मुंबई : अभिनेता आयुष्मान खुराना की आज ही रिलीज हुई फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह बना हुआ था. लेकिन फिल्म के रिलीज होते ही निर्माताओं को बड़ा झटका लगा. समलैंगिकता पर आधारित इस फिल्म को रिलीज से ठीक पहले विदेशी मुल्कों में बैन कर दिया गया है.
आयुष्मान की यह फिल्म गे लव स्टोरी पर है, जिसमें अभिनेता ने होमोसेक्सुअल लड़के का किरदार निभाया है.
लीडिंग पोर्टल के अनुसार, मेकर्स ने फिल्म में आयुष्मान और जितेन्द्र के किसिंग सीन को एडिट करने का विकल्प भी रखा, लेकिन उन्हें साफ तौर पर कह दिया गया कि दिक्कत फिल्म के किसी दृश्य से नहीं बल्कि इसके विषय से है.
बता दें कि मध्य पूर्व एशिया के देशों में हिंदी फिल्मों के दर्शकों की भरमार है. वहां रिलीज होने वाली हिंदी फिल्मों को अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मिलता है, लेकिन समलैंगिक रिश्तों पर बनी फिल्में वहां बैन हो जाती हैं. इसके चलते 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को किसी भी सूरत में वहां रिलीज नहीं किया जा सकता है.
पढ़ें: ए आर रहमान की बेटी के बुर्का पहनने पर उठा सवाल तो संगीतकार ने दिया करारा जवाब
आयुष्मान की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' हिंदी सिनेमा जगत की उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है, जिनमें समलैंगिक रिश्तों को लेकर समाज में पनप रही नकारात्मक सोच पर कटाक्ष किया गया है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार के साथ गजराज राव, नीना गुप्ता, मानवी गागरू, पंखुड़ी अवस्थी, सुनीता राजवार, मनु ऋषि चड्ढा और नीरज सिंह हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर हितेश केवल्या ने बनाया है.
इसी के साथ विक्की कौशल की फिल्म 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' भी रिलीज हुई है. दोनों फिल्मों को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. अब बॉक्स ऑफिस पर दोनों कैसी कमाई करती हैं यह देखने वाली बात है.
(इनपुट-आईएएनएस)