ETV Bharat / sitara

BIGG BOSS 15 : सलमान खान के लिए शो में प्रेग्नेंट हुई ये कंटेस्टेंट, अब ये हैं घर के हालात - प्रेग्नेंट

बिग बॉस 15 में उस वक्त तेजस्वी प्रकाश की यह बात सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स के कान खड़े हो गए, जब उन्होंने कहा मैं मां बनने वाली हूं. तेजस्वी ने बताया कि वह सलमान खान के कहने पर शो में प्रेग्नेंट हुई हैं.

salman khan
सलमान खान
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 2:38 PM IST

हैदराबाद : टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' घर में लड़ाई-झगड़ा, लव-अफेयर और इंटीमेट होने तक तो ठीक था, लेकिन अब घर से ऐसी खबर आई है जो किसी के भी कान खड़े कर सकती हैं. बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश प्रेग्नेंट हो गई हैं. तेजेस्वी ने खुद कंटेस्टेंट उमर रियाज को यह बात बताई है. तेजस्वी ने यह भी बताया कि वह सलमान खान के कहने पर प्रेग्नेंट हुई हैं.

'मैं मां बनने वाली हूं'

बता दें, चैनल ने शो के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि तेजस्वी प्रकाश खुद के प्रेग्नेंट होने की खबर दे रही हैं. तेजस्वी शो में उमर को बताती हैं, 'मुझे गैस हो गई है'. उमर ये बात सुनकर हंस पड़ते हैं. तेजस्वी गुस्से में कहती हैं कि ये मजाक नहीं है. फिर तेजस्वी बताती हैं, 'मैं मां बनने वाली हूं'.

यह बात सुनकर उमर के कान खड़े हो जाते हैं और कहते हैं, 'ये तू क्या बोल रही है.' तेजस्वी आगे कहती हैं, 'क्या ये मुमकिन है कि गैस की वजह से कोई लड़की प्रैंग्नेंट हो जाए'. उमर रियाज कुछ समझ नहीं पाते हैं और वहां से चले जाते हैं.

सलमान के कहने पर हुईं प्रेग्नेंट

दरअसल, बिग बॉस में इस हफ्ते बॉलीवुड के 'हीरो नंबर वन' गोविंदा नजर आने वाले हैं. प्रोमो वीडियो में देखने को मिल रहा है कि सलमान ने अपने 'पार्टनर' गोविंदा संग मिलकर तेजस्वी प्रकाश से उमर रियाज के साथ प्रैंक करवाया है.

सलमान खान और गोविंदा ही तेजस्वी को बताते हैं कि उन्हें क्या क्या बोलना है और सलमान के कहने पर ही तेजस्वी ने खुद को उमर रियाज के सामने प्रेग्नेंट बताया.

घर के हालात

इससे पहले देवोलीना से लड़ाई के बीच रश्मि देसाई ने उमर रियाज को I Love You कह दिया था. बिग बॉस 13 में रश्मि का दिल उमर रियाज के लिए धड़क रहा था, यह बात बीते एपिसोड में सामने आई. उमर रियाज बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप आसिम रियाज के भाई हैं. रश्मि ने घर की लड़ाई के बीच उमर से आई लव यू कह दिया और वह एक बार को समझ नहीं पाए कि यह सब क्या हो गया.

ये भी पढे़ं : BIGG BOSS 13 : रश्मि देसाई ने उमर रियाज के सामने रख दी दिल की बात, बोलीं- I Love You

हैदराबाद : टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' घर में लड़ाई-झगड़ा, लव-अफेयर और इंटीमेट होने तक तो ठीक था, लेकिन अब घर से ऐसी खबर आई है जो किसी के भी कान खड़े कर सकती हैं. बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश प्रेग्नेंट हो गई हैं. तेजेस्वी ने खुद कंटेस्टेंट उमर रियाज को यह बात बताई है. तेजस्वी ने यह भी बताया कि वह सलमान खान के कहने पर प्रेग्नेंट हुई हैं.

'मैं मां बनने वाली हूं'

बता दें, चैनल ने शो के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि तेजस्वी प्रकाश खुद के प्रेग्नेंट होने की खबर दे रही हैं. तेजस्वी शो में उमर को बताती हैं, 'मुझे गैस हो गई है'. उमर ये बात सुनकर हंस पड़ते हैं. तेजस्वी गुस्से में कहती हैं कि ये मजाक नहीं है. फिर तेजस्वी बताती हैं, 'मैं मां बनने वाली हूं'.

यह बात सुनकर उमर के कान खड़े हो जाते हैं और कहते हैं, 'ये तू क्या बोल रही है.' तेजस्वी आगे कहती हैं, 'क्या ये मुमकिन है कि गैस की वजह से कोई लड़की प्रैंग्नेंट हो जाए'. उमर रियाज कुछ समझ नहीं पाते हैं और वहां से चले जाते हैं.

सलमान के कहने पर हुईं प्रेग्नेंट

दरअसल, बिग बॉस में इस हफ्ते बॉलीवुड के 'हीरो नंबर वन' गोविंदा नजर आने वाले हैं. प्रोमो वीडियो में देखने को मिल रहा है कि सलमान ने अपने 'पार्टनर' गोविंदा संग मिलकर तेजस्वी प्रकाश से उमर रियाज के साथ प्रैंक करवाया है.

सलमान खान और गोविंदा ही तेजस्वी को बताते हैं कि उन्हें क्या क्या बोलना है और सलमान के कहने पर ही तेजस्वी ने खुद को उमर रियाज के सामने प्रेग्नेंट बताया.

घर के हालात

इससे पहले देवोलीना से लड़ाई के बीच रश्मि देसाई ने उमर रियाज को I Love You कह दिया था. बिग बॉस 13 में रश्मि का दिल उमर रियाज के लिए धड़क रहा था, यह बात बीते एपिसोड में सामने आई. उमर रियाज बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप आसिम रियाज के भाई हैं. रश्मि ने घर की लड़ाई के बीच उमर से आई लव यू कह दिया और वह एक बार को समझ नहीं पाए कि यह सब क्या हो गया.

ये भी पढे़ं : BIGG BOSS 13 : रश्मि देसाई ने उमर रियाज के सामने रख दी दिल की बात, बोलीं- I Love You

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.