ETV Bharat / sitara

रानी मुखर्जी ने खोला सलमान खान के बच्चे का राज!... - रानी मुखर्जी और सलमान खान

रानी मुखर्जी बिग बॉस में अपनी अपकमिंग फिल्म मर्दानी 2 को प्रमोट करने आईं. इस दौरान रानी संग सलमान की मस्ती दर्शकों को काफी एंटरटेनिंग लगी.

Salman Khan Reveals his baby plans with Rani Mukerji
Salman Khan Reveals his baby plans with Rani Mukerji
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 4:58 PM IST

मुंबई : वीकेंड का वार एपिसोड इस हफ्ते काफी धमाकेदार रहा. सलमान खान एक और जहां गुस्से में कंटेस्टेंट्स को लताड़ते हुए दिखाई दिए तो वहीं शो में रानी मुखर्जी की एंट्री के बाद माहौल थोड़ा नॉर्मल हुआ. रानी मुखर्जी बिग बॉस में अपनी अपकमिंग फिल्म मर्दानी 2 को प्रमोट करने आईं. इस दौरान रानी संग सलमान की मस्ती दर्शकों को काफी एंटरटेनिंग लगी.



रानी ने शो में आते ही सलमान खान को उनका वादा याद दिलाया, जो सीजन 11 में सलमान ने रानी से किया था. दरअसल, सीजन 11 में जब रानी आई थीं तो उन्होंने कहा था कि उन्हें सलमान खान की शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है बल्कि उन्हें तो सलमान के बच्चे देखने हैं. इसपर सलमान ने भी मजाकिया अंदाज में कहा था कि मुझे भी मेरी शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है.

पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: धर्मेंद्र-शर्मिला के सिल्वर-स्क्रीन सफर पर एक नज़र

सलमान की सीजन 11 की बात को याद दिलाते हुए रानी सलमान से मजाक करते हुए कहती हैं कि अगर आप मेरी बात सुन लेते तो मैं आपके छोटे से बच्चे को अपनी गोद में लेकर मैं शो में आती.

सलमान हंसते हुए रानी से कहते हैं- देखो 9 महीने में नहीं आएगा मेरा बच्चा. इसपर रानी भी हंसते हुए कहती हैं तो कितने महीने में आएगा? रानी की इस बात पर सलमान कहते हैं थोड़ा सा और पकेगा मेरा बच्चा. सलमान की इस बात पर रानी हंसते हुए कहती हैं तो 18 महीने में आएगा और इसके बाद दोनों ही जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

बाद में रानी कहती हैं जो भी है लेकिन आने तो वाला है सलमान का बच्चा. अब सलमान खान कब शादी करेंगे और कब उनका बच्चा होगा इसका इंतजार तो फैंस को हमेशा से है.

मुंबई : वीकेंड का वार एपिसोड इस हफ्ते काफी धमाकेदार रहा. सलमान खान एक और जहां गुस्से में कंटेस्टेंट्स को लताड़ते हुए दिखाई दिए तो वहीं शो में रानी मुखर्जी की एंट्री के बाद माहौल थोड़ा नॉर्मल हुआ. रानी मुखर्जी बिग बॉस में अपनी अपकमिंग फिल्म मर्दानी 2 को प्रमोट करने आईं. इस दौरान रानी संग सलमान की मस्ती दर्शकों को काफी एंटरटेनिंग लगी.



रानी ने शो में आते ही सलमान खान को उनका वादा याद दिलाया, जो सीजन 11 में सलमान ने रानी से किया था. दरअसल, सीजन 11 में जब रानी आई थीं तो उन्होंने कहा था कि उन्हें सलमान खान की शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है बल्कि उन्हें तो सलमान के बच्चे देखने हैं. इसपर सलमान ने भी मजाकिया अंदाज में कहा था कि मुझे भी मेरी शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है.

पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: धर्मेंद्र-शर्मिला के सिल्वर-स्क्रीन सफर पर एक नज़र

सलमान की सीजन 11 की बात को याद दिलाते हुए रानी सलमान से मजाक करते हुए कहती हैं कि अगर आप मेरी बात सुन लेते तो मैं आपके छोटे से बच्चे को अपनी गोद में लेकर मैं शो में आती.

सलमान हंसते हुए रानी से कहते हैं- देखो 9 महीने में नहीं आएगा मेरा बच्चा. इसपर रानी भी हंसते हुए कहती हैं तो कितने महीने में आएगा? रानी की इस बात पर सलमान कहते हैं थोड़ा सा और पकेगा मेरा बच्चा. सलमान की इस बात पर रानी हंसते हुए कहती हैं तो 18 महीने में आएगा और इसके बाद दोनों ही जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

बाद में रानी कहती हैं जो भी है लेकिन आने तो वाला है सलमान का बच्चा. अब सलमान खान कब शादी करेंगे और कब उनका बच्चा होगा इसका इंतजार तो फैंस को हमेशा से है.

Intro:Body:

मुंबई : वीकेंड का वार एपिसोड इस हफ्ते काफी धमाकेदार रहा. सलमान खान एक और जहां गुस्से में कंटेस्टेंट्स को लताड़ते हुए दिखाई दिए तो वहीं शो में रानी मुखर्जी की एंट्री के बाद माहौल थोड़ा नॉर्मल हुआ. रानी मुखर्जी बिग बॉस में अपनी अपकमिंग फिल्म मर्दानी 2 को प्रमोट करने आईं. इस दौरान रानी संग सलमान की मस्ती दर्शकों को काफी एंटरटेनिंग लगी.





रानी ने शो में आते ही सलमान खान को उनका वादा याद दिलाया, जो सीजन 11 में सलमान ने रानी से किया था. दरअसल, सीजन 11 में जब रानी आई थीं तो उन्होंने कहा था कि उन्हें सलमान खान की शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है बल्कि उन्हें तो सलमान के बच्चे देखने हैं. इसपर सलमान ने भी मजाकिया अंदाज में कहा था कि मुझे भी मेरी शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है.





पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: धर्मेंद्र-शर्मिला के सिल्वर-स्क्रीन सफर पर एक नज़र





सलमान की सीजन 11 की बात को याद दिलाते हुए रानी सलमान से मजाक करते हुए कहती हैं कि अगर आप मेरी बात सुन लेते तो मैं आपके छोटे से बच्चे को अपनी गोद में लेकर मैं शो में आती.



सलमान हंसते हुए रानी से कहते हैं- देखो 9 महीने में नहीं आएगा मेरा बच्चा. इसपर रानी भी हंसते हुए कहती हैं तो कितने महीने में आएगा? रानी की इस बात पर सलमान कहते हैं थोड़ा सा और पकेगा मेरा बच्चा. सलमान की इस बात पर रानी हंसते हुए कहती हैं तो 18 महीने में आएगा और इसके बाद दोनों ही जोर-जोर से हंसने लगते हैं.



बाद में रानी कहती हैं जो भी है लेकिन आने तो वाला है सलमान का बच्चा. अब सलमान खान कब शादी करेंगे और कब उनका बच्चा होगा इसका इंतजार तो फैंस को हमेशा से है.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.