ETV Bharat / sitara

'अंगूर' के रीमेक में शाहरुख संग रोहित शेट्टी की जमेगी जोड़ी?

रोहित शेट्टी ने बताया कि वह गुलजार साहब की सुपरहिट फिल्म 'अंगूर' का रीमेक बनाना चाहते थे. रोहित ने 'अंगूर' बनाने के लिए सभी तरह के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं. उन्होंने शाहरुख को 'अंगूर' के रीमेक के लिए राजी भी कर लिया था, लेकिन...

author img

By

Published : Nov 29, 2019, 10:17 AM IST

remake of classic angoor on cards with shah rukh khan for rohit shetty director reveals at iffi
remake of classic angoor on cards with shah rukh khan for rohit shetty director reveals at iffi

पणजी: रोहित शेट्टी गोवा के पणजी में भारत के 50वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पहुंचे. वैसे तो रोहित की तबियत ठीक नहीं थी, लेकिन अपने कमिटमेंट को पूरा करने के लिए उन्होंने इफ्फी 2019 में मास्टर क्लास ली और बाद में फिल्म फेस्टिवल के क्लोजिंग सेरमनी में हिस्सा लिया. मास्टर क्लास के दौरान रोहित ने अपने फिल्मी सफर को लेकर कई दिलचस्प किस्से साझा किए.

रोहित बताते हैं, 'साल 2008 में मैंने गुलजार साहब की फिल्म अंगूर के रीमेक की तैयारी की थी. मैंने कुछ यंग ऐक्टर्स को ध्यान में रखकर अंगूर की लिख ली थी. उसी समय मेरे पास शाहरुख आए और उन्होंने मेरे साथ फिल्म करने की बात की. मैंने शाहरुख को अंगूर की स्क्रिप्ट दिखाई तो वह फिल्म करने के लिए तैयार भी हो गए क्योंकि अंगूर शाहरुख की मां की पसंददीदा फिल्मों में से एक रही है.'

रोहित आगे बताते हैं, 'कुछ दिनों बाद मेरे पास चेन्नई एक्सप्रेस की कहानी आई, मुझे चेन्नई एक्सप्रेस की स्क्रिप्ट इतनी ज्यादा पसंद आई कि मैंने अंगूर को ड्राप करने के मन बना लिया. शाहरुख के पास गया कि अब मैं उन्हें इस फिल्म की कहानी सुनाऊंगा, मुझे लग रहा था कि शाहरुख मुझे इस फिल्म के लिए इनकार कर देंगे, क्योंकि वह अंगूर के लिए राजी हुए थे.'

पढ़ें- 'SRK, अजय देवगन का वर्क पैटर्न एक जैसा हैः' रोहित शेट्टी

'जब मैंने चेन्नई एक्सप्रेस की कहानी शाहरुख को सुनाई तो वह तुरंत मान गए और उसी समय अंगूर का काम रुक गया और अब तक रुका हुआ है. मैं अंगूर का रीमेक जरूर बनाऊंगा, लेकिन अभी नहीं, बल्कि आराम से, जब बनाऊंगा तब मैं अनाउंसमेंट भी करूंगा. अगर अभी कह दूंगा तो प्रेस वाले लिख देंगे कि रोहित की नेक्स्ट फिल्म अंगूर होगी.'

रोहित शेट्टी इन दिनों अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग कर रहे हैं. 'सूर्यवंशी' अगले साल 27 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

पणजी: रोहित शेट्टी गोवा के पणजी में भारत के 50वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पहुंचे. वैसे तो रोहित की तबियत ठीक नहीं थी, लेकिन अपने कमिटमेंट को पूरा करने के लिए उन्होंने इफ्फी 2019 में मास्टर क्लास ली और बाद में फिल्म फेस्टिवल के क्लोजिंग सेरमनी में हिस्सा लिया. मास्टर क्लास के दौरान रोहित ने अपने फिल्मी सफर को लेकर कई दिलचस्प किस्से साझा किए.

रोहित बताते हैं, 'साल 2008 में मैंने गुलजार साहब की फिल्म अंगूर के रीमेक की तैयारी की थी. मैंने कुछ यंग ऐक्टर्स को ध्यान में रखकर अंगूर की लिख ली थी. उसी समय मेरे पास शाहरुख आए और उन्होंने मेरे साथ फिल्म करने की बात की. मैंने शाहरुख को अंगूर की स्क्रिप्ट दिखाई तो वह फिल्म करने के लिए तैयार भी हो गए क्योंकि अंगूर शाहरुख की मां की पसंददीदा फिल्मों में से एक रही है.'

