मुंबई : वीकेंड का वार एपिसोड इस हफ्ते काफी धमाकेदार रहा. सलमान खान एक और जहां गुस्से में कंटेस्टेंट्स को लताड़ते हुए दिखाई दिए तो वहीं शो में रानी मुखर्जी की एंट्री के बाद माहौल थोड़ा नॉर्मल हुआ. रानी मुखर्जी बिग बॉस में अपनी अपकमिंग फिल्म मर्दानी 2 को प्रमोट करने आईं. इस दौरान रानी संग सलमान की मस्ती दर्शकों को काफी एंटरटेनिंग लगी.
रानी ने शो में आते ही सलमान खान को उनका वादा याद दिलाया, जो सीजन 11 में सलमान ने रानी से किया था. दरअसल, सीजन 11 में जब रानी आई थीं तो उन्होंने कहा था कि उन्हें सलमान खान की शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है बल्कि उन्हें तो सलमान के बच्चे देखने हैं. इसपर सलमान ने भी मजाकिया अंदाज में कहा था कि मुझे भी मेरी शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है.
पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: धर्मेंद्र-शर्मिला के सिल्वर-स्क्रीन सफर पर एक नज़र
सलमान की सीजन 11 की बात को याद दिलाते हुए रानी सलमान से मजाक करते हुए कहती हैं कि अगर आप मेरी बात सुन लेते तो मैं आपके छोटे से बच्चे को अपनी गोद में लेकर मैं शो में आती.
-
#Mardaani2 se #RaniMukerji aayi #WeekendKaVaar ke stage par!
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Dekhiye inka yeh mazedaar game aaj raat 9 baje.
Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/0ibp387R8F
">#Mardaani2 se #RaniMukerji aayi #WeekendKaVaar ke stage par!
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 7, 2019
Dekhiye inka yeh mazedaar game aaj raat 9 baje.
Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/0ibp387R8F#Mardaani2 se #RaniMukerji aayi #WeekendKaVaar ke stage par!
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 7, 2019
Dekhiye inka yeh mazedaar game aaj raat 9 baje.
Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/0ibp387R8F
सलमान हंसते हुए रानी से कहते हैं- देखो 9 महीने में नहीं आएगा मेरा बच्चा. इसपर रानी भी हंसते हुए कहती हैं तो कितने महीने में आएगा? रानी की इस बात पर सलमान कहते हैं थोड़ा सा और पकेगा मेरा बच्चा. सलमान की इस बात पर रानी हंसते हुए कहती हैं तो 18 महीने में आएगा और इसके बाद दोनों ही जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
बाद में रानी कहती हैं जो भी है लेकिन आने तो वाला है सलमान का बच्चा. अब सलमान खान कब शादी करेंगे और कब उनका बच्चा होगा इसका इंतजार तो फैंस को हमेशा से है.