जयपुर. फिल्म 'छिछोरे' में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने ऐसे पिता का किरदार निभाया, जिसने सुसाइड का प्रयास करने वाले अपने बेटे को जीने की राह दिखाई. उसी सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को खुद सुसाइड कर लिया. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड ही नहीं उनके चाहने वाले भी सदमे में हैं.
अपने छोटे से फिल्मी करियर में बड़ा मुकाम हासिल करने वाले सुशांत की यादें जयपुर से भी जुड़ी हैं. सुशांत ने यशराज बैनर के तले बनी 'शुद्ध देसी रोमांस' में भी काम किया, जिसकी शूटिंग जयपुर के परकोटा क्षेत्र में हुई. फिल्म में जिस घर में सुशांत सिंह रहा करते थे. ईटीवी भारत उसी घर में पहुंचा. इस दौरान यहां के निवासियों ने सुशांत के साथ बिताए पलों और उनके व्यक्तित्व के बारे में अपना अनुभव भी साझा किया.
Read More: यादें: जब बिहार में क्रिकेट खेलते हुए ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुए थे सुशांत
गुलाबी शहर में फिल्मों की शूटिंग होना आम बात है. बॉलीवुड मूवी 'शुद्ध देसी रोमांस' भी उन्हीं फिल्मों में से एक है. करीब 7 साल पहले इसी फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी जयपुर आए थे. इस फिल्म की 90 फीसदी शूटिंग यहां की गली-मोहल्लों और पर्यटन स्थलों पर ही हुई. यहीं नहीं जयपुर के गोविंद देव कॉलोनी के ही एक घर में उनका शूटिंग सेटअप भी लगा हुआ था. जहां उन्होंने तकरीबन 12 दिन शूटिंग की और जयपुर की मेहमान नवाजी के दीवाने हो गए.
जिस घर में उनकी शूटिंग हुई वहां के रहवासियों ने बताया कि सुशांत सिंह का नेचर काफी मिलनसार था. शूटिंग के पहले दिन तो क्षेत्रीय लोगों को पता नहीं था कि किस फिल्म की शूटिंग हो रही है और कौन-कौन से कलाकार इसमें काम कर रहे हैं. उस वक्त फिल्मों में सुशांत का सफर शुरू ही हुआ था. लेकिन जैसे ही खबर फैली की सीरियल पवित्र रिश्ता के एक्टर सुशांत यहां अभिनय कर रहे हैं, तो महिलाओं और युवतियों की भीड़ लग गई.
Read More: छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक सुशांत सिंह राजपूत का सराहनीय सफर
गोविंद देव कॉलोनी के इस घर से नाहरगढ़, गढ़ गणेश और सिटी पैलेस नजर आता है. जिसकी वजह से सुशांत को ये लोकेशन काफी भा गई थी. रहवासियों ने बताया कि सुशांत डाउन टू अर्थ थे, वो यहां इतने घुल मिल गए थे कि घर पर बने दाल चावल भी खा लिया करते थे. कभी किसी को ऑटोग्राफ और फोटोग्राफ के लिए मना नहीं करते थे. यही नहीं फ्री टाइम में जयपुर की पतंगबाजी और बच्चों के साथ कैरम का लुत्फ भी उठाते थे.
फिल्म शुद्ध देसी रोमांस की शूटिंग के दौरान गोविंद देव कॉलोनी में दीपावली सा नजारा देखने को मिलता था, जिसे फिल्म में भी दर्शाया गया है. वहीं, इस नजारे का कारण था सुशांत सिंह की फैन फॉलोइंग. सुशांत सिंह भले ही आज दुनिया छोड़ गए हों, लेकिन उनकी यादें और अभिनय के रंग जयपुर के साथ हमेशा जहन में रहेंगे.