ETV Bharat / sitara

VIDEO: तंजानिया की भाई-बहन की जोड़ी ने 'आशिकी-2' के सॉन्ग 'तुम ही हो' पर किया धमाल - टिकटॉकर तंजानिया किली पॉल

किली पॉल नाम के टिकटॉकर तंजानिया के रहने वाले हैं और वह अपनी बहन संग हिंदी गानों पर भी लिप सिंक करते हैं. किली पॉल अभी तक 'लुट गए' और 'राता लंबिया' पर बेहतरीन लिप सिंक कर चुके हैं.

तंजानिया
तंजानिया
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 9:20 AM IST

हैदराबाद : सोशल मीडिया लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का बढ़ा जरिया बन गया है. इसके जरिए दूर-दराज से लोगों का टैलेंट भी सामने आ रहा है. बीते दिनों से अफ्रीकन देश तंजानिया की भाई-बहन की जोड़ी खूब कमाल कर रही है. पहले इस जोड़ी ने जुबिन नौटियाल के सॉन्ग 'लुट गए' और फिर फिल्म 'शेरशाह' के सॉन्ग 'रातां-लंबिया' पर जबरदस्त लिप सिंक किया था. अब इस जोड़ी ने शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के हिट सॉन्ग 'जालिमा' और फिल्म 'आशिकी-2' के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'तुम ही हो' पर भी कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है.

किली पॉल नाम के टिकटॉकर तंजानिया के रहने वाले हैं और वह अपनी बहन संग हिंदी गानों पर भी लिप सिंक करते हैं. किली पॉल अभी तक 'लुट गए' और 'राता लंबिया' पर बेहतरीन लिप सिंक कर चुके हैं. अब किली पॉल ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'रईस' का हिट सॉन्ग 'जालिमा' पर सोलो लिप सिंक किया है.

किली ने आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'आशिकी-2' के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'तुम ही हो' पर बहन संग लिप सिंक किया है. बता दें, किली पॉल के फेवरेट सिंगर जुबिन नौटियाल हैं.

इससे पहले किली पॉल ने बहन नीमा ने ट्रेडिशनल मासई (Maasai) ड्रेस में ‘रातां लंबियां’ गाने पर लिप सिंक कर खूब सुर्खियां बंटोरी थी. वह जिस तरह आसानी से हिंदी गाने पर लिंप सिंक कर रहे हैं, उसने भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है.

किली ने यह वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा था, 'हमने इस गाने के साथ अभी तक काम नहीं किया है.' सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जब इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर किया तो किली ने लिखा- 'शुक्रिया, उन्होंने इसे देखा, भारत के लिए ढेर सारा प्यार.'

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी और इन भाई-बहनों की जमकर तारीफ की.

ये भी पढ़ें : VIRAL VIDEO: IAS से लेकर बॉलीवुड सितारों ने शेयर किया इस भाई-बहन का वीडियो, बार-बार देख रहे फैंस

हैदराबाद : सोशल मीडिया लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का बढ़ा जरिया बन गया है. इसके जरिए दूर-दराज से लोगों का टैलेंट भी सामने आ रहा है. बीते दिनों से अफ्रीकन देश तंजानिया की भाई-बहन की जोड़ी खूब कमाल कर रही है. पहले इस जोड़ी ने जुबिन नौटियाल के सॉन्ग 'लुट गए' और फिर फिल्म 'शेरशाह' के सॉन्ग 'रातां-लंबिया' पर जबरदस्त लिप सिंक किया था. अब इस जोड़ी ने शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के हिट सॉन्ग 'जालिमा' और फिल्म 'आशिकी-2' के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'तुम ही हो' पर भी कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है.

किली पॉल नाम के टिकटॉकर तंजानिया के रहने वाले हैं और वह अपनी बहन संग हिंदी गानों पर भी लिप सिंक करते हैं. किली पॉल अभी तक 'लुट गए' और 'राता लंबिया' पर बेहतरीन लिप सिंक कर चुके हैं. अब किली पॉल ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'रईस' का हिट सॉन्ग 'जालिमा' पर सोलो लिप सिंक किया है.

किली ने आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'आशिकी-2' के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'तुम ही हो' पर बहन संग लिप सिंक किया है. बता दें, किली पॉल के फेवरेट सिंगर जुबिन नौटियाल हैं.

इससे पहले किली पॉल ने बहन नीमा ने ट्रेडिशनल मासई (Maasai) ड्रेस में ‘रातां लंबियां’ गाने पर लिप सिंक कर खूब सुर्खियां बंटोरी थी. वह जिस तरह आसानी से हिंदी गाने पर लिंप सिंक कर रहे हैं, उसने भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है.

किली ने यह वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा था, 'हमने इस गाने के साथ अभी तक काम नहीं किया है.' सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जब इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर किया तो किली ने लिखा- 'शुक्रिया, उन्होंने इसे देखा, भारत के लिए ढेर सारा प्यार.'

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी और इन भाई-बहनों की जमकर तारीफ की.

ये भी पढ़ें : VIRAL VIDEO: IAS से लेकर बॉलीवुड सितारों ने शेयर किया इस भाई-बहन का वीडियो, बार-बार देख रहे फैंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.