ETV Bharat / sitara

राजकुमार राव ने इस अंदाज में दिया पीएम का साथ, सभी कर रहे हैं तारीफ - राजकुमार राव

कोरोना वायरस से परेशान लोगों के लिए राजकुमार राव ने भी पीएम राहत कोष, महाराष्ट्र सीएम राहत कोष और जोमैटो फीडिंग इंडिया के लिए पैसे डोनेट किए हैं. लेकिन उन्होंने यह किसी को नहीं बताया कि उन्होंने कितने पैसे दिए हैं.

ETVbharat
राजकुमार राव ने इस अंदाज में दिया पीएम का साथ, सभी कर रहे हैं तारीफ
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 8:10 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में तबाही मची हुई है. जिसमें कुछ मदद मिल जाए उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील के बाद बॉलीवुड के कलाकारों ने पीएम राहत कोष के लिए पैसा देना शुरू किया है. अक्षय कुमार न जहां पीएम राहत कोष में 25 करोड़ रुपये दिए हैं, वहीं अन्य कई कलाकारों ने भी पैसे डोनेट किए हैं.

लेकिन बॉलीवुड के शानदार एक्टरों में से एक राजकुमार राव ने इस अंदाज में पीएम राहत कोष, महाराष्ट्र सीएम राहत कोष और जोमैटो फीडिंग इंडिया के लिए पैसे डोनेट किए हैं. लेकिन खास बात यह है कि राजकुमार ने इस बात की जानकारी किसी को नहीं लगने दी है कि उन्होंने कितने पैसे डोनेट किए हैं.

राजकुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'यह समय एक जुट आने का है और कोरोना वायरस के खिलाफ प्रशासन की लड़ाई में उसकी मदद करने का है. मैंने अपनी भूमिका अदा कर दी है, मैंने पीएम राहत कोष, सीएम राहत कोष और जोमैटो फीडिंग इंडिया मुहिम में पैसा दान दिया है, ताकि जरूरतमंद परिवारों का पेट भरा जा सके. जैसे भी हो सके मदद करें. हमारे देश को हमारी जरूरत है.'

  • It’s time to stand together & to help our administration in this fight against Coronavirus. I’ve done my bit..Donated to #PMReliefFund #CMReliefFund and to #ZomatoFeedingIndia to help feed families in need. Please support in whatever way you can. Our Nation Needs Us. Jai Hind🇮🇳❤️

    — Rajkummar Rao (@RajkummarRao) March 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- लॉकडाउन डायरी : श्रुति हासन और सोहा अली खान ने बताया कुछ खास करने का तरीका

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर एक हजार के करीब पहुंच गई है. अब तक देशभर में कोरोना के कुल 979 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से अब तक 25 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

मुंबई : कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में तबाही मची हुई है. जिसमें कुछ मदद मिल जाए उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील के बाद बॉलीवुड के कलाकारों ने पीएम राहत कोष के लिए पैसा देना शुरू किया है. अक्षय कुमार न जहां पीएम राहत कोष में 25 करोड़ रुपये दिए हैं, वहीं अन्य कई कलाकारों ने भी पैसे डोनेट किए हैं.

लेकिन बॉलीवुड के शानदार एक्टरों में से एक राजकुमार राव ने इस अंदाज में पीएम राहत कोष, महाराष्ट्र सीएम राहत कोष और जोमैटो फीडिंग इंडिया के लिए पैसे डोनेट किए हैं. लेकिन खास बात यह है कि राजकुमार ने इस बात की जानकारी किसी को नहीं लगने दी है कि उन्होंने कितने पैसे डोनेट किए हैं.

राजकुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'यह समय एक जुट आने का है और कोरोना वायरस के खिलाफ प्रशासन की लड़ाई में उसकी मदद करने का है. मैंने अपनी भूमिका अदा कर दी है, मैंने पीएम राहत कोष, सीएम राहत कोष और जोमैटो फीडिंग इंडिया मुहिम में पैसा दान दिया है, ताकि जरूरतमंद परिवारों का पेट भरा जा सके. जैसे भी हो सके मदद करें. हमारे देश को हमारी जरूरत है.'

  • It’s time to stand together & to help our administration in this fight against Coronavirus. I’ve done my bit..Donated to #PMReliefFund #CMReliefFund and to #ZomatoFeedingIndia to help feed families in need. Please support in whatever way you can. Our Nation Needs Us. Jai Hind🇮🇳❤️

    — Rajkummar Rao (@RajkummarRao) March 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- लॉकडाउन डायरी : श्रुति हासन और सोहा अली खान ने बताया कुछ खास करने का तरीका

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर एक हजार के करीब पहुंच गई है. अब तक देशभर में कोरोना के कुल 979 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से अब तक 25 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.