हैदराबाद : टीवी के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का बीती 2 सितंबर को दिला का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सिद्धार्थ के आक्समिक निधन पर पूरा अभिनय जगत अभी भी सदमे में हैं. टीवी जगत के सितारें एक्टर को अंतिम विदाई देने मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में उमड़े थे. सोमवार को शाम पांच बजे सिद्धार्थ के लिए एक प्रेयर मीट रखी गई है, जिसमें एक्टर के फैंस वर्चुअली रुप से जुड़ सकते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस प्रेयर मीट का आयोजन सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता शुक्ला और उनकी बहनों नीतू-प्रीति ने किया है. इस बात की जानकारी टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है.
सिद्धार्थ के परिवार द्वारा एक्टर के फैंस के लिए एक जूम लिंक शेयर किया जाएगा, जिसके जरिए प्रेयर मीट से जुड़ सकेंगे. बता दें, सिद्धार्थ की मौत पर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है. इधर सिद्धार्थ की सबसे करीबी दोस्त शहनाज गिल का रो-रोकर बुरा हाल है. शहनाज अभी भी किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं. वहीं, कई टीवी सितारें और सिद्धार्थ के दोस्त उनकी याद में विशेष पल सोशल मीडिया पर शेयर कर भावुक हो रहे हैं.
करणवीर बोहरा ने किया पोस्ट
सोमवार को सिद्धार्थ शुक्ला की प्रार्थना सभा का पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने लिखा, 'आज शाम 5 बजे, हमारे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के लिए खास प्रार्थना और आशीर्वाद के लिए एक साथ बैठते हैं, जो उनकी मां रीता आंटी और उनकी बहनों नीतू, प्रीति और शिवानी दीदी ने आयोजित की है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
करण जौहर हुए भावुक
इससे पहले मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में 'संडे का वार' (Sunday Ka Vaar) एपिसोड में टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान करण जौहर की आंखें नम थीं. बता दें, करण इन दिनों टॉप टीवी रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी होस्ट कर रहे हैं.