ETV Bharat / sitara

सोनम पर यूजर्स ने लगाए लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के आरोप, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब - sonam kapoor trolled by users f

सोनम कपूर इन दिनों अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में हैं. एक्ट्रेस लॉकडाउन के बाद लंदन गई हैं जबकि इससे पहले वह भारत में अपने घर में क्वारंटाइन थीं. लंदन जाने के बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक फोटो शेयर की. जिसके बाद उन पर लॉकडाउन के नियम तोड़ने के आरोप लगने लगे. जिसका सोनम ने भी यूजर्स को करारा जवाब दिया है.

sonam kapoor trolled by users for outdoor workout and now actress-replied trollers
सोनम पर यूजर्स ने लगाए लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के आरोप, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 2:48 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस के कारण इन दिनों बॉलीवुड सितारे भी अपने घरों में कैद हैं.

ऐसे में वह अपने फैंस के साथ जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. हर कोई अपने विचार अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए सबके सामने रख रहा है.

इसी बीच एक्ट्रेस सोनम कपूर भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. सोनम इन दिनों लंदन में हैं और वहां से कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

इस दौरान सोनम के एक पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने ट्वीट के जरिए उन पर लॉकडाउन के नियम तोड़ने और लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप लगाया है.

यूजर्स का कहना है कि सोनम कपूर को ऐसे माहौल में बाहर एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए और भारत से लंदन जाते ही कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना चाहिए.

  • Meanwhile in London: Indian actresses Sonam Kapoor and Mouni Roy breaking strict 14 day quarantine laws, putting lives in danger & setting bad example by sharing on social media. Both can potentially get arrested if reported to police. pic.twitter.com/haXkszjsbX

    — Asjad Nazir (@asjadnazir) July 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूजर्स के ट्वीट पर सोनम ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

दरअसल, हाल ही में सोनम कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी सेल्फी पोस्ट की थी, जिसके साथ उन्होंने लिखा था- 'आउटडोर वर्कआउट ग्लो'.

इसके बाद लोगों ने उनकी फोटो को ट्विटर पर शेयर करना शुरू कर दिया और लिख रहे हैं कि उन्हें क्वारंटाइन में रहना चाहिए. साथ ही लोग उनके बाहर वर्कआउट करने का विरोध कर रहे हैं. हालांकि अब एक्ट्रेस ने लोगों के कमेंट के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है और ट्रोलिंग बंद करने का प्रयास किया है.

  • I’m in my own garden attached to my building dude.. fully quarantining.. people have too much time.. just ignore https://t.co/PiYvzDsWTn

    — Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) July 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : प्रियंका ने निक के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, लिखा-'मैं इस दुनिया की सबसे लक्की गर्ल हूं'

एक्ट्रेस ने किसी यूजर के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मैं अपने गार्डन में ही हूं, जो मेरी बिल्डिंग से जुड़ा हुआ है. पूरी तरह क्वारंटाइन में हूं. लोगों के पास बहुत वक्त है.. उन्हें इग्नोर करो.'

सोनम कपूर के अलावा एक्ट्रेस मौनी रॉय को भी लोग ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, एक्ट्रेस मौनी रॉय भी लंदन में ही हैं और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आती रहती हैं.

मुंबई : कोरोना वायरस के कारण इन दिनों बॉलीवुड सितारे भी अपने घरों में कैद हैं.

ऐसे में वह अपने फैंस के साथ जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. हर कोई अपने विचार अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए सबके सामने रख रहा है.

इसी बीच एक्ट्रेस सोनम कपूर भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. सोनम इन दिनों लंदन में हैं और वहां से कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

इस दौरान सोनम के एक पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने ट्वीट के जरिए उन पर लॉकडाउन के नियम तोड़ने और लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप लगाया है.

यूजर्स का कहना है कि सोनम कपूर को ऐसे माहौल में बाहर एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए और भारत से लंदन जाते ही कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना चाहिए.

  • Meanwhile in London: Indian actresses Sonam Kapoor and Mouni Roy breaking strict 14 day quarantine laws, putting lives in danger & setting bad example by sharing on social media. Both can potentially get arrested if reported to police. pic.twitter.com/haXkszjsbX

    — Asjad Nazir (@asjadnazir) July 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूजर्स के ट्वीट पर सोनम ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

दरअसल, हाल ही में सोनम कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी सेल्फी पोस्ट की थी, जिसके साथ उन्होंने लिखा था- 'आउटडोर वर्कआउट ग्लो'.

इसके बाद लोगों ने उनकी फोटो को ट्विटर पर शेयर करना शुरू कर दिया और लिख रहे हैं कि उन्हें क्वारंटाइन में रहना चाहिए. साथ ही लोग उनके बाहर वर्कआउट करने का विरोध कर रहे हैं. हालांकि अब एक्ट्रेस ने लोगों के कमेंट के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है और ट्रोलिंग बंद करने का प्रयास किया है.

  • I’m in my own garden attached to my building dude.. fully quarantining.. people have too much time.. just ignore https://t.co/PiYvzDsWTn

    — Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) July 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : प्रियंका ने निक के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, लिखा-'मैं इस दुनिया की सबसे लक्की गर्ल हूं'

एक्ट्रेस ने किसी यूजर के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मैं अपने गार्डन में ही हूं, जो मेरी बिल्डिंग से जुड़ा हुआ है. पूरी तरह क्वारंटाइन में हूं. लोगों के पास बहुत वक्त है.. उन्हें इग्नोर करो.'

सोनम कपूर के अलावा एक्ट्रेस मौनी रॉय को भी लोग ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, एक्ट्रेस मौनी रॉय भी लंदन में ही हैं और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आती रहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.