ETV Bharat / sitara

फैन ने ट्वीट कर मिलने की इच्छा जताई....शाहरुख ने दिया ये जवाब - अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इंडस्ट्री के साथ-साथ फैन्स के दिलों पर भी राज करते हैं. देश विदेश में किंग खान की फैन फॉलोइंग लाजवाब है.

Pic- Official Instagram Account
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 9:04 PM IST

हैदराबाद : एक तरफ जहां बॉलीवुड किंग शाहरुख खान अपनी परफॉर्मेंस से इंडस्ट्री के साथ-साथ फैन्स के दिलों पर राज करते हैं. वहीं दूसरी तरफ देश ही नहीं, विदेशों में भी उनकी फैन फॉलोइंग लाजवाब है. शाहरुख हमेशा मौका मिलने पर अपने प्रशंसकों से रूबरू भी होते रहते हैं. इन दिनों एक फैन सोशल मीडिया पर शाहरुख से मिलने की अपील कर रहा है. अब शाहरुख ने उसे जवाब दिया है.


शाहरुख के एक प्रशंसक अमृत ने अपने ट्विटर पर वीडियो साझा किया. वीडियो में वह बता रहा है कि उनका बड़ा भाई राजू, जो दिव्यांग है वह शाहरुख से मिलना चाहता है. वीडियो में अमृत बोल रहे हैं, "हैलो, ट्विटर पर यह मेरा पहला वीडियो है. शाहरुख भाई मैं पिछले 150 दिन से आपको ट्वीट कर रहा हूं. यह मेरा बड़ा भाई है राजू. यह आपका बड़ा फैन है और आपसे मिलना चाहता है."

Pic- Official Instagram Account
Pic- Official Instagram Account


अमृत ने शाहरुख से अपील की कि वह एक बार समय निकालकर राजू से मिलने आ जाए. इस वीडियो पर शाहरुख ने रिप्लाई किया और लिखा- ''सॉरी मैंने आपका वीडियो नहीं देखा था. मम्मी जी को मेरा नमस्ते बोलना. मैं जल्द ही राजू से बात करूंगा."

  • Sorry Amrit I hadn’t seen your video. Please give my regards to mummyji & I will figure out & speak to RAJU soon. https://t.co/hBQvmLqHgQ

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख इन दिनों अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म "बदला" के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इसमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में है. इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. खबरे हैं कि इसमें शाहरुख भी कैमियो रोल में हैं. हालांकि, डायरेक्टर सुजोय घोष ने इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की है.


फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख और अमिताभ ने एक स्पेशल वीडियो भी शूट किया है. बदला अगले महीने 8 मार्च को रिलीज हो रही है.

हैदराबाद : एक तरफ जहां बॉलीवुड किंग शाहरुख खान अपनी परफॉर्मेंस से इंडस्ट्री के साथ-साथ फैन्स के दिलों पर राज करते हैं. वहीं दूसरी तरफ देश ही नहीं, विदेशों में भी उनकी फैन फॉलोइंग लाजवाब है. शाहरुख हमेशा मौका मिलने पर अपने प्रशंसकों से रूबरू भी होते रहते हैं. इन दिनों एक फैन सोशल मीडिया पर शाहरुख से मिलने की अपील कर रहा है. अब शाहरुख ने उसे जवाब दिया है.


शाहरुख के एक प्रशंसक अमृत ने अपने ट्विटर पर वीडियो साझा किया. वीडियो में वह बता रहा है कि उनका बड़ा भाई राजू, जो दिव्यांग है वह शाहरुख से मिलना चाहता है. वीडियो में अमृत बोल रहे हैं, "हैलो, ट्विटर पर यह मेरा पहला वीडियो है. शाहरुख भाई मैं पिछले 150 दिन से आपको ट्वीट कर रहा हूं. यह मेरा बड़ा भाई है राजू. यह आपका बड़ा फैन है और आपसे मिलना चाहता है."

Pic- Official Instagram Account
Pic- Official Instagram Account


अमृत ने शाहरुख से अपील की कि वह एक बार समय निकालकर राजू से मिलने आ जाए. इस वीडियो पर शाहरुख ने रिप्लाई किया और लिखा- ''सॉरी मैंने आपका वीडियो नहीं देखा था. मम्मी जी को मेरा नमस्ते बोलना. मैं जल्द ही राजू से बात करूंगा."

  • Sorry Amrit I hadn’t seen your video. Please give my regards to mummyji & I will figure out & speak to RAJU soon. https://t.co/hBQvmLqHgQ

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख इन दिनों अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म "बदला" के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इसमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में है. इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. खबरे हैं कि इसमें शाहरुख भी कैमियो रोल में हैं. हालांकि, डायरेक्टर सुजोय घोष ने इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की है.


फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख और अमिताभ ने एक स्पेशल वीडियो भी शूट किया है. बदला अगले महीने 8 मार्च को रिलीज हो रही है.

Keywords: Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan on Hepatitis B, BigB on women discrimination, latest news on Amitabh Bachchan, Hepatitis B, Amitabh bachchan latest films, amitabh Bachchan upcoming films

Big B will fight against discrimination towards women as long as he's alive

Description: Megastar Amitabh Bachchan says it is unfortunate to have come across stories about married women who are thrown out of their house because they are suffering from Hepatitis B.He is against this kind of discrimination towards women and says he will fight for it as long as he is alive.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.