मुंबई : रैपर-सिंगर और डांसर रफ्तार ने अपने शो की शुरूआत नागरिकता संशोधित एक्ट (सीएए) की कड़ी शब्दों में आलोचना करते हुए की. उन्होंने कहा, 'कोई भी देश को छोड़कर नहीं जाएगा'!
देश भर में चल रहे एंटी-सीएए प्रोटेस्ट के बीच, रफ्तार ने शनिवार को अपने कॉन्सर्ट की शुरूआत में स्टेज पर कहा, 'जब मैं स्टेज पर पर्फोर्म करने आता हूं तो तुम मुझसे मेरा धर्म नहीं पूछ सकते और आज मुझे इस देश में रहने के लिए अपना धर्म बताना पड़ेगा. हर कोई मेरे भाई-बहन जैसा है और मैं उनके साथ खड़ा हूं. कोई भी देश को छोड़कर नहीं जाएगा. ये देश किसी के बाप का नहीं है. हम एक हैं और यहां एन्जॉय करने के लिए आए हैं, तो पार्टी शुरू करते हैं.'
पढ़ें- 'दबंग 3': दूसरे दिन हुआ फिल्म का रन-टाइम कम
जैसे ही स्टार ने अपने सॉन्ग 'दिल्ली वाली बातचीत' पर परफॉर्म करना शुरू किया, ऑडियंस उनके रैप के बोलों को गाते हुए झूमने लगी. रैपर का शो बॉलीवुड म्यूजिक प्रोजेक्ट का हिस्सा था.
रैपर के अलावा अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी सीएए को खारिज करते हुए कहा कि इस समय फिल्म की सक्सेस से ज्यादा जरूरी यह मुद्दा है.
सुपरस्टार सलमान स्टारर फिल्म 'दबंग 3' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरूआत करते हुए अपने ओपनिंग डे पर 24.5 करोड़ की कमाई की थी.इनपुट्स- आईएएनएस