हैदराबाद : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पोर्नोग्राफी मामले में सुप्रीम कोर्ट से बुधवार को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने अग्रिम जमानत मांग रहे राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर चार हफ्ते के लिए रोक लगा दी है. इस बाबत महाराष्ट्र सरकार को भी नोटिस जारी कर दिया गया है. राज ने कोर्ट को बताया था कि पोर्नोग्राफी मामले में उन्हें इस साल गिरफ्तार किया गया था और इस केस में उन्हें जमानत भी मिल चुकी है.
क्या था मामला?
बता दें, इस साल 19 जुलाई को मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी को फोर्न फिल्म बनाने और उसे मोबाइल एप के जरिए ऑन एयर करने के चलते गिरफ्तार किया था. मामले में मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने भी राज कुंद्रा और उनकी कंपनी पर संगीन आरोप लगाए थे.
शर्लिन ने मुंबई पुलिस को इस केस में कई बार अपने बयान दिए थे और सोशल मीडिया पर भी खुद के प्रताड़ित होने की बातें बताई थीं. वहीं, एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने राज कुंद्रा का बचाव करते हुए शर्लिन के सभी आरोपों के निराधार बताया था. इस मामले में राज कुंद्रा ने तकरीबन दो महीने जेल की हवा भी खाई थी.
इन दो महीनों में शिल्पा शेट्टी दिन-रात पति राज कुंद्रा की रिहाई के लिए मन्नते मांगती फिर रही थीं. वहीं, जब राज कुंद्रा को इस मामले में रिहाई मिली तो शिल्पा शेट्टी वैष्णों देवी मंदिर समेत कई मंदिरों में माथा टेकने पहुंची थीं.
ये भी पढे़ं : BIGG BOSS 15 : फाइनल में पहुंचीं राखी सावंत पर भड़के पति रितेश, बोले- अपना मुंह बंद करो