने वाली है और उम्मीद है कि दर्शकों को वह पसंद आएगी."

पढ़ें- दिशा-टाइगर के रिश्ते को लेकर एक्टर की बहन ने कह दी ये बात

आनंद ने यह भी कहा कि अगर हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट की बात करें तो टाइगर देश के सबसे बड़े एक्शन स्टार हैं.

आनंद ने टाइगर की सराहना करते हुए कहा, "टाइगर ने अपनी स्किल्स से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है और हम ऑडियंस को ऐसा कुछ दिखाना चाहते हैं जो उनको हिला कर रख दे."

डायरेक्टर ने आगे जोड़ा, "इस तरह का इंटेंस कॉम्बैट सीन आसान नहीं होता और टाइगर ने इसके लिए खुद को पूरा झोंक दिया है. उन्होंने ने इसकी बार-बार प्रैक्टिस की, बार-बार लगातार, ताकि यह शॉट एक बार में फिल्माया जा सके. और शूट के दिन बिना किसी खामी के उन्होंने एक शॉट टेक दिया."

डायरेक्ट ने यह भी बताया कि सिर्फ टाइगर ही इस इंटेंस एक्शन सीक्वेंस को करने में सक्षम हैं.

वॉर को 7 अलग-अलग देशों के 15 शहरों में फिल्माया गया है.

एक्शन लवर्स के लिए फिल्म बस उनका सपना पूरा होने जैसा होगा. यश राज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस्ड सुपर एक्शन फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Intro:Body:

टाइगर ने सिंगल शॉट में पूरा किया सबसे लंबा एक्शन कॉम्बैट सीन!

मुंबईः वॉर के डायरेक्टर सिद्दार्थ आनंद ने कहा कि एक्टर टाइगर श्रॉफ ने 'वॉर' में सबसे लंबा सिंगल शॉट एक्शन सीक्वेंस फिल्माया है.

आनंद ने कहा, "यह 2.30 मिनट लंबा दिल दहला देने वाला, इंटेंस हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट सीक्वेंस है जिसे टाइगर ने सिर्फ एक शॉट में पूरा किया है. पूरा एक्शन सीक्वेंस एक शॉट में बिना किसी कट के साथ शूट किया गया."

इस स्पेशल एक्शन सीन के लिए बेस्ट हैंड-टू-हैंड एक्शन कोरिओग्राफर सी यंग ओह जो 'एज ऑफ अल्ट्रोन' और 'स्नोपर्सीयर' में अपने काम के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने टाइगर के लिए पूरा सीक्वंस फ्लो में डिजाइन किया था.

आगे जोड़ते हुए डायरेक्टर ने बोला, "अगर टाइगर अपने हाथों से लोगों की पूरी आर्मी को ढेर कर दें तो टाइगर सुपर एक्शन पर्फोर्मर बन जाएंगे. फिल्म में टाइगर की एक्शन से भरपूर कमाल एंट्री होने वाली है और उम्मीद है कि दर्शकों को वह पसंद आएगी.'

आनंद ने यह भी कहा कि अगर हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट की बात करें तो टाइगर देश के सबसे बड़े एक्शन स्टार हैं.

आनंद ने टाइगर की सराहना करते हुए कहा, "टाइगर ने अपनी स्किल्स से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है और हम ऑडियंस को ऐसा कुछ दिखाना चाहते हैं जो उनको हिला कर रख दे."

डायरेक्टर ने आगे जोड़ा, "इस तरह का इंटेंस कॉम्बैट सीन आसान नहीं होता और टाइगर ने इसके लिए खुद को पूरा झोंक दिया है. उन्होंने ने इसकी बार-बार प्रैक्टिस की, बार-बार लगातार, ताकि यह शॉट एक बार में फिल्माया जा सके. और शूट के दिन बिना किसी खामी के उन्होंने एक शॉट टेक दिया."

डायरेक्ट ने यह भी बताया कि सिर्फ टाइगर ही इस इंटेंस एक्शन सीक्वेंस को करने में सक्षम हैं.

वॉर को 7 अलग-अलग देशों के 15 शहरों में फिल्माया गया है.

एक्शन लवर्स के लिए फिल्म बस उनका सपना पूरा होने जैसा होगा. यश राज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस्ड सुपर एक्शन फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 5:19 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

war
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.