मुंबई : वेटरन सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिसके कारण अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
बीते दिन यानी शुक्रवार को अस्पताल में रहने के दौरान ही उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें आईसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया.
हालांकि आज अस्पताल प्रबंधन द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार उनकी तबीयत अब स्थिर है. वह अभी भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर ही हैं.
![SP Balasubrahmanyam health remains stable says doctors](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/spb_1508newsroom_1597491014_565.jpg)
बताया जा रहा है कि एसपी बालासुब्रमण्यम को कोरोना के हल्के लक्षण थे. उनका जब कोरोना टेस्ट करवाया गया, तब रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद एसपी ने एक वीडियो बनाकर फैंस को चिंता ना करने के लिए कहा था. वीडियो में एसपी ने कहा था- दो-तीन दिनों से मुझे सीने में दर्द था. मुझे थोड़ा कफ भी था. लेकिन बतौर सिंगर ये आम बात होती है. मुझे थोड़ा बुखार भी था. मैंने सोचा अस्पताल में जाकर चेक करवा लूं. वहां मुझे पता चला कि मुझे कोरोना के हल्के लक्षण हैं. अस्पताल ने मुझे होम आइसोलेशन में रहने को कहा, लेकिन मैंने अस्पातल में एडमिट होने का फैसला लिया. मेरा परिवार मेरी काफी चिंता कर रहा था.
पढ़ें : सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना से संक्रमित, हॉस्पिटल में हुए भर्ती
काम की बात करें तो, एसपी बाला सुब्रमण्यम को गायन के क्षेत्र में योगदान के चलते पद्मश्री और पद्मभूषण जैसे सम्मानों से नवाजा जा चुका है. इतना ही नहीं बाला सुब्रमणयम को 6 बार नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिल चुका है.