मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' की डबिंग शुरू कर दी है.
हाल ही में उन्हें यशराज फिल्म्स स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया था.
बता दें, इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने इस साल की शुरुआत में पूरी कर ली थी.
सूत्रों के अनुसार रणवीर ने फिल्म की डबिंग करना शुरू कर दिया है. एक्टर का वर्क शेड्यूल पहले की तरह सामान्य हो गया है.
वहीं बात करें फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' की तो इसे सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाएगा. मेकर्स ने बताया कि सिनेमाघरों के खुलने से पहले वह इस फिल्म को रिलीज के लिए तैयार रखना चाहते हैं. हालांकि अभी तक रिलीज डेट फाइनल नहीं की गई है.
फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले मनीष शर्मा ने किया है. यह फिल्म एक गुजराती लड़के की कहानी है जो समाज में लैंगिक समानता की बात पर विश्वास करता है. दिव्यांग ठक्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा शालिनी पांडे, बोमन ईरानी, रत्ना पाठक और दीक्षा जोशी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
फिल्म की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू की गई थी और इस साल फरवरी में इसे खत्म भी कर दिया गया. पहले यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना काल में यह संभव न हो सका.
पढ़ें : नवाजुद्दीन की फिल्म 'सीरियस मैन' का मजेदार ट्रेलर रिलीज
बात करें रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की तो इस फिल्म के अलावा वह कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' में नजर आएंगे. यह फिल्म भा रिलीज के लिए सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार कर रही है. इसके अलावा अभिनेता फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे, जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन और कैटरीना कैफ भी अहम भूमिका में हैं.