ETV Bharat / sitara

फिर दिखी सलमान की दरियादिली, गोद लिया बाढ़ पीड़ित गांव - सलमान खान की दरियादिली बाढ़ पीड़ित गांव को लिया गोद

सलमान खान ने महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित गांव को गोद लिया है. उन्होंने कोल्हापुर जिले के अंतर्गत आने वाले खिदरापुर में रहने वाले ग्रामीणों के कल्याण की जिम्मेदारी लेने का फैसला किया है.

Salman Khan adopts a village of Kolhapur district
Salman Khan adopts a village of Kolhapur district
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 9:44 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 7:27 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हमेशा ही दूसरों की मदद करने के चलते चर्चाओं में रहते हैं. इस बार भी उनकी दरियादिली देखने मिली. दरअसल, बड़े दिल वाले भाईजान ने महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित गांव को गोद लिया है.

इस गांव का नाम है खिदरापुर और यह महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में स्थित है. इस गांव में 2019 में भीषण बाढ़ आई थी. जिसमें कई लोगों का नुकसान हुआ. बाढ़ प्रभावित इलाके में सलमान खान और ऐलान फाउंडेशन ने मिलकर लोगों को बसाने की जिम्मेदारी ली है. वे लोगों की घर बनाने में मदद करेंगे.

सलमान सोशल मीडिया पर भी बाढ़ पीड़ितों के लिए दुख जता चुके हैं. उन्हें लगता है कि घर बुनियादी जरूरत है और वह लोगों की इसमें मदद करना चाहते हैं. वहीं ऐलान फाउंडेशन के निदेशक रवि कपूर ने कहा कि वह इस नेक काम में सलमान खान का साथ पाकर खुश हैं.

Salman Khan adopts a village of Kolhapur district
PC-social media

बता दें कि सलमान के अलावा, दीपिका पादुकोण ने 2010 में, महाराष्ट्र में अम्बेगांव के नाम से एक गांव को गोद लिया था. गांव को गोद लेना ग्रीनथॉन अभियान का हिस्सा था और क्योंकि अम्बेगांव एक बड़े बिजली संकट का सामना कर रहा था, तो मिस पादुकोण ने ज़रूरतमंदों की मदद करने का फैसला किया.

इसी के साथ शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, शाहिद कपूर और आमिर खान ने भी कल्याण के लिए काम करने और पर्यावरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्रीनथॉन अभियान के तहत 2012 में गांवों को गोद लिया था.

शाहरुख ने जहां 12 गांव गोद लिए, वहीं आमिर ने पांच गांव गोद लिए. ग्रीनथॉन की ब्रांड एंबेसडर प्रियंका ने दो गांव और शाहिद कपूर ने तीन गांव गोद लिए थे.

मुंबई : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हमेशा ही दूसरों की मदद करने के चलते चर्चाओं में रहते हैं. इस बार भी उनकी दरियादिली देखने मिली. दरअसल, बड़े दिल वाले भाईजान ने महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित गांव को गोद लिया है.

इस गांव का नाम है खिदरापुर और यह महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में स्थित है. इस गांव में 2019 में भीषण बाढ़ आई थी. जिसमें कई लोगों का नुकसान हुआ. बाढ़ प्रभावित इलाके में सलमान खान और ऐलान फाउंडेशन ने मिलकर लोगों को बसाने की जिम्मेदारी ली है. वे लोगों की घर बनाने में मदद करेंगे.

सलमान सोशल मीडिया पर भी बाढ़ पीड़ितों के लिए दुख जता चुके हैं. उन्हें लगता है कि घर बुनियादी जरूरत है और वह लोगों की इसमें मदद करना चाहते हैं. वहीं ऐलान फाउंडेशन के निदेशक रवि कपूर ने कहा कि वह इस नेक काम में सलमान खान का साथ पाकर खुश हैं.

Salman Khan adopts a village of Kolhapur district
PC-social media

बता दें कि सलमान के अलावा, दीपिका पादुकोण ने 2010 में, महाराष्ट्र में अम्बेगांव के नाम से एक गांव को गोद लिया था. गांव को गोद लेना ग्रीनथॉन अभियान का हिस्सा था और क्योंकि अम्बेगांव एक बड़े बिजली संकट का सामना कर रहा था, तो मिस पादुकोण ने ज़रूरतमंदों की मदद करने का फैसला किया.

इसी के साथ शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, शाहिद कपूर और आमिर खान ने भी कल्याण के लिए काम करने और पर्यावरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्रीनथॉन अभियान के तहत 2012 में गांवों को गोद लिया था.

शाहरुख ने जहां 12 गांव गोद लिए, वहीं आमिर ने पांच गांव गोद लिए. ग्रीनथॉन की ब्रांड एंबेसडर प्रियंका ने दो गांव और शाहिद कपूर ने तीन गांव गोद लिए थे.

Last Updated : Mar 2, 2020, 7:27 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.