ETV Bharat / sitara

विलियम डेलरिम्पल की 'द एनार्की' पर सीरीज बनाएंगे सिद्धार्थ रॉय कपूर, हासिल किए राइट्स - सिद्धार्थ रॉय कपूर विलियम डेलरिम्पल

साल 2019 में प्रकाशित हुई विलियम डेलरिम्पल की बेस्टसेलर किताब 'द एनार्की : द रिलेंटलेस राइज ऑफ द ईस्ट इंडिया कंपनी' के अधिकार निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने हासिल कर लिए हैं, अब वह इस पर एक ग्लोबल सीरीज बनाने वाले हैं, जिसका काम जल्द ही शुरू होगा.

siddharth roy kapoor, william dalrymple book the anarchy, ETVbharat
विलियम डेलरिम्पल की 'द एनार्की' पर सीरीज बनाएंगे सिद्धार्थ रॉय कपूर, हासिल किए राइट्स
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 8:28 AM IST

मुंबईः निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने विलियम डेलरिम्पल की ऐतिहासिक बेस्टसेलर, 'द एनार्की : द रिलेंटलेस राइज ऑफ द ईस्ट इंडिया कंपनी' के अधिकार ले लिए हैं और वे अब इस पर ग्लोबल सीरीज बनाएंगे.

कपूर इस सीरीज को बनाने के लिए लेखकों और शो रनर्स की श्रोताओं की विविध अंतर्राष्ट्रीय टीम को एक साथ रखने वाले हैं.

कपूर ने कहा, 'मेरा मानना है कि जो कहानियां सम्मोहक, प्रासंगिक और प्रामाणिक हैं, वे सभी राष्ट्रीयताओं और संस्कृतियों के दर्शकों को साथ में एंटरटेन करने की क्षमता रखती हैं. विलियम डेलरिम्पल की द ईस्ट इंडिया कंपनी की कहानी भी एक ऐसी कहानी है.'

उन्होंने आगे कहा, 'जबकि दुनिया भर में आज एक बहस छिड़ी हुई है कि बड़े कॉरपोरेशंस और शक्तिशाली व्यक्तियों की बढ़ती ताकत का दिमाग और राष्ट्रों पर नियंत्रण है, ऐसे में पूरे उपमहाद्वीप के अधिग्रहण की सच्ची कहानी की तुलना में वैश्विक दर्शकों के लिए इससे अधिक क्या प्रासंगिक हो सकता है. हम विलियम के साथ काम करने को लेकर खुश हैं.'

बता दें कि 2019 में रिलीज हुई इस पुस्तक में 200 से अधिक वर्षों का विवरण दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि ईस्ट इंडिया कंपनी ने कैसे मुगल साम्राज्य का पतन किया. इस पुस्तक को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा 2019 की शीर्ष 10 अनुशंसित पुस्तकों में सूचीबद्ध किया गया था.

सीरीज के सलाहकार के रूप में विलियम भी बोर्ड पर हैं.

पढ़ें- 'सुशांत' : स्वर्गीय अभिनेता पर बनने जा रही है एक और फिल्म

कपूर ने अपने प्रोडक्शन बैनर रॉय कपूर फिल्म्स के माध्यम से पुस्तक के स्क्रीन अधिकार लिए हैं, इसका प्री-प्रोडक्शन जल्द शुरू होगा.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने विलियम डेलरिम्पल की ऐतिहासिक बेस्टसेलर, 'द एनार्की : द रिलेंटलेस राइज ऑफ द ईस्ट इंडिया कंपनी' के अधिकार ले लिए हैं और वे अब इस पर ग्लोबल सीरीज बनाएंगे.

कपूर इस सीरीज को बनाने के लिए लेखकों और शो रनर्स की श्रोताओं की विविध अंतर्राष्ट्रीय टीम को एक साथ रखने वाले हैं.

कपूर ने कहा, 'मेरा मानना है कि जो कहानियां सम्मोहक, प्रासंगिक और प्रामाणिक हैं, वे सभी राष्ट्रीयताओं और संस्कृतियों के दर्शकों को साथ में एंटरटेन करने की क्षमता रखती हैं. विलियम डेलरिम्पल की द ईस्ट इंडिया कंपनी की कहानी भी एक ऐसी कहानी है.'

उन्होंने आगे कहा, 'जबकि दुनिया भर में आज एक बहस छिड़ी हुई है कि बड़े कॉरपोरेशंस और शक्तिशाली व्यक्तियों की बढ़ती ताकत का दिमाग और राष्ट्रों पर नियंत्रण है, ऐसे में पूरे उपमहाद्वीप के अधिग्रहण की सच्ची कहानी की तुलना में वैश्विक दर्शकों के लिए इससे अधिक क्या प्रासंगिक हो सकता है. हम विलियम के साथ काम करने को लेकर खुश हैं.'

बता दें कि 2019 में रिलीज हुई इस पुस्तक में 200 से अधिक वर्षों का विवरण दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि ईस्ट इंडिया कंपनी ने कैसे मुगल साम्राज्य का पतन किया. इस पुस्तक को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा 2019 की शीर्ष 10 अनुशंसित पुस्तकों में सूचीबद्ध किया गया था.

सीरीज के सलाहकार के रूप में विलियम भी बोर्ड पर हैं.

पढ़ें- 'सुशांत' : स्वर्गीय अभिनेता पर बनने जा रही है एक और फिल्म

कपूर ने अपने प्रोडक्शन बैनर रॉय कपूर फिल्म्स के माध्यम से पुस्तक के स्क्रीन अधिकार लिए हैं, इसका प्री-प्रोडक्शन जल्द शुरू होगा.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.