भोपाल : राजधानी में रविवार को फिल्म अभिनेता सोनू सूद एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जहां पर उन्होंने लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक रहने की बात कही. इसके साथ ही सोनू ने हेलमेट और सीट बेल्ट पहन ने की भी अपील की. इस दौरान उनको देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा, कई लोग ऑटोग्राफ लेने सोनू सूद के पास पहुंच गए.
सड़क सुरक्षा का किया निवेदन
फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने भोपाल में सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिसकर्मियों की मदद और टू-वीलर चलाते समय हेलमेट तथा फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अपील की. उन्होंने कहा है कि वाहन चलाते समय इन बातों का ख्याल जरूर रखें, जिससे कि आप किसी भी घटना दुर्घटना से बच सकें.
पढ़ें : सृष्टि गोस्वामी बनी उत्तराखंड की एक दिन की सीएम, दिए ये निर्देश
कोरोना काल के समय लोगों की कि थी मदद
सोनू सूद फिल्मों में जरूर विलेन का रोल निभाते हैं, लेकिन जब देश संकट में जूझ रहा था तो उन्होंने लोगों की भरपूर मदद की, जो लोग अपने घर जाने में सक्षम नहीं थे उनके लिए उस लॉकडाउन और संकट के समय में वाहनों को उपलब्ध कराया और सही सलामत घर भी छोड़ा. कोरोना संकट काल में समाज सेवा के बाद सोनू हीरो बन कर देश के सामने आए हैं.