ETV Bharat / sitara

कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं रश्मि देसाई, साझा कीं बातें

author img

By

Published : Mar 4, 2020, 11:58 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 12:34 PM IST

'बिग बॉस 13' शो के फिनाले में टॉप 4 कंटेस्टेंट में जगह बनाने वाली रश्मि देसाई ने अपना कास्टिंग काउच अनुभव साझा किया है. 16 साल की उम्र में एक आदमी ने उन्हें बेहोश कर उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी.

rashami desai, rashami desai news, rashami desai updates, rashami desai open up about her struggles, rashami desai on casting couch open up about her struggles, रश्मि देसाई, रश्मि देसाई ने कास्टिंग काउच का किया खुलासा
रश्मि देसाई कास्टिंग काउच का हो चुकीं हैं शिकार, साझा की कुछ अनसुनी बातें

मुंबई : छोटे पर्दे का एक बड़ा चेहरा रश्मि देसाई, जिन्होंने टेलीविजन की दुनिया में खूब नाम कमाया. साथ ही तरह तरह के कैरेक्टर को प्ले कर सभी के दिलों में राज किया.

बीते दिनों रश्मि 'बिग बॉस 13' में बतौर कंटेस्टेंट भी सबको एंटरटेन कर रही थीं. 'बिग बॉस 13' शो के फिनाले में टॉप 4 कंटेस्टेंट में जगह बनाने वाली रश्मि देसाई ने अपना कास्टिंग काउच अनुभव साझा किया है.

उनका कहना है कि वह तब महज 16 साल की थीं, जब एक आदमी ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी. रश्मि के मुताबिक, वह उस वक्त एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं.

एक लीडिंग पोर्टल से बातचीत में रश्मि ने कहा, 'आज भी याद है, जब मुझे कहा गया था कि अगर तुम कास्टिंग काउच से नहीं गुजरोगी तो तुम्हे काम नहीं मिलेगा. उस आदमी का नाम सूरज था और मैं नहीं जानती कि वह अब कहां है? जब हम पहली बार मिले तो उसने मुझसे मेरा स्टेटिस्टिक्स पूछा. मैं तब इसका मतलब नहीं जानती थी. मैंने उससे कहा कि मुझे नहीं पता तो वह समझ गया कि मैं इन सब चीजों के बारे में बिल्कुल अनजान हूं. वह पहला इंसान था, जिसने किसी न किसी तरह मेरा फायदा उठाने और मुझे मोलेस्ट करने का प्रयास किया.'

रश्मि की मानें तो उस आदमी ने उन्हें एक ऑडिशन के लिए भी बुलाया था और शराब पिलाकर उन्हें मोलेस्ट करने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया, 'एक दिन उसने मुझे एक ऑडिशन के लिए बुलाया. मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड थी. मैं पहुंच गई, लेकिन वहां उसके अलावा कोई नहीं था. वहां कोई कैमरा भी नहीं था. उसने मेरी ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर मुझे बेहोश करने की पूरी कोशिश की. मैं कहती रही कि मैं यह सब नहीं करना चाहती. लेकिन वह मेरे दिमाग को कंट्रोल में करना चाहता था. करीब ढाई घंटे बाद मैं किसी तरह वहां से निकली और घर आकर मां को सबकुछ बता दिया.'

पढ़ें : कियारा की हमशक्ल ने टिक टॉक पर मचाया धमाल, वीडियो वायरल

एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्होंने अपनी मां को कहा कि वह इस इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहतीं. तब उन्होंने उस आदमी को फोन किया और एक रेस्त्रां में मिलने के लिए बुलाया. अगले दिन जब वह मिलने आया तो मां ने उसे जोरदार थप्पड़ मारा.

रश्मि कहती हैं, 'मां ने उससे कहा कि अगर तुमने फिर मेरी बेटी के साथ फिर ऐसी हरकत की तो याद रखना यह तो बस शुरुआत है. अगली बार मैं तुम्हे ठीक कर दूंगी.'

इसके अलावा भी अभिनेत्री ने अपने लाइफ के स्ट्रगल के बारे में बताया.

मुंबई : छोटे पर्दे का एक बड़ा चेहरा रश्मि देसाई, जिन्होंने टेलीविजन की दुनिया में खूब नाम कमाया. साथ ही तरह तरह के कैरेक्टर को प्ले कर सभी के दिलों में राज किया.

बीते दिनों रश्मि 'बिग बॉस 13' में बतौर कंटेस्टेंट भी सबको एंटरटेन कर रही थीं. 'बिग बॉस 13' शो के फिनाले में टॉप 4 कंटेस्टेंट में जगह बनाने वाली रश्मि देसाई ने अपना कास्टिंग काउच अनुभव साझा किया है.

उनका कहना है कि वह तब महज 16 साल की थीं, जब एक आदमी ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी. रश्मि के मुताबिक, वह उस वक्त एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं.

एक लीडिंग पोर्टल से बातचीत में रश्मि ने कहा, 'आज भी याद है, जब मुझे कहा गया था कि अगर तुम कास्टिंग काउच से नहीं गुजरोगी तो तुम्हे काम नहीं मिलेगा. उस आदमी का नाम सूरज था और मैं नहीं जानती कि वह अब कहां है? जब हम पहली बार मिले तो उसने मुझसे मेरा स्टेटिस्टिक्स पूछा. मैं तब इसका मतलब नहीं जानती थी. मैंने उससे कहा कि मुझे नहीं पता तो वह समझ गया कि मैं इन सब चीजों के बारे में बिल्कुल अनजान हूं. वह पहला इंसान था, जिसने किसी न किसी तरह मेरा फायदा उठाने और मुझे मोलेस्ट करने का प्रयास किया.'

रश्मि की मानें तो उस आदमी ने उन्हें एक ऑडिशन के लिए भी बुलाया था और शराब पिलाकर उन्हें मोलेस्ट करने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया, 'एक दिन उसने मुझे एक ऑडिशन के लिए बुलाया. मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड थी. मैं पहुंच गई, लेकिन वहां उसके अलावा कोई नहीं था. वहां कोई कैमरा भी नहीं था. उसने मेरी ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर मुझे बेहोश करने की पूरी कोशिश की. मैं कहती रही कि मैं यह सब नहीं करना चाहती. लेकिन वह मेरे दिमाग को कंट्रोल में करना चाहता था. करीब ढाई घंटे बाद मैं किसी तरह वहां से निकली और घर आकर मां को सबकुछ बता दिया.'

पढ़ें : कियारा की हमशक्ल ने टिक टॉक पर मचाया धमाल, वीडियो वायरल

एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्होंने अपनी मां को कहा कि वह इस इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहतीं. तब उन्होंने उस आदमी को फोन किया और एक रेस्त्रां में मिलने के लिए बुलाया. अगले दिन जब वह मिलने आया तो मां ने उसे जोरदार थप्पड़ मारा.

रश्मि कहती हैं, 'मां ने उससे कहा कि अगर तुमने फिर मेरी बेटी के साथ फिर ऐसी हरकत की तो याद रखना यह तो बस शुरुआत है. अगली बार मैं तुम्हे ठीक कर दूंगी.'

इसके अलावा भी अभिनेत्री ने अपने लाइफ के स्ट्रगल के बारे में बताया.

Last Updated : Mar 4, 2020, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.