कोलकाता: भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाले ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन प्रतिष्ठित ईडन गार्डन स्टेडियम में बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी मौजूद रहेंगी. रानी यहां अपनी आगामी फिल्म 'मर्दानी 2' का प्रचार करते हुए दिखेंगी.
रानी ने कहा, "पहली बार मैं ईडन गार्डंस पर कोई मैच को देखने जा रही हूं. मैंने हमेशा से अपने माता-पिता को यह कहते सुना है कि ईडन गार्डन पर माहौल बहुत ही रोमांचक होता है. मेरे लिए इस क्रिकेट मैच को लाइव देखना एक बेहतरीन अनुभव होगा. मैं उम्मीद कर रही हूं कि एक पूरा दिन वहां बिताकर इसको यादगार बना सकूं."
रानी ने आगे कहा, "मेरे लिए एक और खुशी की बात यह है कि मैं वहां उपस्थित लोगों और लाखों दर्शकों जो टीवी के माध्यम से इस मैच को देख रहे होंगे, उन तक 'मर्दानी 2' का संदेश प्रस्तुत करने जा रही हूं."
यह फिल्म भारत में दुष्कर्म जैसी घृणित सामाजिक अपराध पर रोशनी डालती है, जिसे ज्यादातर कम उम्र के युवकों द्वारा अंजाम दिया जाता है.
Read More:'मर्दानी 2' विवाद पर बोले निर्देशक, फिल्म में कोटा का इस्तेमाल महज एक सेटिंग के तौर पर
फिल्म में रानी एक निर्भीक और प्रतिबद्ध पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय के अपने किरदार को दोहरा रही हैं, जिसमें रानी एक कम उम्र के, लेकिन कुख्यात अपराधी का डटकर सामना करती हैं.
आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित 'मर्दानी 2' 13 दिसंबर को रिलीज होगी.