मुंबई : सोनम कपूर और टाइगर श्रॉफ के फैंस को शायद ही पता होगा कि उनके ये पसंदीदा सितारे आज से 29 साल पहले ही डेब्यू कर चुके हैं. यही नहीं उनके साथ पिता अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ भी थे. यह जानकारी दिग्गज डायरेक्टर सुभाष घई ने दी है.
जी हां, बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता सुभाष घई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने साल 1990 की एक फोटो शेयर की है, जिसमें सलमान खान, गोविंदा, आमिर खान, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, सचिन और कई बॉलीवुड सितारे नजर आ रहे हैं. खास बात तो यह है कि इस फोटो में टाइगर श्रॉफ और सोनम कपूर भी दिखाई दे रहे हैं.
जहां टाइगर श्रॉफ अपने पापा जैकी श्रॉफ की गोद में नजर आ रहे हैं तो वहीं सोनम कपूर अपने पापा अनिल कपूर के साथ खड़ी हैं. बॉलीवुड सितारों की यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
फिल्म निर्माता सुभाष घई ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, "1990 के सुपरस्टार एक साथ मेरी शॉर्ट फिल्म 'प्यार की गंगा' 1991 की शूट पर सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए इकट्ठा हुए. जैकी और अनिल, टाइगर और सोनम के साथ."
-
1990s Super stars together at My short film shoot of ‘pyar ki Ganga bahe 1991’ on communal harmony.
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Jackie anil with tiger n Sonam in arms👍
@BeingSalmanKhan @aamir_khan @govindaahuja21 @bindasbhidu @AnilKapoor @iTIGERSHROFF pic.twitter.com/AkqLpp2XaG
">1990s Super stars together at My short film shoot of ‘pyar ki Ganga bahe 1991’ on communal harmony.
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) April 20, 2020
Jackie anil with tiger n Sonam in arms👍
@BeingSalmanKhan @aamir_khan @govindaahuja21 @bindasbhidu @AnilKapoor @iTIGERSHROFF pic.twitter.com/AkqLpp2XaG1990s Super stars together at My short film shoot of ‘pyar ki Ganga bahe 1991’ on communal harmony.
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) April 20, 2020
Jackie anil with tiger n Sonam in arms👍
@BeingSalmanKhan @aamir_khan @govindaahuja21 @bindasbhidu @AnilKapoor @iTIGERSHROFF pic.twitter.com/AkqLpp2XaG
दरअसल, ये सितारे 1991 में एक गाने में नजर आए थे. गाने का नाम 'प्यार की गंगा बहे' है जिसे मशहूर निर्देशक सुभाष घई ने बनाया था. इस वीडियो में आमिर खान, सलमान खान, गोविंदा, नसीरुद्दीन शाह, रजनीकांत, चिरंजीवी, प्रसनजीत, ममूटी, सचिन और रसिक दवे नजर आ रहे हैं. वीडियो के जरिए देश में एकता का संदेश दिया जा रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इस गाने में अपने पिता के साथ टाइगर, सोनम और रणबीर कपूर भी नजर आए थे.
बता दें कि रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने बतौर मेन लीड साल 2007 में फिल्म 'सांवरिया' से डेब्यू किया था. फिल्म को संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया था. वहीं टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म 2014 में आई 'हीरोपंती' थी.