रोहित आगे बताते हैं, 'कुछ दिनों बाद मेरे पास चेन्नई एक्सप्रेस की कहानी आई, मुझे चेन्नई एक्सप्रेस की स्क्रिप्ट इतनी ज्यादा पसंद आई कि मैंने अंगूर को ड्राप करने के मन बना लिया. शाहरुख के पास गया कि अब मैं उन्हें इस फिल्म की कहानी सुनाऊंगा, मुझे लग रहा था कि शाहरुख मुझे इस फिल्म के लिए इनकार कर देंगे, क्योंकि वह अंगूर के लिए राजी हुए थे.'

पढ़ें- 'SRK, अजय देवगन का वर्क पैटर्न एक जैसा हैः' रोहित शेट्टी

'जब मैंने चेन्नई एक्सप्रेस की कहानी शाहरुख को सुनाई तो वह तुरंत मान गए और उसी समय अंगूर का काम रुक गया और अब तक रुका हुआ है. मैं अंगूर का रीमेक जरूर बनाऊंगा, लेकिन अभी नहीं, बल्कि आराम से, जब बनाऊंगा तब मैं अनाउंसमेंट भी करूंगा. अगर अभी कह दूंगा तो प्रेस वाले लिख देंगे कि रोहित की नेक्स्ट फिल्म अंगूर होगी.'

रोहित शेट्टी इन दिनों अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग कर रहे हैं. 'सूर्यवंशी' अगले साल 27 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Intro:Body:

पणजी: रोहित शेट्टी गोवा के पणजी में भारत के 50वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पहुंचे. वैसे तो रोहित की तबियत ठीक नहीं थी, लेकिन अपने कमिटमेंट को पूरा करने के लिए उन्होंने इफ्फी 2019 में मास्टर क्लास ली और बाद में फिल्म फेस्टिवल के क्लोजिंग सेरमनी में हिस्सा लिया. मास्टर क्लास के दौरान रोहित ने अपने फिल्मी सफर को लेकर कई दिलचस्प किस्से साझा किए.



रोहित बताते हैं, 'साल 2008 में मैंने गुलजार साहब की फिल्म अंगूर के रीमेक की तैयारी की थी. मैंने कुछ यंग ऐक्टर्स को ध्यान में रखकर अंगूर की लिख ली थी. उसी समय मेरे पास शाहरुख आए और उन्होंने मेरे साथ फिल्म करने की बात की. मैंने शाहरुख को अंगूर की स्क्रिप्ट दिखाई तो वह फिल्म करने के लिए तैयार भी हो गए क्योंकि अंगूर शाहरुख की मां की पसंददीदा फिल्मों में से एक रही है.'



रोहित आगे बताते हैं, 'कुछ दिनों बाद मेरे पास चेन्नई एक्सप्रेस की कहानी आई, मुझे चेन्नई एक्सप्रेस की स्क्रिप्ट इतनी ज्यादा पसंद आई कि मैंने अंगूर को ड्राप करने के मन बना लिया. शाहरुख के पास गया कि अब मैं उन्हें इस फिल्म की कहानी सुनाऊंगा, मुझे लग रहा था कि शाहरुख मुझे इस फिल्म के लिए इनकार कर देंगे, क्योंकि वह अंगूर के लिए राजी हुए थे.'





पढ़ें- 'SRK, अजय देवगन का वर्क पैटर्न एक जैसा हैः' रोहित शेट्टी





'जब मैंने चेन्नई एक्सप्रेस की कहानी शाहरुख को सुनाई तो वह तुरंत मान गए और उसी समय अंगूर का काम रुक गया और अब तक रुका हुआ है. मैं अंगूर का रीमेक जरूर बनाऊंगा, लेकिन अभी नहीं, बल्कि आराम से, जब बनाऊंगा तब मैं अनाउंसमेंट भी करूंगा. अगर अभी कह दूंगा तो प्रेस वाले लिख देंगे कि रोहित की नेक्स्ट फिल्म अंगूर होगी.'



रोहित शेट्टी इन दिनों अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग कर रहे हैं. 'सूर्यवंशी' अगले साल 27 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.