ETV Bharat / sitara

फिल्मी हुई असम पुलिस, शाहरुख के आइकॉनिक पोज को दिया कोरोना ट्विस्ट - शाहरुख खान

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार सबसे ज्यादा मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर जोर दे रही है. इसी बीच असम पुलिस ने इस बारे में जागरूकता फैलाने के लिए शाहरुख खान के आइकॉनिक पोज वाले फोटो का इस्तेमाल किया है. जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

shah rukh khan iconic open arms pose gets a social distancing twist amid covid 19
फिल्मी हुई असम पुलिस, शाहरुख के आइकॉनिक पोज को दिया कोरोना ट्विस्ट
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 7:04 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान की गिनती बॉलीवुड के सबसे मशहूर कलाकरों में की जाती है. एक्टर का बाहें फैलाने वाला पोज आइकॉनिक पोज बन चुका है. उनके आइकॉनिक किरदारों को सालों-साल तक याद किया जाता है.

अब कोरोना काल में असम पुलिस ने शाहरुख खान के इस पोज के साथ सोशल डिस्टेसिंग ट्विस्ट दिया है. जी हां, शाहरुख के जादू से किसी का भी बच पाना मुश्किल है.

आज-कल अलग-अलग राज्यों की पुलिस सर्विस अपना अलग-अलग टैलेंट दिखा रही है. किसी ने गाने सुनाए, किसी ने कविताएं लिखीं तो कोई लोगों के जन्मदिन पर केक लेकर पहुंचा... सिर्फ इतना ही नहीं, पुलिसवालों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी अब काफी लोकप्रिय होने लगे हैं.

इसी कड़ी में असम पुलिस ने एक बेहद क्रिएटिव मगर फिल्मी तरीका अपनाया है.

असम पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शाहरुख के आइकॉनिक पोज की शेयर की है. इसके साथ लिखा, 'सोशल डिस्टेसिंग से जान बच सकती हैं. या फिर जैसे शाहरुख खान कहते हैं, कभी कभी पास आने के लिए कुछ दूर जाना पड़ता है, और दूर जाकर पास आने वालों को बाजीगर कहते हैं. एक-दूसरे छह फीट की दूरी रखें और बाजीगर बनें. '

असम पुलिस के इस ट्वीट को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं.

पढ़ें : कंगना ने तापसी को कहा बी ग्रेड एक्ट्रेस, अभिनेत्री ने दिया ऐसा जवाब...

बात करें शाहरुख के वर्कफ्रंट की तो, पिछली बार अभिनेता डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे. जो कि कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

मुंबई : बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान की गिनती बॉलीवुड के सबसे मशहूर कलाकरों में की जाती है. एक्टर का बाहें फैलाने वाला पोज आइकॉनिक पोज बन चुका है. उनके आइकॉनिक किरदारों को सालों-साल तक याद किया जाता है.

अब कोरोना काल में असम पुलिस ने शाहरुख खान के इस पोज के साथ सोशल डिस्टेसिंग ट्विस्ट दिया है. जी हां, शाहरुख के जादू से किसी का भी बच पाना मुश्किल है.

आज-कल अलग-अलग राज्यों की पुलिस सर्विस अपना अलग-अलग टैलेंट दिखा रही है. किसी ने गाने सुनाए, किसी ने कविताएं लिखीं तो कोई लोगों के जन्मदिन पर केक लेकर पहुंचा... सिर्फ इतना ही नहीं, पुलिसवालों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी अब काफी लोकप्रिय होने लगे हैं.

इसी कड़ी में असम पुलिस ने एक बेहद क्रिएटिव मगर फिल्मी तरीका अपनाया है.

असम पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शाहरुख के आइकॉनिक पोज की शेयर की है. इसके साथ लिखा, 'सोशल डिस्टेसिंग से जान बच सकती हैं. या फिर जैसे शाहरुख खान कहते हैं, कभी कभी पास आने के लिए कुछ दूर जाना पड़ता है, और दूर जाकर पास आने वालों को बाजीगर कहते हैं. एक-दूसरे छह फीट की दूरी रखें और बाजीगर बनें. '

असम पुलिस के इस ट्वीट को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं.

पढ़ें : कंगना ने तापसी को कहा बी ग्रेड एक्ट्रेस, अभिनेत्री ने दिया ऐसा जवाब...

बात करें शाहरुख के वर्कफ्रंट की तो, पिछली बार अभिनेता डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे. जो कि कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.